Monday, December 21, 2015

प्रकृति से मिली प्रेरणा ..(Inspired by nature ..)


Image result for apj abdul kalam

एपीजे अब्दुल कलाम अपनी किशोरावस्था के दिनों में एक दिन सागर के किनारे बैठे लहरों के उतार-चढ़ाव देख रहे थे। वह सागर की लहरों में खोए हुए थे कि तभी उनके मित्र ने उनसे कहा, ‘दोस्त, सागर में ऐसा क्या है जिसे तुम इतना गौर से देख रहे हो?’ कलाम मुस्कुरा कर बोले, ‘सागर का सौंदर्य और उसमें छिपा संदेश मेरे लिए प्रेरणा का केंद्र है और हमेशा रहेगा।’ यह सुनकर मित्र बोला, ‘अच्छा, फिर तो विस्तार से जरा सागर की उस सुंदरता का बखान करो जो तुम्हारे लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है।’ कलाम बोले, ‘मेरे लिए सागर ही नहीं, संपूर्ण प्रकृति प्रेरणा का स्रोत है। दूर तक सागर की गहरी जल राशि को देखो, इससे उपजी ध्वनि को महसूस करो। सागर की यह ध्वनि मन के तारों को झकझोरती है। मन को एकाग्रता के बिंदु पर पहुंचाती है।’ यह सुन कर मित्र बोला, ‘अब यह भी बताओ कि समुद्र की सतह पर उठती-गिरती लहरें क्या कहती हैं?’ कलाम बोले,‘सागर पर उठती-गिरती अनंत लहरों का अविरल सौंदर्य मन में अनेक भावनाओं का संचार करता है। यही नहीं, तुम समुद्र के ऊपर उड़ते पक्षियों को देखो।’ मित्र आसमान में उड़ते पक्षियों की ओर देखने लगा। तभी कलाम बोले, ‘क्या तुम्हारा मन नहीं करता कि तुम भी इन पक्षियों की भांति उड़ो।’ मित्र बोला,‘तुम तो दार्शनिकों जैसी बातें करते हो। भला आसमान में हम कहीं पक्षियों की तरह उड़ सकते हैं?’ इस पर कलाम मुस्कुरा दिए, ‘पक्षियों की भांति न सही, लेकिन ऐसी कोई वस्तु तो अवश्य बना सकते हैं जो उड़ सके और हमें बादलों के उस पार ले जाए।’ कलाम की बातें सुनकर मित्र स्तब्ध रह गया और बोला, ‘दोस्त, तुम जरूर एक न एक दिन इतिहास रचोगे।’ आगे चलकर मित्र की बात सच साबित हुई और कलाम भारत के मिसाइलमैन के रूप में जाने गए। 
जय गुरूजी.

In English:

(APJ Abdul Kalam in his early teens sitting on the edge of the ocean waves a day fluctuations were looking for. He was lost in the waves of the ocean that when his friend told him, 'Dude, what is it that you so keenly in the ocean looking for?' Kalam smiled and said, "The beauty of the sea and the hidden message to me inspiration is and always will be the center. "Hearing this, a friend said, 'Well, then please describe it in detail just the beauty of the ocean that has become a source of inspiration for you.' Kalam said," not only for me, the ocean, the entire nature is the source of inspiration. Look at the amount of ocean to the deep water, it stems Feel sound. Chord within the sound of the ocean is Jkjorti. Brings to mind the point of concentration. "Hearing this, a friend said, 'Now it's rolling waves on the ocean surface even tell what she says?' Kalam said," on the ocean waves rolling infinite beauty of the incessant mind Many emotions are in communication. Also, you look at the birds flying over the sea. "Turned to a friend of birds flying in the sky. Kalam then said, "What you do not mind that you fly like the birds. 'Friends said,' You do things like philosophers. We can fly like birds in the sky somewhere good? "Answered the smiling Kalam," like birds not true, but if such a thing can be sure that you'll fly and we moved across the clouds. 'Kalam More shocking to hear and said, 'Friend, you must Rchoge history one day. "More to the point eventually came true and became known as Misailman Kalam of India.)
Jai Guruji.

No comments: