Sunday, July 19, 2015

मन को मालिक कभी न बनने दें इस चंचल को बढ़ावा नहीं प्यार दें .. (Never mind, do not let the boss Do not love the playful boost ..)


आध्यात्मिक ग्रंथों, कथा कहानियों, गीतों और फिल्मों में मन के बारे में विविध रूपों में चर्चा होती रहती है। किसी को इसकी चंचलता से उपजती परेशानी बेचैन करती है तो कोई इसकी हठधर्मिता का जिक्र करता है। डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक भी मानते हैं कि हमारी बीमारियां इससे जुड़ी होती हैं। मन की शांति इंसान में स्फूर्ति भरती है तो अशांति उसे रोगी बना देती है। मन अच्छी से अच्छी और बुरी से बुरी स्थिति की कल्पना कर सकता है। 

अच्छे विचार आते हैं, कुछ देर रमते हैं, फिर गायब हो जाते हैं। पर बुरे विचार घेर लें तो कोशिशों के बावजूद निकलने का नाम नहीं लेते। एक शक पैदा करते हैं, हम उसका हल निकाल लें तो, दूसरा लाकर वार करते हैं। मन जितना कमजोर पड़ता है, वे उतने ही ताकतवर होते जाते हैं। वे हमें बीमारी की सी हालत में पहुंचा देते हैं। तभी तो कहा जाता है कि मन एक अच्छा नौकर और बुरा मालिक होता है। उसके अधीन व्यक्ति को कभी शांति नहीं मिल सकती।

मनोवैज्ञानिक कार्लयुग का मानना है कि ‘मन का पैंडुलम सार्थक और निरर्थक विचारों के बीच झूलता रहता है।’ स्वामी रामतीर्थ ने कहा है कि ‘तुम जहां और जैसे हो, उसमें अगर खुश नहीं हो तो कभी खुश नहीं रह पाओगे।’ पर मन हमें खुश रहने नहीं देता - इतने में ही खुश हो? कितने अभागे हो। देखो, सब कितने मजे में हैं, और तुम? तत्काल हम खुद पर तरस खाकर असंतुष्ट हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति वह रिश्तों में पैदा कर देता है। हम स्थितियों को सहज बुद्धि की मदद से स्वीकार कर लेते हैं। जीवन में अच्छे-बुरे दोनों को ग्रहण कर लेते हैं। आज का व्यवहार देखो, कल शायद किसी कारण दुर्व्यवहार किया होगा। मन फौरन हमारी अपनाई हुई सहजता को खंडित करता हुआ समझाता है, ‘तुम पागल हो, वह तुम्हारा फायदा उठा रहा है। इस पल का प्यार का दिखावा, किसी स्वार्थ के कारण कर रहा होगा।’ 

हम दूसरों के हर काम में छिपे स्वार्थ को ढूंढने की कोशिश में खुद को बेचैन कर लेते हैं। चिंता, डर, दुख आकर हमारे जीवन के प्रति उत्साह और आशा को निराशा और हताशा में बदल देते हैं। यह मन पूरे देहतंत्र को रोगी बना देता है।

मन को खालीपन नहीं भाता। सार्थक विचारों में व्यस्त न रखने पर गलत विचार उसे घेर लेते हैं। नियंत्रित मन हमारा मित्र बनकर हमारे व्यवहार में सहनशीलता, स्नेह, क्षमा कर सकने की क्षमता भरता है। सदा कुछ नया, सुंदर, अलग काम या भाव खुद में भरें, यही बेहतर रहेगा। मन को मालिक नहीं बनने देना चाहिए। इस बावरे को प्यार दें, पर बढ़ावा नहीं। बढ़ावा देने से यह हर समय प्रभावित करने लगता है।
जय गुरूजी। 

In English:

(Spiritual texts, fiction stories, songs and movies about the mind is discussed in various forms. No one is restless trouble stems from its versatility, no mention is its dogma. Doctors and psychologists believe that our diseases are associated. Peace of mind in human elation fills the turbulence makes her patient. Best of the worst situation the mind can imagine.

Good ideas, some are late Rmte, then disappear. Despite the bad thoughts surround it do not get the name. Create a doubt, we have the solution if you take, to second by bringing wise. The mind has weakened, there are equally powerful. They are delivered in a state of illness c. Only then is said to be a good servant and a bad master's mind. No person may serve him peace.

Karlyug psychologist believes that 'mind Pandulm fluctuates between meaningful and meaningless thoughts. "Ramtirth owner said," where you're like, it will never be happy if you're not happy. "We are on the mind Do not be happy - so happy for? If so hapless. Look at all so interesting, and you? Immediately we are dissatisfied with compassion. Something similar situation arise in the relationships makes. We accept positions with the help of common sense. There are both good and bad in life take over. See today's behavior, tomorrow will probably be abused for any reason. Soon our mind has cultivated spontaneity contradicts explains, "You're crazy, he's taking advantage of you. The moment the pretense of love, a self-interest will be due. "

In every work of others in an attempt to find the hidden selfishness take himself restless. Anxiety, fear, sadness and hope to come and enthusiasm for our lives turn into disappointment and frustration. The mind makes all Dehtntr patient.

The mind does not suit emptiness. Engage in meaningful ideas to maintain gather around him the wrong idea. Our friend in mind as controlling our behavior, tolerance, affection, fills the ability to forgive. Always something new, beautiful, different job or sense of self-fill, that will be better. The mind should not be the owner. The bawre Love, but do not promote. Every time it seems to affect promotion.)
Jai Guruji.

No comments: