Thursday, August 6, 2015

सेवा भावना ..(Service spirit ..)


Image result for spirituality

अपनी संकुचित भावना को विस्तार दें। जीवन में केवल अपने बारे में सोचना और अपने लिए करना दुख को न्योता देना है। जब हम दूसरों के लिए कुछ करते हैं तो मन को असीम आनंद मिलता है। दूसरों के सुख, सफलता और विकास में अपना सुख देखें, ऐसा भाव मन में पैदा हो कि दूसरों की खुशियां आपको सुख देने लगें, तो दुख स्वत: मिट जाएगा। सेवा भाव से किए गए कार्य का फल जब दूसरों की खुशी के रूप में आता है तो अपना मन आंतरिक रूप से प्रफुल्लित हो जाता है। इसलिए पर हितार्थ किया गया कार्य आत्मसंतुष्टि और निर्विकार आनंद देता है। अपनी दुनिया से बाहर निकलकर देखें तो पाएंगे कि करोड़ों लोग दुखी हैं, उनके सामने हमारा दुख तो कुछ भी नहीं है। उन्हें हमारी सहायता की जरूरत है, तब अपना दुख पीड़ित नहीं करेगा। इसलिए संकुचित भावना का विस्तार दुख निवारण का सवरेत्तम उपाय है।  कहा जाता है कि किसी रेखा को छोटी करने के लिए एक बड़ी रेखा खींचनी पड़ती है। स्वयं को किसी बड़े लक्ष्य से लैस कर लीजिए। उसी लक्ष्य की पूर्ति में मन को डुबा दीजिए, देखिए कि छोटी-मोटी परेशानी, मन का अहंकार, ईष्र्या आदि नकारात्मक भाव स्वत: मिटने लगेंगे। मन उत्साह और आनंद से आवेशित हो जाएगा। दुख का बुलबुला जीवन की लहरों में तल पर ही उठता है, मनुष्य जैसे-जैसे ऊंचा सोचने और सामाजिक या मानव हित के लिए कार्य करना शुरू करता है तो ये बुलबुले स्वत: शांत हो जाते हैं। छोटी-मोटी समस्याएं परेशान नहीं करती हैं। दूसरी ओर जब समुदाय के साथ हम अपना दुख मिला देते हैं या ऐसे कहें कि बड़ी समस्या या बड़े संकट का हल पूरे समुदाय द्वारा किया जाता है तो दुख का बोझ हल्का हो जाता है। इसलिए मनुष्य को सामाजिक प्राणी माना गया है। सच तो यह है कि सामाजिक जीवन का ही संकुचन हो गया है। जीवन व्यक्ति केंद्रित होता जा रहा है। इसलिए मानव जीवन को समाजोन्मुख बातचीत से उसे दुख के भंवरजाल से मुक्त किया जा सकता है। अध्यात्म तो प्रकृति की मूल चेतना की बात करता है, जहां न सुख होता है, न दुख होता है। सुख-दुख बाहर का भाव है, जैसे समुद्र में लहरें ऊपर ही दिखती हैं, तल में तो समुद्र बिल्कुल शांत है। हमारा जो भीतर का आकाश है, वहां सुख-दुख सम है। 
जय गुरुजी. 

In English

(Extend its narrow sense. In life and to only think about the misery invite. When we do something for others the mind enjoys immense. Others, happiness, success and growth, see your happiness, be born in mind that such gesture happiness of others, you may continue to comfort the suffering automatically be erased. The work done by the spirit of service to others, happiness comes as the fruit when your mind is intrinsically hilarious. Therefore, the work done on the Hitarth complacency and gives away senselessly. If you look out of your world will find that millions are unhappy, then there is nothing in front of them in misery. They need our support, then your suffering will not suffer. So expanding compressed sense of grief Svrettm prevention measures. It is said that a line to the little you have to draw a big line. Get yourself armed with a big goal. Let the mind sink into the fulfillment of the goal, to see that minor problem, the mind's ego, jealousy, etc. negative expressions automatically will disappear. The mind will be charged with excitement and joy. Bubble of misery on the floor in waves of life arise, as humans think big and act for social or human interest begins to bubble, they automatically go quiet. Minor problems do not bother. On the other hand with the community we combine our grief, or rather the solution to a problem or crisis is used by the entire community becomes the burden of suffering. So human beings have been considered socially. The fact that social life is a contraction. Life is becoming more people-centered. Therefore human life Smajonmuk conversation can be free from the labyrinth of her misery. Spirituality speaks of the nature of the original consciousness where there is not happiness, not misery. Out of a sense of pleasure and pain, such as that appears above sea waves, the sea floor is quite cool. Our inner sky, there is even suffering as well.)
Jai Guruji.

No comments: