Tuesday, December 22, 2015

जिसकी श्रद्धा गुरु में टिक जाती है उस शिष्य को वह पहचान लेते हैं. ..(Is a tick in the master trust He is the disciple recognize. .)


Image result for shiv ji

प्रश्न: क्या अध्यात्म में श्रद्धा आवश्यक है?
उत्तर: अध्यात्म का आधार श्रद्धा है। श्रद्धा ही है जो शिष्य में ज्ञान टिकाती है और अज्ञान से पर्दा उठाती है। जब तक साधक के भीतर श्रद्धा उत्पन्न नहीं होती तब तक साधक ज्ञान में आगे नहीं बढ़ सकता। 

यह श्रद्धा, गुरु और परमात्मा के प्रति होनी बड़ी जरूरी है। जहां से अध्यात्म का ज्ञान मिल रहा हो, उस गुरु के प्रति वृत्ति का ठहर जाना आवश्यक है। 

इसलिए गुरु के प्रति निष्ठा और विश्वास रखना होगा। फिर गुरु के वाक्य साधक के लिए सर्वोपरि हो जाते हैं। जिनको गुरु माना है उनके अलावा मन में अन्य गुरु का भाव नहीं आना चाहिए। इसलिए गुरु बनाने से पहले ही अच्छी प्रकार गुरु की तलाश कर लें, फिर जब गुरु बना लें, अब अपने मन को कहीं और भागने न दें।

जैसे पतिव्रता स्त्री अपने पति के अलावा अन्य किसी पुरुष का भाव भी मन में नहीं लाती, वैसे ही श्रद्धावान शिष्य भी अपने गुरु के अतिरिक्त अन्य किसी गुरु के प्रति अपने मन को नहीं लाता। शास्त्र कहते हैं - ‘श्रद्धावान लभते ज्ञानम’ अर्थात श्रद्धा वाला व्यक्ति ही ज्ञान को प्राप्त करता है। क्योंकि जब साधक गुरु के पास बैठकर ज्ञान सुनता है, तब यदि गुरु के प्रति उस साधक की श्रद्धा नहीं है तो वह गुरु द्वारा बोले शब्दों को उठाएगा, क्योंकि उन शब्दों में छिपा हुआ ज्ञान तो श्रद्धा ही उठाती है। इसलिए अधिकतर लोग शब्दों को उठा लेते हैं, लेकिन ज्ञान छूट जाता है। 

यदि श्रद्धा बलवती है तब गुरु के शब्द भलें याद ना रहें, लेकिन उन शब्दों का अर्थ और उनमें छिपा ज्ञान शिष्य अवश्य उठा लेता है, और कई बार तो शब्दों से परे गुरु का इशारा ही श्रद्धावान शिष्य के लिए काफी होता है। 

इसलिए गुरु के प्रति श्रद्धा को बढ़ाते जाना है। जिस शिष्य की श्रद्धा गुरु में टिक जाती है, उस शिष्य को गुरु पहचान लेते हैं फिर गुरु की उस शिष्य के प्रति विशेष कृपा होने लगती है।

'एक साधे सब सधे, सब साधे सब जाए' अर्थात जीवन में जब एक गुरु के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया है, तब सारा ज्ञान उसी गुरु के माध्यम से अपने जीवन में आने लगता है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जिन्होंने किसी को अपना गुरु बनाया है, उनकी वृत्ति भी हिलती रहती है। 

और वो कभी न कभी किसी अन्य गुरु से मिलकर यह सोचने लगते हैं कि अच्छा होता यदि इनको गुरु बनाया होता या चलो अब गुरु बदल लेता हूँ। 

जैसे एक मंदिर में यदि मुराद पूरी ना हो तो व्यक्ति मंदिर बदल लेता है, भगवान बदल लेता है, ऐसे व्यक्ति गुरु बदल लेता है। ऐसे व्यक्ति कभी भी अध्यात्म की ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाते।
जय गुरूजी. 

In English:

(Q: What is required faith in spirituality?

Answer: Spirituality is the foundation of faith. Reverence in the pupil's knowledge and ignorance Tikati raises the curtain. The seeker does not occur within the faith can not proceed until the seeker of knowledge.

This faith, to God be the master and is very important. Getting the knowledge of spirituality, the master must be able to stand against the instinct.

Allegiance to the master and to trust. Then the master of the sentence seeker are paramount. Is considered the guru of all gurus and also other expressions should not come to mind. Therefore, before making the best of Guru Guru're looking for, then make the master, so do not let your mind escape to somewhere else.

Devoted to her husband as a man other than her husband does not bring to mind a sense, so the devout disciples other than his master a master brings to his mind. Scripture says - 'devout Labhate gnanam' faith that the person who receives knowledge. When the seeker hears the master sat knowledge, then the master of the faith of the believer is not to raise the master speak, because those words hidden knowledge raises reverence. So most people pick up words, but knowledge is free.

If faith is strengthened whether in terms of the masters should not be missed, but the meaning of those words and they must hide student takes knowledge, and sometimes beyond words is enough to master a signal devout disciple.

So to increase devotion to the Guru. The disciple's faith is a tick in the master, the disciple recognize the master of the master to the disciple becomes especially pleased.

"A rolling stone gathers frank and stimulating, all maintained that all 'that life has a master dedication, then the master of all knowledge seems to come through in your life. But that is often someone who has made his master, his instinct is still shaking.

And they do not ever seem to think that it never met another master teacher would have been nice if they changed or master's now take.

As a temple is not fulfilled if the person takes turns temple, God takes to change, to change is the master. Anytime a person not reach the height of spirituality.)
Jai Guruji.

No comments: