महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टाइन ईश्वर के बारे में कहते हैं, ‘वह एक्सपेंडिंग युनिवर्स है।’ अर्थात फैलता हुआ विश्व ही ईश्वर है। लेकिन दूसरी ओर मनुष्यों का जो ईश्वर है, वह तो मूर्तियों में और मंदिरों में बंद है। उसे तस्वीरों में जड़ दिया गया है और वह बच्चों के खिलौनों से अधिक नहीं है। पुजारी और तथाकथित भक्त भगवान को खिलाते हैं, श्रृंगार करते हैं, सुलाते हैं, पंखा झलते हैं, भगवान का विवाह करते हैं और उनका जन्मोत्सव मनाते हैं।
असल में अपना ईश्वर हमने अपने ही हाथों से बनाया है। इसलिए हम उसके साथ चाहे जो खिलवाड़ कर लें, वह हमारे स्वार्थों को सहारा देता है। वह हमारे लोभ और द्वेष का पोषण करता है। एक दार्शनिक ने कहा है कि हमारा ईश्वर मर गया है, तभी तो इतना दुराचार, अत्याचार और दुष्कर्म संसार में हो रहे हैं। इसलिए आज आदमी के हालात देख कर लगता नहीं कि ईश्वर कहीं जीवित होगा? ईश्वर शब्द का अर्थ है ऐसी शक्ति जो सर्वशक्तिमान है, भारतीय ऋषि जिसे ‘ब्रह्म’ कहते हैं। और वह ईश्वर न जनमता है, न मरता है। वह मन-बुद्धि से परे का विषय है।
विडंबना यह है कि जो शक्ति, जो ईश्वर मन-बुद्धि से परे है, उसी को हम बुद्धिवादी जन मन-बुद्धि से पकड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि अशरीर होने के कारण लोगों ने ईश्वर की मूर्तियां बना दीं। अंधविश्वास और आडंबर के सहारे हम भ्रमजाल में जकड़ गए।
धर्म के ठेकेदारों ने धर्म के नाम पर ईश्वर को प्रॉडक्ट व मिथक के रूप में प्रस्तुत करके लोगों को गुमराह किया है। फिल्मों में जब नायक या नायिका पर दुख या संकट का पहाड़ टूट पड़ता है, तब उसे ईश्वर की पूजा करते दिखाते हैं। सुख होता है तो ईश्वर का नामो-निशान नहीं होता। तात्पर्य यह है कि क्या ईश्वर मात्र दुखों के समय ही याद किया जाना चाहिए? भक्ति भाव के नाम पर सिर्फ दिखावा व आडम्बर होता है। असली ईश्वर अशरीर होते हुए भी हमारे संग सदा मौजूद रहता है, लेकिन उसकी पहचान न होने के कारण हमने ‘मैनेजिबल’ ईश्वर बना लिया।
ईश्वर के प्रति प्रेम भी है और भय भी है। इस प्रकार हमारा ईश्वर दोमुंहा हुआ, क्योंकि जहां प्रेम है वहां भय नहीं होता। ऐसा स्वयंभू ईश्वर जो हमारे ही हृदय में विराजमान है, उस तक हम पहुंच नहीं पाए।
धर्म के पुजारी कहते हैं, ईश्वर से डरो। लेकिन ईश्वर तो प्रेम का प्रतीक है। आनंद देनेवाला है, उससे डरने का कोई प्रयोजन ही नहीं है। ईश्वर चैतन्य सत्ता है जो अनुभवगम्य है। भगवान श्रीकृष्ण गीता में कह रहे हैं कि इस संपूर्ण सृष्टि में मैं ही हूं। ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां मैं नहीं हूं। ऐसे ईश्वर को जानने पर ही हम ईश्वर के नाम पर हो रहे पाखंड व अंधविश्वास से बच सकते हैं।
जय गुरूजी.
In English:
(The great scientist Albert Einstein says about God, "the universe is expanding." That expands the world is God. But on the other hand, humans have a God, he is off the statues and temples. He has been a bone of photographs and children's toys is not over. The priest and the so-called devotee feed, do make up, put to sleep, the Fans brave God, marriage and celebrate his birthday.
In fact, my God, we have created with their own hands. So we're messing with her offering, she gives support our interests. He sustains our greed and malice. A philosopher has said that our God is dead, why so much mistreatment, torture and rape are in the world. So today man does not seem to see the things that God would ever survive? God's word is a power which almighty, the Indian sage Brahman says. And God is not born, nor dies. Beyond that is the subject of mind-intellect.
Ironically, the strength, the wisdom of God is beyond the mind, the rational people we want to catch the mind-intellect. That without body the people of God had made sculptures. Superstition and hypocrisy support we were caught in paradox.
The contractors of religion in the name of religion by presenting God as the product and the myth has misled people. In the movies when the hero or heroine falls down a mountain on the suffering or distress, then show him the worship of God. So God does not delight gone. This means that only God should be remembered as a time of suffering? To name just a sham and hypocrisy that devotion. Notwithstanding without body real God exists eternally with us, but because we have not identified "according to the mind' God has made.
For God is love and fear. Our God is the two-faced, because where there is no fear in love. This self-proclaimed God is enthroned in our heart, that we could not reach.
The priest says religion, fear of God. But God is a symbol of love. Is delightful, is not afraid of him any purpose. God consciousness is power, which is realizable. Lord Krishna in the *Gita are saying that I am in the entire universe. There is no such place, where I am not. God knew that we are in God's name can avoid hypocrisy and superstition.)
Jai Guruji.
-----------------------------------------
*Gita - Hindu Religious texts
No comments:
Post a Comment