Sunday, August 2, 2015

नये संबंध बनाएं, पर पुराने से जुड़े रहना और भी अच्छा है ..(Create a new connection, the old Staying connected is even better .)


Image result for happy relationship

एक समय था जब जीवन आज की सी तेज रफ्तार में फंसा नहीं था। एकल परिवार के दायित्वों के बावजूद हमारे पास बिटिया के साथ खेलने, उसे कहानी सुनाने, पार्क ले जाने का समय निकल जाता था। बड़े होने पर उसका अपनी चीजों से लगाव इतना बढ़ने लगा कि टूटने पर रोती थी। नई ला देने का वादा भी उसे खुश नहीं कर पाता था, क्योंकि उसे अपनी चीज ही चाहिए होती थी। नतीजतन घर में टूटे को जोड़ने का सामान भी आ गया। 

गुड़िया की टांग हो या उसकी रसोई के बर्तन, सब जोड़ने का काम उसके पापा करते थे। समझदार होती बेटी ने उन जुड़ी हुई चीजों को सजाने का काम शुरू कर दिया था। सहज ही कुछ फेंकना नहीं चाहती थी। उसने अपनी ननसाल में मेरे बाबाजी के समय की एक कश्मीरी नक्काशी की आड़ देखी, जो अंगीठी के सामने रखी जाती थी। दीमक उसके कुछ पल्ले खा चुकी थी। उसने मेरी मां से कहा- इसे फेंको नहीं मुझे दे दो। फिर उसके खराब पल्ले निकलवाकर एक तिपाई बनवा ली। वह आज भी हमारे घर में है। पर आज लोगों की सोच बदल गई है। बिगड़ी या टूटी चीज को फेंकना, उस पर पैसा लगाने से बेहतर समझा जाता है।

जापान में सौंदर्य शास्त्री चीजों के प्रयोग से पड़ने वाले निशानों की कद्र करते हैं। टूटी चीजों को अनुपयोगी नहीं समझते बल्कि कांच तक में पड़ी दरार को जोड़ देते हैं। इससे टूटी चीज पहले से भी सुंदर लगने लगती है। इस प्रक्रिया को ‘किंसुगी’ कहते हैं जिसका अर्थ है स्वर्णिम सुधार। टूटे को जोड़ना मामूली बात नहीं है। यह एक गहरे पक्ष की ओर संकेत करता है। चीजों का टूटना, रिश्तों का टूटना, इंसान का टूटना एक न होते हुए भी कुछ जुड़ाव रखता है। टूटना दर्द देता है। जैसे टूटी हुई चीज को सुघड़ता से जोड़ने पर वह मूल रूप जैसी भले न बने, पर फिर भी सुंदर दिखने लगती है, वैसे ही हमारे रिश्ते या हम खुद टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। 

चीजें कीमती हों तो भी दुबारा तो ली जा सकती हैं, पर रिश्तों को और खुद को सोच-समझकर संभालना जरूरी होता है। नये रिश्ते जोड़े जा सकते हैं, पर हर रिश्ते की अपनी जगह होती है। 

आज की व्यावहारिक पीढ़ी भावुक नहीं है। वह यहां तक सोच लेती है कि मैत्री संबंध अपने संबंधों से बेहतर होते हैं। जरा सी बात पर रिश्ता टूटने की परवाह नहीं करते। अहम, गुस्सा, लालच और धन उसे ऐसे बांध देते हैं कि वह खुद को छुड़ाकर सही सोच नहीं रख पाता। आज के मानसिक तनाव, उन्माद स्थिति, हिंसा की प्रवृत्ति के पीछे टूटना ही है। नए संबंध बनाना अच्छा है, पर पुराने से जुड़े रहना और भी अच्छा है।
जय गुरुजी. 

In English:


(There was a time when life was not implicated in the rapid pace of today's c. Single family obligations despite playing with our daughter, her storytelling, the park was time to move out. Having grown up on its own, things grew so attached to that breakdown would cry. New LA promised him he could not be happy, because it was her thing you need. As a result the house was also broken adding accessories.

Doll's leg or her kitchen utensils, all the hookup was her father. Intellectual daughter joined them, things had begun decorating work. Naturally did not want to throw something. His Nansal Babaji my time under the guise of a Kashmiri carving saw, which was kept in front of the fireplace. Termites had eaten a few leaves. He told my mother not throw it to me. Then poor have built a tripod will fix doors. He is still our home. Today, people's thinking has changed. Throwing something deteriorated or broken, it is considered better than putting money.

Shastri things falling from the use of beauty in Japan marks cherish. Broken things do not unusable, but a breach in the glass add up. Everything seems to be broken before it is too beautiful. This process' Kinsugi says, meaning Golden reform. Adding Broken minor matter. It indicates a dark side. Things breakdown, breakdown of relationships, human breakage was not much is certain affiliations. Breakage hurts. Adding things like broken competency may not be as originally made, but still looks beautiful appearance, just as our relationship or we are on the verge of breakdown.

If things are too precious to be taken again, but relationships and self-consciously handle is necessary. New relationships can be added, but every relationship has its place.

Today's practice is not overly sentimental. He even thought that the friendship relations are better than her. A small matter, do not care about the relationship breakdown. Ego, anger, greed and money binds him thinking that he himself does not do it from the right. Today, mental stress, hysterical state, violence is breaking behind the trend. The new relationship is good, but too old to stay in touch and is good.)

Jai Guruji.

No comments: