Wednesday, July 15, 2015

अनमोल जीवन मिला है इसे हम ऐसे ही न गंवा दें ....(Precious life is found We just do not lose it ..)


एक कुम्हार को मिट्टी खोदते हुए अचानक एक हीरा मिल गया। उसने उसे अपने गधे के गले में बांध दिया। एक दिन एक बनिए की नजर गधे के गले में बंधे उस हीरे पर पड़ गई। उसने कुम्हार से उसका मूल्य पूछा। कुम्हार ने कहा - सवा सेर गुड़। बनिए ने वह हीरा खरीद लिया। बनिए ने भी उस हीरे को एक चमकीला पत्थर समझा था, लेकिन अपनी तराजू की शोभा बढ़ाने के लिए उसकी डंडी से बांध दिया।

एक दिन एक जौहरी की नजर बनिए के उस तराजू पर पड़ गई। उसने बनिए से उसका दाम पूछा। बनिए ने कहा - पांच रुपये। जौहरी कंजूस व लालची था। हीरे का मूल्य केवल पांच रुपए सुनकर समझ गया कि बनिया इस कीमती हीरे को एक साधारण पत्थर का टुकड़ा समझ रहा है। वह उससे भाव-ताव करने लगा - पांच नहीं, चार रुपये ले लो। 

बनिये ने मना कर दिया क्योंकि उसने चार रुपए का सवा सेर गुड़ देकर खरीदा था। जौहरी ने सोचा कि इतनी जल्दी भी क्या है, कल आकर फिर कहूंगा, यदि नहीं मानेगा तो पांच रुपये देकर खरीद लूंगा। संयोग से दो घंटे बाद एक दूसरा जौहरी कुछ जरूरी सामान खरीदने उसी बनिए की दुकान पर आया। तराजू पर बंधे हीरे को देखकर वह चौंक गया। उसने सामान खरीदने के बजाए उस चमकीले पत्थर का दाम पूछ लिया। बनिए के मुख से पांच रुपये सुनते ही उसने झट जेब से निकालकर उसे पांच रुपये थमाए और हीरा लेकर खुशी-खुशी चल पड़ा।

दूसरे दिन वह पहले वाला जौहरी बनिए के पास आया। पांच रुपये थमाते हुए बोला - लाओ भाई दो वह पत्थर। बनिया बोला - वह तो कल ही एक दूसरा आदमी पांच रुपये में ले गया। यह सुनकर जौहरी ठगा सा महसूस करने लगा। अपना गम कम करने के लिए बनिए से बोला - अरे मूर्ख, वह साधारण पत्थर नहीं, एक लाख रुपये कीमत का हीरा था। बनिया बोला - मुझसे बड़े मूर्ख तो तुम हो। मेरी दृष्टि में तो वह साधारण पत्थर का टुकड़ा था, जिसकी कीमत मैंने सवा सेर गुड़ के बराबर चार रुपये दी थी। पर तुम जानते हुए भी एक लाख की कीमत का वह पत्थर, पांच रुपये में भी नहीं खरीद सके। 

बेशक जौहरी की नजर में बनिया अज्ञानी हो, पर उसने बहुत पते की बात कही। यह कहानी हम मनुष्यों पर भी चरितार्थ होती है। हमें हीरे से भी अनमोल जीवन मिला है। उसे हम इसे यूं ही न गंवा दें। अन्यथा अंतिम समय सिर धुन-धुन कर पछताने के सिवाय हमारे हाथ में कुछ नहीं रहेगा। समझदारी इसी में है कि हम अपने जीवन का मकसद जानें। उसे पूरा करें। अपने लिए सचेत होकर किसी सच्चे मार्गदर्शक की तलाश करें।
जय गुरूजी। 

In  English :

(A potter shoveling mud suddenly found a diamond. He tied his ass sore. Be the eye of a donkey tied at the neck of a day that has fallen on the diamond. He asked the price of the potter. Potter said - quart molasses. Banias (Businessman) said he bought the diamond. Be the diamond was considered a bright stone, but to adorn their scales tied his Dundee.

One day, be the eye of a Jeweller that has fallen on the scales. Be he asked his price. Be Said - Five bucks. The Jeweller was stingy and greedy. Listening understood that only five rupees worth of diamonds trafficker understand the precious diamond is a simple piece of stone. She began her bargain - not five, take four bucks.

The four Rs tradespeople refused because she was bought by quart molasses. Jeweller thought that what the hurry is, would come tomorrow again, if not agree with the five bucks will buy. Incidentally, two hours later, a second Jeweller Be certain essential goods that arrived at the store. Scales tied diamond saw he was shocked. He asked the price of goods instead of purchasing the luminous stone. Be heard from the mouth of five bucks out of pocket, he quickly took him five bucks Thamaa and diamond happily complies.

The other day she came to become a Jeweller. Five bucks Thamate said being - Bring the stone brother two. Banias (Businessman) said - he took five bucks yesterday a second man. Jeweller felt intrigued to hear. Be said to lower their gum - Hey fool, he does not ordinary stone, the diamond was worth a million bucks. Banias (Businessman) said - then you are very foolish to me. In my view, it was a simple piece of stone, with a value equal to I quart molasses was four bucks. Knowing you have a million of the price of the rock, could not buy five bucks.

Of course in the eyes of Jeweller ignorant tradesman, but he said much of the address. The story we humans also characterized. We got precious life than diamonds. Do not lose him, we casually. Otherwise final time head repent tune-tune will not do anything except our hands. Makes sense that we learn the purpose of life. Complete it. Look for a true guide for yourself consciously.)

Jai Guruji.




No comments: