Wednesday, July 29, 2015

गुरु यह चाहता है कि उसका शिष्य समर्पण के भाव में जाए ..(Guru wishes that his In the sense of dedication to the pupil ..)


Image result for shivji

योग परंपरा में शिव को भगवान नहीं बल्कि आदि योगी और आदि गुरु के रूप में माना जाता है। शिव ने अपने ज्ञान को फैलाना चाहा तो उन्होंने देखा कि इंसान के पास अपना परम लक्ष्य पाने के एक सौ बारह तरीके हैं। जब उन्हें लगा कि उनके सात शिष्यों यानी सप्तऋषियों को इन 112 तरीकों को सीखने में समय लगेगा तो उन्होंने उन सभी तरीकों को 16-16 के समूह में सात हिस्सों में बांट दिया। जब सप्तऋषियों ने उन सोलह तरीकों को सीख लिया तो आदियोगी ने उनसे कहा- अब वक्त आ गया है कि तुम इस ज्ञान को बाकी दुनिया में बांटने जाओ। 
यह सुनकर वे भावुक हो गए। वे लोग आदियोगी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। जब वे लोग वहां से जाने लगे तो अचानक आदियोगी ने उनसे कहा - मेरी गुरुदक्षिणा का क्या होगा? 

ऐसा नहीं है कि गुरु को किसी दक्षिणा या भेंट की जरूरत होती है। दरअसल, वह चाहता है कि जाते समय शिष्य अपनी कोई अनमोल चीज समर्पित कर, समर्पण के भाव में जाए। शिष्य हैरानी में पड़ गए कि क्या दिया जाए गुरुदक्षिणा में। उन शिष्यों के पास शरीर पर पहने बाघचर्म के अलावा और कुछ नहीं था।

अगस्त्य मुनि ने कहा - मेरे भीतर सबसे अनमोल 16 रत्न हैं। ये मैंने आपसे ही ग्रहण किए हैं, अब मैं आपको समर्पित करता हूं। यह कहकर आदियोगी से सीखे हुए उन 16 तरीकों को उन्होंने गुरु के चरणों में समर्पित कर दिया और खुद पूरी तरह से रिक्त हो गए। बाकी छह शिष्यों ने भी आदियोगी से सीखी सारी विद्याएं उन्हीं को भेंट कर दीं। अब वे सब पूरी तरह से खाली हो गए। यह समर्पण भाव है। उन ऋषियों के जीवन का परम लक्ष्य उस ज्ञान को हासिल करना था। उस ज्ञान को पाने के लिए उन्होंने 84 साल की कठोर साधना की थी। जब उन्हें यह ज्ञान मिला, तो एक ही पल में उन्होंने अपने जीवन की उस सबसे बेशकीमती चीज को अपने गुरु के कदमों में रख दिया। उनके पास कुछ भी न रहा। आदियोगी की शिक्षा का यह सबसे महान पहलू था। 

ऐसा न हुआ होता तो ये शिष्य अपनी सीखी 16 विद्याओं को ताज की तरह अपने सिर पर लेकर निकलते और दुनिया भर में उसका दिखावा व प्रचार करते। चूंकि समर्पण के बाद वे सभी भीतर से खाली हो गए, इसलिए आदियोगी द्वारा बताई सभी 112 विद्याएं उन सभी के भीतर स्वतः जाग्रत हो गईं। जो चीज वे पहले नहीं सीख सकते थे और जिसे ग्रहण करने की उनमें क्षमता नहीं थी, उसी चीज को वे महज इसलिए सीख पाए क्योंकि उन्होंने अपने जीवन की सबसे अनमोल चीज वापस उन्हीं को समर्पित कर दी थी।
जय गुरुजी. 

In English:

(Yoga in tradition but not God Shiva Yogi etc. and etc are considered as the master. Shiva then he saw the man wanted to spread their knowledge to attain its ultimate goal of one hundred twelve ways. When they thought that they were seven disciples Spthrision these 112 methods take time to learn all the ways he divided into seven groups of 16-16. When Spthrision sixteen methods learned them so Adiyogi told him the time has come that you get this knowledge sharing in the world.

So they get emotional. They could not imagine life without Adiyogi. When they began to leave so suddenly Adiyogi told him - what about my Gurudkshina?

It needs to master a southerner or offering. Indeed, when the disciple that he wants to devote her a precious thing, to be in the sense of dedication. What should be surprising fall in pupil in Gurudkshina. Bagcharm worn on the body except to those pupils and some did not.

Agastya Muni said - my most precious within 16 gems. I assume you are the same, so I dedicate. Adiyogi saying he learned from the master at the feet of those 16 practices have dedicated themselves and have become completely blank. The rest of the six pupils also learned Adiyogi proceeded to call all those disciplines. Now they were all completely empty. That is dedication. The ultimate aim of the saints' lives that knowledge to win. To get that knowledge, he had 84 years of rigorous discipline. When they got knowledge, then at the same moment that his life hung in the footsteps of his mentor, the precious thing. He was nothing. Adiyogi education was the most noble aspect.

If not, the student learned the 16 disciplines throughout his crown on his head like he carries with him and show him around the world and preach. After the dedication they have become empty inside, so Adiyogi reported all disciplines, all of them within 112 automatically became conscious. What they can not learn, and to assume that they did not have, merely because they have been able to learn the same thing because the most precious thing in his life he was dedicated to his back.)
Jai Guruji.

No comments: