Monday, August 3, 2015

सदा साथ रहने वाला मित्र आपके अंदर विराजमान है ..(Always going to stay with friends If you sit inside ..)

Image result for radha krishna
मानव शरीर बार-बार नहीं मिलता, इसलिए अपने अंदर स्थित जो ‘हंस’ है उससे नाता बनाएं। उसके साथ जीना सीखें। उसके साथ मित्रता करें। फिर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। चाहे आपके जीवन में आंधी-तूफान आए, अंधेरा आए, वह रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा। चाहे कैसा भी समय आए, वह आपका साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहता है। वास्तव में आपके मित्र, रिश्तेदार सब अच्छे समय के हैं। जब तक आपकी जेब गरम है, तब तक उनके दिल नरम हैं। जिस दिन आपकी जेब हुई खाली, वे अपनी-अपनी गली को चले जाएंगे। सब कहेंगे-‘हमारे पास तुम्हारे लिए समय नहीं है।’ ऐसे में आदमी को धक्का लगता है। फिर वह खोजने लगता है कि मेरा असली मित्र कौन है? 

असली मित्र तो आपके अंदर ही था और हमेशा ही आपके अंदर है। आप भाग्यशाली हैं। क्योंकि अलख पुरुष अविनाशी आपके अंदर विराजमान है। अविनाशी क्या है? जिसके बारे में कहा है - ‘रहिमन बात अगम्य की, कहा सुनी की नाहिं। जो जानत सो कहत नहीं, कहत सो जानत नाहीं।’ जो उस अविनाशी को जानता है, उसका अनुभव करता है उसे व्यक्त नहीं कर सकता क्योंकि वह अविनाशी व्यक्त करने का विषय ही नहीं है। जिसके बारे में कहा है कि वह अलख पुरुष है, जिसे इन बाहरी नेत्रों से नहीं देखा जा सकता। जो कल्पनातीत है, जो वर्णनातीत है। वह किताबों में नहीं है, मंदिरों में नहीं है। वह सबके घट में विराजमान है। वह पहाड़ों पर नहीं मिलेगा, धरती के नीचे नहीं मिलेगा, समुद्र की गहराई में नहीं मिलेगा, बल्कि आपके घट में मिलेगा। वह है अविनाशी, जिसकी करुणा के कारण आप आज जीवित हैं। दया व करुणा इसे कहते हैं। जिसके कारण आप जीवित हैं। तो आओ, इस अविनाशी को जो हर समय साथ रहता है, इससे नाता जोड़ो और असली मित्र को स्वीकार करो। 

यह मनुष्य शरीर भवसागर से पार उतरने के लिए एक नौका है, जिसको पार करने के लिए लिए सच्चा सद्गुरु चाहिए। क्या हैं आप? आप एक मंदिर हैं, जिसमें साक्षात भगवानों के भगवान विराजमान हैं। वह अलख पुरुष अविनाशी मौजूद हैं और जो उस अविनाशी का अनुभव करा दे, वही है सच्चा सद्गुरु। कोई राह दिखानेवाला होना चाहिए। ऐहम जीते जागते हैं, तो हमें जीता-जागता ज्ञान चाहिए और जीता-जागता अनुभव चाहिए। बातों का अनुभव नहीं, जीता-जागता अनुभव। सच्चे गुरु और ज्ञान से सच्चे सुख का अनुभव होता है। 

यह आज की बात नहीं है। यह बात तो सदियों से चली आ रही है। सच्चा गुरु ही असली मित्र से नाता जोड़ सकता है। 

जय गुरूजी 

In English:

(The human body does not get repeated, therefore located inside the "swan" make do with her. Learn to live with it. Make friendship with him. Then you will have no need to worry. Whether in your life, come storm, darkness came, he would be always ready to defend. No matter how time comes, he is always ready to support you. In fact your friend, good times are all relative. Unless your pocket is heated, then their hearts are soft. The day was empty your pockets, they will go to their street. All would-'hmare do not have time for you. "The man push. Then he begins to look for my real friend?

Within your real friends and is always in you. You are lucky. Because that sits inside your imagination male indestructible. What is indestructible? Is said to have '- it impassable Rahiman, added Nahin listened to. So the Jant not perished, perished Nai Jant sleep. "Indestructible knows that his experience could not express her because she is not subject to express indestructible. About which he is male imagination, which can not be seen from the external eyes. Which is unthinkable, which is inexpressible. He is not in books, not in temples. He sits in everyone's happening. He will not get to the mountains, will not get down to Earth, will not get into the depths of the ocean, but you will get reduced. He indestructible, whose compassion because you are alive today. Mercy and compassion, it says. Which is why you are alive. So come, this indestructible who lives with all the time, the videos Nata and accept real friend.

The human body is a vessel for landing Bvsagr cross, which should cross the true master. What do you do? You are a temple in which God of gods, seated face. He has indestructible male imagination and experience make him give indestructible, is the true master. No way should be revealing. Aehm live awake, we should live knowledge and experience live. Things do not experience the live experience. The true master is the experience of true happiness and knowledge.

It's not about today. This is so for centuries. True master could add only real friend relationship.)

Jai Guruji

No comments: