Saturday, July 18, 2015

दौलत सब कुछ नहीं ..(Wealth is not everything ..)


हम सफल जीवन जी रहे हैं या असफल, सुखी हैं या दुखी, आगे बढ़ रहे हैं या पीछे जा रहे हैं यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम किस दृष्टि से देख रहे हैं? हम सफलता का मापदंड इस बात से तय करते हैं कि जीवन के प्रति क्या दृष्टिकोण अपनाया है। जिस चीज को हम अपना केंद्र मानते हैं या धुरी बनाते हैं, उसी के इर्द-गिर्द घूमते हैं। जिस दृष्टिकोण से जीवन का लक्ष्य बनाया है, उसे पाने में जीवन की अधिकांश ऊर्जा लगाते हैं। सुख या दुख वस्तु के संग्रह से नापा जाएगा। इस दृष्टिकोण से सुख - दुख सापेक्षिक शब्द बन जाता है। किसी एक कार्य को करने में या कुछ उपलब्धियों को प्राप्त करने में एक व्यक्ति सुख की अनुभूति कर सकता है, लेकिन दूसरा दुख की। इसलिए यह व्यक्तिगत अनुभूति है। इसलिए जैसा एक व्यक्ति अपने लिए लक्ष्य तय करेगा, वैसा ही उसका मापदंड होगा और उसी से सुख-दुख, सफलता-असफलता तय करेगा और सुख-दुख का आभास करेगा। वास्तविक या निरपेक्ष सुख और सुखी जीवन वस्तु आधारित नहीं है, बल्कि सिद्धांत या मूल्य आधारित है और इस प्रकार का सुख सबके लिए समान अनुभूतिपरक है। 
व्यक्ति सुख की तलाश में सुख का आभास प्राप्त करता है और उसकी प्राप्ति के लिए क्या-क्या लक्ष्य बनाता है। कोई अपने परिवार को धुरी बनाता है तो कोई अपनी पत्नी या प्रेमी को। कोई धन प्राप्ति को बनाता है तो कोई यश प्राप्ति को। कोई माता-पिता को धुरी बनाता है तो कोई स्वयं को। कोई कार्य करने को धुरी बनाता है, तो कोई मौजमस्ती को। प्रत्येक व्यक्ति अपनी धुरी बनाकर कार्य करता है और उसी दृष्टि से जीवन की सफलता या असफलता को आंकता है। जो व्यक्ति धन कमाने व संग्रह करने को अपनी धुरी बनाते हैं, उन्हें चौबीस घंटे इसी की उधेड़बुन लगी रहती है। जब पैसा कमाना ही लक्ष्य रह गया है, तो जो भी उसमें बाधा है वह हटाने योग्य है और हटा दी जाती है। ऐसे लोगों को इस बात का दर्द नहीं होता कि इससे किसी को नुकसान हो रहा है। किसी का भी नुकसान हो या नफा, उन्हें पैसा मिलना चाहिए। जो लोग नियमित रूप से पैसा कमाना चाहते हैं, वे अपना पूरा दिलो-दिमाग धनार्जन और संग्रह पर लगा देते हैं और अपने जीवन के अन्य आवश्यक क्षेत्रों पर ध्यान गौण कर देते हैं। पैसा ही उनके लिए सब कुछ होता है।
जय गुरुजी. 

In English:

(Successful or unsuccessful we are living a life, happy or sad, are moving or going behind it all depends on what we are seeing in terms? We measure success by the fact that decides what approach is adopted towards life. The thing which we believe their center pivot or create revolve around it. The approach has the goal of life, most of the energy put her to life. Happiness or unhappiness of the object to be measured from the collection. From this perspective pleasure - pain becomes relative term. In a single task or achieve some accomplishments by an individual pleasure, but one sad. So it is a personal sensation. Therefore, a person will decide the goal, the same criteria and the same from the pleasure and pain, success and failure will decide whether each will feel sad. Object-based real or absolute pleasure and happy life, but also the pleasure principle or value-based and thus is the same for everyone Anubhutiprk.
The person receives the impression of luxury in search of happiness and what targets for its realization. A pivot your family makes no wife or lover. Receiving any money receipts makes no kudos. If a parent makes a self axis. No function makes the spindle, so the fun. Each person acts by its axis and the same vision of life Assesses success or failure. Individuals who earn money and make archiving its axis, similar to the clock is started wrestling. When the target is left to earn money, then what is the barrier that is removable and is deleted. Such people would not hurt to the point that it's going to harm anyone. Of any loss or profit, they should get the money. People who want to earn money regularly, they put their entire hearts and minds wealth generation and collection and other essential areas of your life to give secondary attention. Money is everything for them.)
Jai Guruji.

No comments: