Wednesday, August 5, 2015

जहां नए विचार के लिए रास्ते बंद हों वहां चर्चा करना व्यर्थ होता है ..(Where new ideas are off the path there is pointless to discuss. ..)


Image result for positive discussion

हम आज एक ऐसे समय में जी रहे हैं जहां हर सवाल को बहस के केंद्र में रखने के बाद ही जवाब खोजा जाता है। यह गलत भी नहीं है, लेकिन उसमें लंबा समय चला जाता है और कोई फैसला भी नहीं हो पाता। इसके पीछे एक मूल वजह है कि हर किसी की अपनी-अपनी निश्चित धारणा होती है जिससे वे पलटने के लिए तैयार नहीं होते। उल्टे उसे दूसरों पर लादने की कोशिश में हर सीमा को तोड़ने में लग जाते हैं। आज आप टीवी पर होने वाली रोज की बहसों से इसे आसानी से समझ सकते हैं। किसी एंकर से पूछ कर देखिए कि क्या वे किसी दिन किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाए हैं।

मुझे कुछ साल पहले का वाकया याद है। मुंबई के समुद्र किनारे बैठकर मैं लहरों का खेल देख रहा था कि कैसे हर लहर किनारे से टकराकर एक-दूसरे में विलीन हो रही है, तभी एक स्वामी मेरे सामने आए और सीधा सवाल दागा कि ‘आपकी मान्यता के अनुसार ईश्वर साकार है या निराकार’। वे बहस के मूड में थे जबकि मैं उससे बचना चाहता था। बहस में अपने अनुभव नहीं, संप्रदाय और मान्यता का आग्रह अधिक बोलता है। पहले से जब सब कुछ तय हो, दूसरों के विचार को कहीं अवकाश ही नहीं मिले, नए विचारों के लिए सारे दरवाजे-खिड़कियां पूरी तरह से बंद हों, तो वहां चर्चा करना बेकार होता है। उन्मुक्त जिज्ञासा भाव से होने वाली तत्व-चर्चा जहां सत्य का द्वार खोलती है, वहीं पूर्व-धारणाग्रस्त चर्चा अक्सर माहौल को कटुता से भर देती है। लेकिन उस दौरान झिझकते हुए ही सही उन्होंने स्वीकार किया कि साकार परमात्मा का साक्षात अनुभव नहीं किया है। तब मैंने कहा कि न आपने साकार ईश्वर का साक्षात अनुभव लिया है न मैंने निराकार का तो फिर बहस में समय जाया करने से अच्छा है कि अपनी-अपनी साधना में लगे रहें।

हम अजीब सी मानसिकता में जीते हैं। जिनके बारे में कुछ भी नहीं जानते उनकी भी सुनिश्चित धारणा बनाये हुए हैं। जिस सत्य का अनुभव नहीं किया उनके बारे में ग्रंथ लिखे जा रहे हैं और भाषण दिए जा रहे हैं। अपने को सही और दूसरे को गलत मान रहे हैं। 

यह सब कुछ ऐसा ही लगता है जैसे अंधे लोग रोशनी के बारे में निर्णय दे रहे हैं। आज स्थिति यह है कि शब्द तो हर परंपरा के पास है, शास्त्र भी हर संप्रदाय के पास है, लेकिन यह कहना कठिन है कि आंख किस के पास है। सत्य यहीं तिरोहित हो जाता है। 

सत्य का साक्षात अनुभव तभी संभव है जब हम मान्यताओं, परंपराओं और धारणाओं-अवधारणाओं से मुक्त होकर उसकी खोज करें। अगर सत्य का साक्षात्कार हो गया तो भगवान के दर्शन तो स्वयं हो जाएंगे। 
जय गुरूजी।

In English:

(We are living today in a time where every question put at the center of the debate is the only answer is found. It is not wrong, but it goes a long time and a decision does not happen. The original reason that everyone has their own perception that they are not ready to turn. Conversely imposed on others trying to break every boundary takes in. Today on TV debates of the day can easily understand it. See an anchor by asking whether they have been able to reach a conclusion any day.

A few years ago I remember an anecdote. Mumbai's seaside sitting watching the game was how each wave of waves hitting the shore, getting lost in each other, then a master of my appearances and scored direct question that your belief is true, God Almighty ' . They were in the mood to debate while I was trying to avoid him. Debate their experience, schools and urges greater recognition speaks. When everything is already fixed, others leave much to consider not only met all the doors and windows for new ideas to be fully enclosed, so there would have been useless to discuss. Unleashing the elements of the spirit of inquiry-discussion unlocks the truth is, the pre-Dharnagrst discussion often bitter atmosphere fills. But during that same right reluctantly admitted that he did not experience the true face of God. Then I said, not realizing that you realize the experience of God I did not have time to argue, then transported to the formless is good that must remain in their practice.

We live in strange mentality. Who do not know anything about ensuring their perceptions are created. Did not experience the truth about them, writing books and speeches are given. The values ​​are right and the other wrong.

It all seems like something that only blind people are making decisions about the lights. Today, the word is so close to each tradition, scripture, every sect, but it is hard to say which is near the eye. Truth here is driven away.

Experience is possible only when we realize the truth of beliefs, traditions and beliefs-concepts-free and search for it. If the truth were to be interviewed will see God himself.)
Jai Guruji.

No comments: