Thursday, July 16, 2015

महात्मा की बात का मर्म ..(Mahatma heart of the matter ..)


एक महात्माजी ने नगर में एक भव्य मंदिर निर्माण करवाने का संकल्प लिया। उन्होंने दस वर्ष तक अथक परिश्रम करके करोड़ों रुपए इकट्ठे कर लिए, लेकिन जब मंदिर निर्माण का समय आया तो नगर में महामारी फैल गई। लोग मरने लगे। महात्माजी ने एकत्र सारा धन लगाकर एक अस्पताल बनवा दिया ताकि लोगों को अकाल मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके। महात्माजी ने मंदिर निर्माण के लिए फिर धन संग्रह करना प्रारंभ कर दिया और दस वर्ष तक अपने प्रयासों से पुनः करोड़ों रुपए एकत्र कर लिए। इस बार भी जब मंदिर निर्माण प्रारंभ होना था तो भयंकर भूकंप आ गया। असंख्य लोग बेघर हो गए। महात्माजी ने इस बार का सारा पैसा भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास व अनाथ हुए बच्चों के लिए अनाथालय और विद्यालय बनवाने में खर्च कर दिया। इसके बाद भी महात्माजी ने अगले दस वर्षों तक कठोर परिश्रम करके पैसे इकट्ठे किए और मंदिर का निर्माण प्रारंभ करवा दिया। मंदिर पूरा होने पर महात्माजी ने उस पर लिखवाया- मंदिर संख्या तीन। लोगों ने हैरान होकर पूछा- मंदिर संख्या एक और दो कहीं दिखाई नहीं पड़ते। महात्माजी ने कहा- मंदिर संख्या एक तो हमारा अस्पताल है जो बीस साल पहले महामारी के दौरान बना था और मदिर संख्या दो वह अनाथालय तथा विद्यालय है जो दस साल पहले भूकंप के समय बने थे। महात्माजी ने कहा कि यद्यपि इस मंदिर का भी महत्त्व है, लेकिन इसके बिना काम चल सकता है। मंदिर संख्या एक और दो तो जरूरी हैं। इसीलिए अस्पताल, अनाथालय व विद्यालय को भी मंदिर ही कहना उचित प्रतीत होता है।
जय गुरूजी।

In English:


(A Mahatma in the city to have a grand temple resolved. They by ten years of rigorous collected millions of rupees, but when the time came to build the temple was an outbreak in the city. People began to die. All funds collected by the Mahatma applied for a hospital so that the people could be saved from premature death in the mouth. Mahatma to build the temple and then started collecting funds for the ten years of its efforts to re-assemble the multi-crore. The time starts when the temple was to be built was the severe earthquake. Numerous people were made homeless. Mahatma, this time all the money to the earthquake victims in rehabilitation and construction of orphanages, and schools for orphans spent. Nonetheless, the Mahatma collected money by the next ten years hard labour and forced the government to start the construction of the temple. Upon completion Mahatma (Mandir) temple three Written as - him. The people asked in awe temple number one and two, you will not see elsewhere. Mahatma said - Temple number one epidemic in our hospital, which was built twenty years ago and the Temple Number Two is the orphanage and school at the time of the earthquake were ten years ago. Mahatma said that even though the temple is important, but can work without it. Temple number one and two are so important. Therefore, hospital, orphanage and school would seem fair to say the temple.)
Jai Guruji.






No comments: