Sunday, July 19, 2015

दीवान का निर्णय ..(Diwan's decision ..)

महात्मा गांधी के दादा उत्तम गांधी को लोग ओता गांधी के नाम से पुकारते थे। वे पोरबंदर के राजा खिमजी के दीवान थे। उनके दोनों बेटों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। तब सारे गांव को भोज दिया गया था। रिवाज के अनुसार जब पूरे गांव को न्योता दिया जाता था, तब गांव के प्रवेश द्वार पर अक्षत-कुमकुम लगा कर घोषणा की जाती थी। भोज में हर जाति के गरीब और अमीर आते थे। बारात की अगवानी स्वयं राजा साहब ने की। ओता गांधी राजा के दीवान होने के साथ ईमानदार, खुशमिजाज और परोपकारी थे। वे राज्य के सभी लोगों का बराबर ध्यान रखते थे। इसलिए बेटे की शादी में शामिल होने वाले लोगों ने यथाशक्ति उपहार भी दिया था। विवाह संपन्न होने के बाद हिसाब-किताब हुआ तो पता चला कि खर्च से ज्यादा रकम उपहार में आई थी। ओता गांधी परेशान हो गए कि इन फालतू पैसों का करें तो क्या करें। उपहार में मिली रकम पर उनका हक था, लेकिन उन्होंने सोचा कि हम राज्य के दीवान हैं, इसीलिए लोगों ने अपनी सार्मथ्य से ज्यादा उपहार में दे दिया। उन्होंने सारी रकम राजा को समर्पित करते हुए कहा- आपकी प्रजा से ही यह सब प्राप्त हुआ है। यह आपकी संपत्ति है। राजा ने कहा, यह रकम आपको लोगों ने उपहार में दी है, इस पर आपका हक है, हमारा नहीं। इसका उपयोग भी आप को करना है। बहुत सोच-विचार कर ओता ने राजा से कहा - यह राज्य के गरीब किसानों के परिश्रम की कमाई है। इस पर हक उन्हीं का है। क्यों न इसे सूखाग्रस्त इलाके के किसानों को दे दिया जाए। दीवान के निर्णय से राजा बहुत खुश हुए। 
जय गुरुजी. 

In English:

(Mahatma Gandhi's grandfather, great people Ota Gandhi called it. He was the Diwan of Porbandar King Kimji. His two sons married glitzy concluded. The whole village was feast. According to tradition, when the entire village was invited, at the entrance of the village was declared intact-wearing kumkum. The poor and the rich used to come to every race at the banquet. The procession was received by His Highness himself. Ota Gandhi, the diwan of the king with being honest, cheerful and were altruistic. They used to take care of the state of all people equal. Therefore involved in son's wedding gifts to those who had YadhaSakti. Since marriage is the book revealed that if the gift came from spending more money. Ota Gandhi were upset that these surplus funds to do so. He was right on the money as a gift, but he thought we Diwan of the State, that is why people are more gifted than his Sarmthe. He said all the money with a dedication to the king received it from your people. It is your property. King said, the money is gifted to you by the people, this is your right, not ours. You have to use it. Very deliberately Ota said to the king - the poor farmers of the state of labor earnings. This right belongs to them. Why not give it to the farmers of the area to be affected. Divan king were very happy with the decision.
Jai Guruji..

No comments: