Tuesday, July 28, 2015

प्रेम का दायरा सीमित पर करुणा का स्वरूप व्यापक होता है ..(Love compassion on limiting the scope of The pattern is pervasive ..)

सभी भावनाओं में करुणा की भावना सबसे कम उलझाने वाली और सबसे अधिक मुक्त करने वाली है। आप बिना करुणा के भी जी सकते हैं, लेकिन आपके अंदर भावनाएं तो हैं ही। अपनी भावनाओं को करुणा में बदलना बेहतर होगा क्योंकि हर दूसरी भावना में उलझ जाने की संभावना होती है। करुणा भावना का ऐसा आयाम है जो मुक्त करने वाला है और जो किसी चीज या किसी इंसान में उलझता नहीं। 

आम तौर पर किसी को अपना हिस्सा बनाने की इच्छा ही आपके प्रेम को बढ़ावा देती है। जब यह किसी एक के लिए होती है, तो हम इसे प्रेम, लालसा या पैशन कहते हैं। जब यह अपने साथ सबको शामिल कर लेती है तो करुणा बन जाती है। एक खास पसंद के साथ ही प्रेम की शुरुआत होती है। इसलिए प्रेम हमेशा किसी इंसान या किसी चीज पर निर्भर करता है जो आपके प्रति अच्छा हो। एक तरह से यह भावना बहुत सीमित है। करुणा का अर्थ है- सबको अपने में शामिल करने की लालसा। करुणा की भावना का फायदा है कि अगर कोई बहुत बुरा है, दयनीय हालत में है, खराब मूड में है तो आप उसके लिए ज्यादा करुणा रख सकते हैं। यह अच्छे और बुरे में फर्क नहीं करती। यह आपको असीम बना देती है। तो प्रेम की तुलना में करुणा निश्चित रूप से एक अधिक मुक्त करने वाली भावना है।

आम तौर पर प्रेम हमेशा किसी खास इंसान के प्रति होता है। प्रेम खूबसूरत तो होता है, लेकिन बहुत खास होता है। जब दो प्रेमी साथ बैठते हैं तो बाकी दुनिया से उन्हें मतलब नहीं रहता। वे साथ होने की अपनी एक अलग बनावटी दुनिया बुन लेते हैं। वास्तव में यह एक साजिश जैसा है। आपको अपनी साजिश में बहुत मजा आता है, क्योंकि किसी भी साजिश में आप खास हो जाते हैं। किसी दूसरे को इसके बारे में पता नहीं होता। आम तौर पर ज्यादातर लोगों के लिए प्रेम का आनंद भी बस यही है। जब वे प्रेम में पड़ते हैं तो वे उसके खूब मजे लेते हैं, लेकिन जब शादी होती है तो सारी दुनिया को पता चल जाता है। और अचानक सारी अनोखी बातें गायब हो जाती हैं। प्रेम का साजिश वाला पहलू बहुत ज्यादा दबाव वाला होता है। इसी अकेले हो जाने में, बाकी दुनिया को अपने से अलग रखने में तकलीफें पैदा होना आवश्यक है। आप अपने अनुभव में से बाकी सारी सृष्टि को निकाल देंगे तो तकलीफें आएंगी ही। आपके प्रेम की शुरुआत तीव्र लालसा से होती है और जिसका अंत भी तीव्र लालसा में होता है, तो आप अपनी जिंदगी में बहुत सारी मुसीबतों को बुला रहे होते हैं। तो एक भावना उलझाने वाली है, जबकि दूसरी मुक्त करने वाली। 
जय गुरुजी. 

In English:

(All feelings of compassion in the spirit of the lowest and most puzzling is free. You can live without compassion, but in your own sentiments. Your feelings of compassion will be better because the change is likely to be involved in every other sense. Compassion is such a sense of dimension which is free and which is not involved in anything or any person.

Usually one's desire to share your love promotes. For it is one, we call it love, lust or passion says. If everyone gets involved with it becomes compassion. Love begins with a particular choice. Love always depends on a person or a thing to be nice to you. In a way it is very limited sense. Compassion means to engage in one-to crave. The advantage of a sense of compassion that is too bad, is in poor condition, bad mood, then you can keep him much compassion. It does not differentiate between good and bad. It makes you infinitely. Compared to love pathos certainly a more free-to-spirit.

Usually love always happens to someone special. Love is so beautiful, but it is very special. When two lovers sit together with the rest of the world does not make sense to them. They pretended to be with a different weave world. In fact it's like a conspiracy. If you love to your plot, any plot because you are special. Another would not know about it. Generally, most people enjoy the love is just that. When they fall in love, they do enjoy a lot of her, but when the whole world comes to know is married. And suddenly all the unique things disappear. Love conspiracy theories is too much pressure. When you're alone in this, separate from the rest of the world must keep creating problems. The rest of your experience you will remove all creation will be the same troubles. Your love is the beginning and the end of lust is also in lust, you are calling lots of troubles in my life. So engaging is a sense, while the second free.)
Jai Guruji.

No comments: