Sunday, May 24, 2015

जीवन कैसे जिएं ..(How to live life ..)


Image result for enjoy life with smile face

भ्रमण पर निकले दार्शनिक सुकरात की भेंट किसी शहर में एक बुजुर्ग से हुई। बुजुर्ग सुकरात को अपने घर ले गए। उनका भरा-पूरा परिवार था। घर में बेटे-बहुओं के अलावा पौत्र-पौत्रियां भी थे। सुकरात ने पूछा - ‘आपके घर में तो सुख-समृद्धि का वास लगता है। आप करते क्या हैं?’ बुजुर्ग ने कहा- ‘अब मुझे कुछ नहीं करना पड़ता। ईश्वर की दया से हमारा अच्छा कारोबार है, सारी जिम्मेदारियां अब मैंने अपने बेटों को सौंप दी हैं। घर का जिम्मा बहुएं संभालती हैं।’ सुकरात ने पूछा- ‘पर आपको कुछ तो करना ही पड़ता होगा। बुढ़ापे में आपके इस सुखी जीवन का रहस्य क्या है?’ यह सुनकर बुजुर्ग मुस्कराया और बोला- ‘मैंने जीवन के इस मोड़ पर एक ही फलसफा अपनाया है कि दूसरों से ज्यादा अपेक्षाएं मत पालो। जो मिले, उसमें संतुष्ट रहो। मैं और मेरी पत्नी अपने पारिवारिक उत्तरदायित्व अपने बेटे-बहुओं को सौंपकर निश्चिंत हैं। अब वे जो कहते हैं, वह मैं कर देता हूं और जो कुछ भी खिलाते हैं, खा लेता हूं। अपने पौत्र-पौत्रियों के साथ हंसता-खेलता हूं। बच्चे जब कुछ भूल करते हैं, तब भी मैं चुप रहता हूं। जब कभी वे मेरे पास राय-मशविरे के लिए आते हैं तो मैं अपने जीवन के सारे अनुभवों को उनके सामने रखते हुए उनके द्वारा की गई भूल से उत्पन्न दुष्परिणामों की ओर सचेत कर देता हूं। मेरी सलाह पर वे कितना अमल करते हैं, यह देखना मेरा काम नहीं है। यदि वे मेरे पास पुन: आते हैं तो मैं नेक सलाह देकर उन्हें विदा करता हूं।’ यह सुनकर सुकरात बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा- ‘इस आयु में जीवन कैसे जिया जाए और सुखी रहा जाये, यह आपने बखूबी समझ लिया है।’
जय गुरुजी. 

In English:

(Visit philosopher Socrates went on a city tour from the elderly. Elderly Socrates took her home. His exuberant family. Sons and daughters in the house except the grandchildren were. Socrates asked - "If your house looks occupied by prosperous. What are you? "The elderly said:" Now I do not have anything. God's grace is our best business, all responsibilities I have now handed over to his sons. If the daughter in charge of house handles. "Socrates asked," would you have to do something. What is the secret of a happy life in old age? "Hearing this, the elderly smiled and said" I have the same philosophy adopted at this stage of life is not that better than anybody, cribe expectations. Who met him stay satisfied. My wife and I are sure your family responsibility by handing over their sons and daughters. Now they are saying that I am and whatever feed, eat me. Laughing-play with his grandson- children's said. Children missing something when I am quiet. Whenever they come to me for counseling opinion then all experiences of my life in front of them, keeping them alert to the consequences resulting from a mistake made by the wish. How do they act on my advice, it is not my job to see. If they have again come so I'd leave her with good advice. "Socrates is very pleased to hear this. He said, 'how to live life in this age is to be happy, it is already well understood.")
Jai Guruji.

No comments: