Sunday, August 2, 2015

गुरु तत्व ..(Guru element ..)


Image result for guru sketch

गुरु तत्व प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में व्याप्त होता है। लौकिक ज्ञान से लेकर ब्रह्म ज्ञान तक, जन्म से लेकर मृत्यु तक गुरु तत्व की उपस्थिति बनी रहती है। कोई शिक्षा गुरु होता है, तो कोई कुल गुरु। वस्तुत: गुरु सांस्कृतिक धरोहर है। गुरु ही संस्कार को परिष्कृत करता है। गुरु के आगमन से शिष्य के जीवन में वैचारिक परिवर्तन होता है। शिष्य की मनोदशा बदलती है। यह सब गुरु के अनुग्रह से संभव हो पाता है। स्वयं तप चुका गुरु ही, शिष्य को तपा सकता है यानी उसमें जाग्रति ला सकता है। तपने का तात्पर्य है-जागृति। स्वयं को समझने की शक्ति और सत्य को पाने की लालसा। गुरु केवल शिष्य को ज्ञानोपदेश नहीं देता है, बल्कि उसके अंदर अभिनव प्राण फूंकने का कार्य करता है। सच्चा शिष्य हमेशा ही अपने गुरु के प्रेम में भाव-विभोर रहता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह जानता है कि जो सजगता, सतर्कता और सचेतनता उसके पास है वह गुरु के अनुग्रह से है। सद्गुरु चाहे तो शिष्य की जीवन दशा और दिशा, दोनों ही बदल सकता है। सद्गुरु अयोग्य शिष्य को भी योग्य बनाए रखने के लिए सदैव उसके पीछे लगे रहते हैं। वे जानते हैं कि शिष्य को क्या चाहिए। वह उसकी पात्रता के अनुसार उसे देते भी हैं। धर्मगुरुओं की वीथिकाएं, जो एक दिशा से दूसरी दिशा तक फैली हुई हैं। ये सब गुरुओं के विधानों के प्रतीक ही हैं। गुरु अपने शिष्य को कभी ओझल नहीं होने देता है।  प्राचीन ऋषि-मुनियों ने न ही गुरु परंपरा को ओझल होने दिया और न ही दिव्य शिष्य को। जहां प्रेम है वहां गुरु का प्रादुर्भाव है। गुरु बनने के साथ-साथ उसकी अपने प्रति तो जवाबदेही होती है, साथ ही समाज के प्रति उसे अपने दायित्व का बोध भी होना चाहिए। आज के समय में एक सद्गुरु की शायद आवश्यकता और भी बढ़ गई है, क्योंकि समाज निरंकुश होता जा रहा है। आपसी प्रेम और भाईचारा कम हो रहा है। कुछ अच्छा सोचें और करें। शायद यही समय की सच्ची मांग है। ज्ञान के बाद जो दीक्षा दे, वही सद्गुरु है। सद्गुरु ही अपने शिष्य को ईश्वर की अनुभूति करा सकता है। तभी तो भारतीय धर्म-दर्शन में सद्गुरु की महिमा का बखान किया गया है।
जय गुरुजी. 

In English:

(The master element in the life of each person somewhere, somehow is rife. From knowledge to wisdom cosmic Brahman, from birth to death the presence of the master element remains. Education is a master, a total guru. Indeed, the cultural heritage of the master. Master refines the sacrament. Master's arrival ideological changes in the life of a disciple. Disciple's mood changes. It's all made possible by the grace of Guru finds. Tenacity has its own guru, the disciple is glowing in the Awakening can bring. Firing means-awakening. Desperate to have the power of self-understanding and truth. Gyanopdesh guru disciple does not only, but also serves to blow inside his innovative spirit. A true disciple always uplifting emotional lives in the love of his master. That's because he knows that the awareness, vigilance and sentience to him by the grace of the guru's. Whether the pupil's living conditions and the direction of the master, both may vary. Retain qualified to unqualified master disciple always remain attached to the back of her. They know what to disciple. He will give it to him according to his eligibility. Galleries of religious leaders, which extends from one direction to the other direction. These are symbols of the legislation of the Gurus. Guru gives his disciple never lose sight. Ancient sages have managed to keep the tradition nor the master nor the divine disciple. Where love is the emergence of the master. In addition to becoming the master of his own towards the accountability, as well as to the community should be conscious of their responsibility. In today's time, probably need of a master and has also increased, because society is becoming increasingly autocratic. Mutual love and companionship is getting low. And to think something good. Maybe this time the true demand. Having the knowledge to give the initiation, the same master. The master may be able to feel your disciple of God. Then the master of Indian religious philosophy has rediscovered glory.)
Jai Guruji.

No comments: