Sunday, May 10, 2015

सफलता और सुख-शांति के लिए अपने दोषों को देखना आवश्यक ..(Success and for peace Must see its flaws. ..)


जगत का निर्माण करने वाले विधाता ने एक बार एक आदमी को अपने पास बुलाकर पूछा - तुम क्या चाहते हो? आदमी ने कहा - मैं उन्नति करना चाहता हूं, सुख-शांति चाहता हूं और चाहता हूं कि सब लोग मेरा गुणगान करें। विधाता ने आदमी के सामने दो गठरियां रख दीं और बोले - इन गठरियों को ले लो। इनमें से एक गठरी में तुम्हारे पड़ोसी की बुराइयां भरी हैं। उसे पीठ पर लाद लो। उसे हमेशा बंद रखना। उसे न तुम देखना और न ही दूसरों को कभी दिखाना। दूसरी गठरी में तुम्हारी अपनी बुराइयां भरी हैं। उसे अपने सामने लटका लो और बार-बार खोलकर देखा करो।

आदमी ने दोनों गठरियां उठा लीं। लेकिन उससे एक गलती हो गई। उसने अपनी बुराइयों की गठरी को तो अपनी पीठ पर लाद लिया और उसका मुंह कस कर बंद कर दिया। अपने पड़ोसी की बुराइयों से भरी गठरी उसने अपने सामने लटका ली। उस गठरी का मुंह खोल कर वह बार-बार उसे देखता रहता और दूसरों को भी दिखाता रहता। परिणाम यह हुआ कि विधाता से मांगे हुए वरदान भी उल्टे हो गए। वह अवनति करने लगा। लेकिन अब क्या हो सकता था। जब तक वह अपनी भूल नहीं सुधारता, परिणाम सुखद कैसे हो सकते थे? 

हम लोगो का भी यही हाल है। हमने भी अपने दोष देखने बंद कर दिए हैं और पड़ोसियों-परिचितों के दोष निकालने में जुट गए हैं। परिणाम सामने है। यदि हम सुख-शांति और आत्म-विकास के मार्ग पर अग्रसर होना चाहते हैं तो हमें विधाता के बताए अनुसार चलना होगा। हमें दूसरे के दोष दर्शन पर अंकुश लगाना होगा और अपने दोषों पर सदा दृष्टि जमाए रखनी होगी।

आगमवाणी में कहा है - ‘सपक्खिए अप्पगमप्पेण’ अर्थात अपने से अपने को देखो। जब तक हमारा चिंतन परदोष पर केंद्रित रहता है तब तक हम अपने जीवन की गहराई में प्रवेश नहीं कर सकते। अपने सुधार और बदलाव के लिए स्वदोष दर्शन बहुत आवश्यक है। उसके बिना जीवन की समग्रता को नहीं पाया जा सकता। यही वह स्थिति है जिससे हम अपनी विवशताओं और दुर्बलताओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। आमतौर पर हर व्यक्ति को अपना बड़ा दोष भी छोटा और दूसरों का छोटा दोष भी बड़ा दिखाई देता है। 

एक मनीषी ने लिखा जब मैं अपने दोषों पर नजर डालता हूं तो मेरे नेत्र छोटे हो जाते हैं और जब मैं दूसरों के दोष देखता हूं तो यही नेत्र बड़े हो जाते हैं। जो दूसरों के दोषों का दर्शन और विवेचन करने की सामर्थ्य कुशलतापूर्वक रखता है, उसे राजनीति में पंडित समझा जाता है पर धर्मनीति में विद्वान वही है जो अपनी दुर्बलता के शोधन और विवेचन की क्षमता रखता है।
जय गुरुजी.  

In English:

(That created the universe is doomed once summoned a man asked - what do you want? The man said - I want to progress, I want peace and I want everyone in my praise. Creator and said he put the man in front of two Gtrian - take these bales. A bundle of these are inexplicable evil of your neighbor. Take him to the back him. Always keep it off. Neither you nor others ever see her show. The second bundle are full of your own evil. Lo and often seen hanging in front of him opened up.

The man took two pkg. lift. But he made a mistake. He laid on his back, took the bundle of his evils and his mouth tightly closed. He hung up his neighbor full of evils Bale said. There he opened the mouth of the bale repeatedly watching her live shows and others. The result was that the blessing asks creator became inverted. He began to wane. But what could have been. Not until he corrects his mistake, the consequences could be enjoyable?

We have the same story in the logo. We also stopped to see your faults, and neighbors are working in-acquaintances remove impurities. The result is in front. If we all want to be on the path to peace and self-development, so we will walk as described of the creator. We blame others appeared to be curbed and its flaws will have ever scored sight.

Agmwani have said - 'Spakrkia Appgmppen "namely his own watch. As long as our thinking remains focused on Others blame it on until then we can not enter into the details of his life. Correction and apology for his philosophy of change is very much necessary. The totality of life can not be without him. This is the situation which we can conquer our Problems and weaknesses. Usually every person has a major flaw appears smaller and others bigger than a small flaw.

When I wrote a thoughtful looks at your flaws become smaller to my eye and when I see the faults of others, so that the eye become larger. Others who defects to discuss philosophy and maintains the power efficiently, it is understood political pundit scholar at the devoutness refinement and interpretation of what your weakness is capable of.)
Jai Guruji.

No comments: