Sunday, January 24, 2016

त्याग का संदेश ..(The message of sacrifice. ..)


Image result for mahatma gandhi

महात्मा गांधी उन दिनों दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात केलन बैक नाम के एक गोरे से हुई। केलन गांधीजी से बेहद प्रभावित हुए और हमेशा के लिए उनके अनुयायी बन गए। वह धनवान थे और अकेले ही रहते थे। पहली बार जब गांधीजी जेल गए तो उनकी अनुपस्थिति में उन्होंने गांधीजी के आंदोलन को संभाला और उनकी रिहाई के लिए अभियान छेड़ दिया। हफ्ते भर बाद गांधीजी की रिहाई का आदेश हो गया। यह सुन कर केलन बैक को बड़ी खुशी हुई। गांधीजी की रिहाई के दिन वह सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस खरीद कर जेल के बाहर खड़े हो गए। गांधीजी यह देखकर अचंभे में पड़ गए। उन्होंने पूछा,‘यह गाड़ी किसके लिए है?’ केलन ने कहा, इसमें बैठाकर आपको घर ले जाऊंगा।’ गांधीजी ने कहा,‘केलन, तुम गाड़ी से चलो। मैं पीछे-पीछे आता हूं।’ इतना कह कर वह आगे बढ़ गए। केलन बैक गांधीजी का आशय समझ गए। उन्होंने गांधीजी को रोकते हुए कहा, ‘आप थोड़ी देर इंतजार कीजिए। मैं अभी आता हूं। फिर दोनों साथ-साथ चलेंगे।’ यह कह कर केलन बैक कार के सेकंड हैंड मार्केट पहुंचे। उन्होंने पंद्रह हजार रुपये का नुकसान सह कर उस शानदार गाड़ी को उसी समय बेच डाला। इस बीच गांधीजी जेल के सामने उनकी प्रतीक्षा करते बैठे रहे। गाड़ी बेच कर पैदल ही लौटने पर केलन ने कहा,‘अब तो ठीक है न गांधीजी।’ गांधीजी ने मुस्कराकर कहा,‘हां, अब बिल्कुल ठीक है। यह मत भूलो कि हम गरीब देश के गरीब इंसान हैं। हमारी लड़ाई गरीबों के लिए है। उनके लिए ही हमें जेल जाना पड़ा। यहां हमें कुली बैरिस्टर कहा जाता है। हमें यह शोभा नहीं देता कि हम इतनी महंगी गाड़ी की सवारी करें।' इसके बाद दोनों मित्र पैदल चल कर एक घंटे में आवास पर पहुंचे। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Mahatma Gandhi fought against apartheid in South Africa in those days were. He met Kellan back the name of a white rose. Kellan and always been impressed by Gandhi became his followers. He was wealthy and lived alone. Gandhi went to prison for the first time in his absence, he took Gandhiji's movement and launched a campaign for their release. A week later, Gandhi's release was ordered. Kellan was delighted to hear back. Gandhi's release day purchase the most expensive Rolls Royce car stood outside the prison. Gandhi saw it, fell aback. He asked, "Who is this car?" Kellan said, the theater will bring you home. "Gandhi said, 'Kellan, you come by car. I come behind. "So saying, he went further. Kellan back Gandhiji understood the intent. Preventing Gandhi said, "Wait a while. I come now. Then run together. "Having said this, the second-hand car market rose Kellan back. They make a loss of fifteen thousand great car that sold at the same time. He sat waiting in front of the Gandhi prison. Selling car on foot returning Kellan said, "Right now, Gandhi." Gandhi said with a smile, "Yes, absolutely right. Do not forget that we are a poor country's poor human. Our fight is for the poor. For them we had to go to jail. Barrister porter called us here. It does not suit us that we do so expensive train ride. " The two friends arrived at the house on foot in an hour.)
Jai Guruji.

No comments: