Monday, August 3, 2015

योग्यता की परीक्षा .. (Aptitude test..)


Image result for leg-pulling

एक दिन एक राजा ने मंत्री से कहा - ‘बहुत दिनों से सोच रहा हूं कि क्यों न राज्य के कुछ योग्य प्रजाजनों को सम्मानित करके उन्हें बड़े उपहार दूं। आप मुझे सुझाइए कि ऐसे व्यक्ति कैसे ढ़ूंढे जाएं?’ मंत्री ने तनिक सोचकर कहा - ‘महाराज सत्पात्रों की तो आपके राज्य में कोई कमी नहीं है, वे परस्पर सहयोग करने की अपेक्षा एक दूसरे की टांग खिंचाई में लगे रहते हैं। दूसरों की प्रगति में रोड़ा अटकाते हैं। ऐसी दशा में मुझे तो लगता नहीं कि आपको कोई सही व्यक्ति मिलेगा।’ राजा को मंत्री की बात अटपटी-सी लगी। वे बोले - ‘तुम्हारी यह बात सही हो सकती है, पर इसे बिना प्रमाण के मैं कैसे मान लूं। इस विषय में यदि तुम्हारे पास कोई ठोस प्रमाण हो तो बताओ।’ महामंत्री ने राजा को कथन को प्रत्यक्ष कर दिखाने की एक योजना बनाई। राजा की स्वीकृति मिलते ही एक आठ फुट गहरा गड्ढा इतनी चौड़ाई के साथ खुदवाया कि उसमें एक साथ कम से कम 20 व्यक्ति खड़े हो सकें। ऐसे बीस पात्रों को चुनकर जो सम्मान योग्य समझे गए, उन्हें गड्ढे में छोड़ दिया गया। साथ ही धोषणा भी कर दी कि जो इस गड्ढे से बाहर आ जाएगा उसे महाराज अपने राज्य का एक चौथाई हिस्सा पुरस्कार में देंगे। सभी जी-जान से ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगे। जो भी सफल होने को होता दूसरा पुरस्कार खोने के डर से उसे गड्ढे में खींच लेता। प्रतियोगिता बिना परिणाम के समाप्त हो गई। राजा को यह देखकर घोर आश्चर्य हुआ। यह देखकर मंत्री ने कहा, ‘महाराज, यदि इनमें एकता होती तो सहारा देकर एक-दूसरे को ऊपर चढ़ा सकते थे। परंतु वे ईर्ष्या और लालचवश ऐसा न कर सके।’ 
जय गुरुजी. 

In English:

(One day the king asked the Minister - "for a long time I wondered why some eligible subjects of the kingdom by honouring the great gift of theirs. Suggest me how search such a person go? "He said a little thought -" Your Majesty, your state has no shortage of good person, they mutually support each other than to engage in leg-pulling. Others are in progress stop snag. In case I do not think you'll find the right person. "King was a bit awkward to talk to the minister. He said - "you can have it right, without proof, I agree to it. So if you have any concrete evidence in this regard me. "General Secretary of the king, the statement directly to a planned show. King's approved, with an eight-foot-deep pit dug so that the width of at least 20 people can stand together. Twenty deemed worthy of such honour by choosing characters, they were left in the pit. Also has also announce that this will be coming out of the pit in her chef will award one quarter of their state. All cheerfully began to try to climb up. Whatever happens to be a success for fear of losing another prize draws him into the pit. The contest ended without result. The king was surprised to see how atrocious. Seeing this, he said, "Sire, these solidarity by supporting each other, then were boarded up. But they could not do jealousy and pot.")
Jai Guruji..

No comments: