Tuesday, December 22, 2015

सफलता की कुंजी .. (The key to success ..)


Image result for success mantra

फोर्ड मोटर के मालिक हेनरी फोर्ड दुनिया के चुनिंदा धनी व्यक्तियों में शुमार किए जाते थे। एक बार एक भारतीय उद्योगपति भारत में मोटर कारखाना लगाने से पहले फोर्ड से सलाह करने अमेरिका गए। उन्होंने अमेरिका पहुंच कर हेनरी फोर्ड से मिलने का समय मांगा। फोर्ड ने कहा, ‘दिन में आपके लिए मैं ज्यादा समय नहीं निकाल पाऊंगा, इसलिए आप शाम छह बजे आ जाइए।' वह शाम को उनके घर जा पहुंचे। वहां एक आदमी बर्तन साफ कर रहा था। उन्होंने उससे कहा,‘मुझे हेनरी साहब से मिलना है।’ वह आदमी उन्हें बैठक में बैठाकर अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद उसने उनके सामने आकर कहा, ‘तो आप हैं वह भारतीय उद्योगपति। मुझे हेनरी कहते हैं।’ भारतीय उद्योगपति को असमंजस में देखकर हेनरी ने कहा, ‘लगता है आपको मेरे हेनरी होने पर संदेह हो रहा है।’ भारतीय उद्योगपति ने सकपकाकर कहा, ‘हां सर, अभी आपको एक नौकर का काम करते देखकर आश्चर्य हुआ। इतनी बड़ी कंपनी के मालिक को बर्तन साफ करते हुए देखकर किसी को भी भ्रम हो सकता है।’ हेनरी ने कहा, ‘शुरुआत में मैं एक साधारण इंसान था। अपना काम खुद करता था। अपने हाथ से किए गए कठोर परिश्रम का ही फल है कि आज मैं फोर्ड मोटर का मालिक बना हूं। मैं अपने अतीत को भूल न जाऊं और मुझे लोग बड़ा आदमी न समझने लगें, इसलिए मैं अपने सभी काम खुद करता हूं। अपना काम करने में मुझे किसी तरह की शर्मिंदगी और झिझक महसूस नहीं होती।’ भारतीय उद्योगपति उठकर खड़े हो गए और बोले, 'सर, अब मैं चलता हूं। जिस मकसद से आपके पास आया था, वह एक मिनट में ही पूरा हो गया। मेरी समझ में आ गया कि सफलता की कुंजी दूसरों पर भरोसा करने में नहीं, अपने आप पर भरोसा करने में है।'
जय गुरूजी. 

In English:

(Henry Ford owns Ford Motor were among the world's wealthiest individuals selected. Once an Indian industrialist in India before the Ford Motor plant to advise the US. He reached the US sought the appointment of Henry Ford. Ford said, "I do not have much time during the day you shall remove, so you'd better come at six in the evening." He stormed their house in the evening. A man was cleaning the dishes. He told her, "I meet Sir Henry." The man sitting in the living room and went inside. A little later he came and said to him, "Are you Indian industrialist. Henry called me. "Seeing the confused Indian industrialist Henry said," do you think is going to suspect me Henry. "Surprised Indian industrialist said," Yes, sir, right away you were surprised to see the work of a servant . The owner of such a large company at the dishes, clearing the confusion could be anyone. "Henry said," In the beginning I was an ordinary person. Had their own work. Your hand is the result of the hard work that today I am the owner of Ford Motor. I should not forget the past and I do not understand people seem big man, so I do all my work myself. In my work I do not feel any embarrassment and hesitation. "Indian industrialist and stood up and said, 'Sir, I will leave now. The purpose was to come to you, it was completed in a minute. I understood that the key to success not to rely on others, is to rely on yourself.")
Jai Guruji.

No comments: