Sunday, January 10, 2016

सुख से प्यार और दुख से घृणा हमारी समस्याओं का कारण है. ..(Love and hate are suffering Cause of our problems. ..)


Image result for BEAUTIFUL FLOWER

भगवान महावीर ध्यानस्थ थे। एक गोपाल आया और उनसे बोला, ‘रे श्रमण! जरा देखते रहना, मेरे बैल यहां चर रहे हैं। मैं अभी लौटकर आया।’ महावीर समाधि में थे। न उन्होंने गोपाल की बात सुनी और न ही बैलों की चोरी होते या उन्हें रस्सा तोड़कर कहीं जाते हुए देखा। गोपाल आया तो उसे वहां अपने बैल नहीं दिखे। उसने पूछा, ‘मेरे बैल कहां हैं?’

महावीर ध्यानस्थ ही रहे। उत्तर न पाकर बैलों के स्वामी ने कोप में भरकर कहा, ‘धूर्त, तुमने ही मेरे बैल चुराए हैं। यह सोचकर जैसे ही वह गोपाल रस्सी से महावीर को मारने को हुआ कि उधर देवराज इंद्र स्वर्ग से आ गए। इंद्र ने कहा, ‘सावधान, तुम जिसे चोर समझते हो, वह राजा सिद्धार्थ के वर्चस्वी राजकुमार वर्धमान हैं। इन्होंने श्रमणत्व को धारण किया है और तप तथा कठोर साधना करने के कारण महावीर हैं।’

अनजाने में हो रहे अपराध के लिए गोपाल तो क्षमा मांगकर चला गया, लेकिन इंद्र ने महावीर के पास ही उनकी तप साधना का प्रहरी बन रहने की अनुमति मांगी। महावीर ने सुना तो अवश्य, पर अभी तक वह अपने समाधि भाव में स्थिर थे। समाधि खोलकर बोले, ‘इंद्र! साधकों के इतिहास में यह न कभी हुआ है और न होगा कि मोक्ष या कैवल्य के लिए किसी दूसरे की सहायता ली जाए।’ उन्होंने इंद्र की भावना की सराहना तो की, पर विनीत भाव से सहायता लेने से मना कर दिया। महावीर के सामने दो चरित्र थे - गोपाल और इंद्र। दोनों को समत्व से देखते हुए उन्होंने न गोपाल के प्रति घृणा की और न ही इंद्र के प्रति राग दिखाया। सुख और दुख दोनों में एक समान रहनेवाला और संतुलन स्थापित करने वाला व्यक्ति नई ऊंचाइयां छूता है। हर इंसान सुख चाहता है। दुख कोई नहीं चाहता। वह दुख से डरता है। इसलिए दुख से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के प्रयत्न करता है। सुख और दुख धूप-छाया की तरह सदा इंसान के साथ रहते हैं। जिंदगी में खट्ठे-मीठे पदार्थों के समान दोनों का स्वाद चखना होता है।

सुख-दुख के सहअस्तित्व को आज तक कोई मिटा नहीं सका है। जीवन की प्रतिमा को सुंदर बनाने में सुख और दुख आभूषण के समान हैं। 

मैक्सिम गोर्की ने कहा है कि खुशी जब हाथ में होती है तो छोटी लगती है। उसे एक बार छोड़कर देखो और एक पल में पता लग जाएगा कि यह कितनी बड़ी और खास है। वह इंसानी नजरिये को और स्पष्ट करते हुए कहते हैं कि एक दुखी आदमी दूसरे दुखी आदमी की तलाश में रहता है। उसके बाद ही वह खुश होता है। यही संकीर्ण दृष्टिकोण इंसान को वास्तविक सुख तक नहीं पहुंचने देता। हमें अपने अनंत शक्तिमय और आनंदमय स्वरूप को पहचानना चाहिए तथा आत्मविश्वास और उल्लास की ज्योति प्रज्ज्वलित करनी चाहिए। तभी सुख का साक्षात्कार संभव है।
जय गुरूजी. 

In English.:

(Lord Mahavir was meditative. Gopal came and said to them, "Ray shramana! Just stay tuned, my bulls here are variable. I just came back. "Mahavira was in samadhi. Neither he nor listened to Gopal bulls are stolen or broken towing saw somewhere. Gopal did not see him there, his bull. He asked, "Where are my cattle?"

Mahavir remained meditative. Not finding the answer by filling in anger, said the owner of the oxen, "Artful, you stole my cattle. Gopal rope thinking he had to kill the hero that there Devraj Indra come from heaven. Indra said, 'Be careful, you understand the thief, the king commanding Prince Siddhartha are crescent. He holds Srmntw and tenacity and are hard to practice because of Mahavira. "

Gopal then excuse for crime inadvertently be gone, but his tenacity Indra Maha cultivation to become a watchdog for permission to stay. Mahavira heard indeed, but yet he found his tomb were stable. Tombstone opening said, "Indra! It never happened in the history of seekers and that salvation or Kaivalya if supported by the other. "He praised the spirit of Indra, but politely refused assistance. There were two characters in front of Mahavira - Gopal and Indra. Judging from both the assimilation of hatred towards Gopal He Indra nor shown to the melody. A similar home in both pleasure and pain and balance a person touches new highs. Every human being wants happiness. No one wants suffering. He is afraid of suffering. So to get rid of suffering in such striving. Happiness and sadness with light and shadow are always human. Both in life Ktte-sweet taste of foods is similar.

Co-existence of pleasure and pain until today could not erase. Statue of life to create beautiful jewelery are the same joys and sorrows.

Maxim Gorky said that there is joy in the hand is younger. Leaving her a look and will know in an instant that this is such a big and important. He says that the human point of view and clearly an unhappy man unhappy man in search of other lives. Then he is happy. This narrow approach to man from reaching real peace. We should recognize our infinite Sktimay and delightful nature and should be lit the flame of confidence and joy. Happiness is possible only if the interview.)
Jai Guruji.

No comments: