Thursday, July 16, 2015

ईद अधूरी है, अगर आपका पड़ोसी इसमें शामिल नहीं .. ((Eid is incomplete, if your Neighboring excluded ..)




एक माह के मुबारक रमजान के बाद ईद करीब आ गई। इसका सभी को इंतजार रहता है। सबसे ज्यादा इंतजार तो बच्चों को रहता है। नये-नये कपड़ो में सजे-धजे बच्चे और उस पर ईदी मिलने की खुशी। बच्चों की खुशी से ही त्यौहारों में असली रंग भरता है। 

ईद का अर्थ खुशी है। पर यह खुशी कुछ अलग है। ऐसी जो समाज के साथ मिल जुल कर मनाई जाए। पूर्ण रूप से समाजिक। एक माह के रमजान के बाद ऐसा नहीं है कि सीधी ईद मना ली जाए। ईद की नमाज से पहले फितरा अदा करना होता है। इस्लाम के अनुसार फितरे की एक निश्चित राशी तय की जाती है जो हर मुस्लिम को देनी होती है। यह जरूरतमंदों के काम आती है, ताकि वे भी ईद की खुशी में शामिल हो सकें। इसलिए इस ईद को ईद-उल-फितर भी कहा जाता है। इस्लाम समाज के हर तबके का ख्याल रखता है। यहां सभी की खुशी एक सी हैं और साझा भी। 

शाह हो या फकीर, सभी एक पंक्ति में खड़े होकर नमाज अदा करते हैं। एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं। समाज एकरूपता से खिल उठता है। यह सिलसिला पिछले चौदह सौ से ज्यादा वर्षों से चला आ रहा है। पहले ऐसी रवायत थी कि गांव-मुहल्ले के बजुर्ग इक्कठा होकर घर-घर जाकर मुबारकबाद देते थे और साथ ही यह भी निश्चित करते थे कि कहीं कोई आभावों के कारण खुशी से मरहूम न रहे। अगर कहीं ऐसा होता था तो सभी मिलकर उसका इंतजाम करते थे और साथ ही यह भी ध्यान रखते थे कि उस परिवार की मर्यादा और खुद्दारी को कोई ठेस न लगे। पर ये रवायत आधुनिकता की भागमभाग में खो सी गई है। आधुनिक समाज की एक विडंबना यह भी है कि व्यक्ति व्यक्ति से दूर होता जा रहा है। मुस्लिम समाज भी इसका अपवाद नहीं है। इस्लाम के अनुसार ईद अधूरी है अगर आपका पड़ोसी इसमें शामिल नहीं है। यहां ध्यान देने वाली खास बात है कि पड़ोसी, सिर्फ मुस्लिम नहीं, किसी भी धर्म को मानने वाला हो सकता है। इस्लाम समाजवादी दृष्टिकोण का पक्षधर है न की जातिवादी पंरपरा का। 

इस्लाम में एक रवायत यह भी है कि नमाजी एक रास्ते से नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं और दूसरे रास्ते से वापस आते हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकें और उनकी खुशी को दोबाला कर सकें। और जो लोग किसी शारीरिक मानसिक या सामाजिक तकलीफों से जूझ रहे हों उनके दुख दर्द को साझा कर सकें। ईद खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्यौहार है। यह कभी भी नहीं भूलना चाहिये कि सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को माफ कर गले लगाने का दिन है ईद।

जय गुरुजी. 

In English:


(A month after Ramadan Eid Mubarak came close. This is for all. If the wait lasts children. Dressed in clothes, newly-groomed children and the joy of IDI. The joy of children fills the festivals true colors.

Eid means joy. But this joy is something different. That which is celebrated in harmony with society. Social fully. After a month of Ramadan is not that straightforward to have celebrated Eid. Eid prayers before Fitra have to pay. According to Islam, a certain amount of Fitre is determined that every Muslim has to pay. It is used for those in need, so that they too can join in the joy of Eid. So the Eid Eid-ul-Fitr is also called. Islam takes care of all sections of society. Here a little, and share the happiness of all.

Shah or mystic prayers are all standing in a row. Congratulations to meet each other's throats. Social uniformity arises bloom. The trend over the past fourteen hundred years have been since. It was the first such village-locality Rwayt Ikkta aged folks and visit the homes were Congratulations as well as it used to be too certain that there is no Abavon the happily late. If ever there was so used to have it all together as well as it used to take care that the dignity of the family and were not offensive to Khuddari. C has been lost in the rush to modernity at Rwayt. Modern society is an irony that the person is a person slipping away. The Muslim community is no exception. According to Islam, Eid is incomplete if your neighbor is not involved. Important thing to note is that the neighbor, not just a Muslim, a follower of any religion can be. Islam is not racist tradition in favor of the socialist approach.

Islam also Nmaji a Rwayt a way to say their prayers, and come back the other way. So more people can meet up and their happiness Dobala. And those who have a physical, mental or social troubles are battling to share their grief and pain. Celebrate and share the joy of Eid festival. It should never forget that all Gile-grievance forget to forgive one another's embrace Eid day.)

Jai Guruji..

No comments: