Friday, May 8, 2015

विचार-शक्ति ..(Ability to think ..)


Image result for universe

मनुष्य का संपूर्ण आचार-व्यवहार उसके विचारों से निर्धारित होता है और विचारों की शक्ति पर ही जीवन का उज्ज्वल भविष्य भी आधारित है। मनुष्य जीवन सुबह जागने पर एक नवजीवन ग्रहण करता है। अधिकांश लोग इससे अनभिज्ञ होते हैं। वे नव प्रभात के बारे में भी उतना ही सोच पाते हैं, जितना खाने-पीने आदि कार्यो के बारे में सोचते हैं। विचारों के बल पर जीवन में हर नए दिन के महत्व का जो विराट अनुभव होता है उसका मौखिक व लिखित वर्णन आधुनिक कारणों से टल रहा होता है। रात्रि में नींद में हम जीवन-आभास से अनभिज्ञ होते हैं। हां सपनों के दौरान हमारी दृष्टि में हमारी जीवन-उपस्थिति जरूर बनी रहती है। नींद में सपने न हों तो सुबह जागने पर महसूस होता है कि जीवन नींद के अंधेरों से निकलकर जो एक नई सुबह, प्रकाश देखता है, वह कितना मूल्यवान है। विचारों पर आधारित यह प्रतीति हमें प्रतिदिन होनी चाहिए, जिससे हममें नवीन भावना भी जाग्रत होती है। इसके बाद जीवन में अद्वितीय कार्य करने के विचारों का समावेश होने लगता है। जीवन में मानव उद्देश्य क्या हो, इस पर अवश्य ही गहनता से विचार किया जाना चाहिए। ईश्वर में सच्ची आस्था के लिए विचारवान होना बहुत जरूरी है। मानव के स्वभाव में विचारों का अभ्यास हो तो ईश्वरीय शक्ति का स्पर्श मिल सकता है। विचारी गई सकारात्मक जीवन अनुभूतियों को व्यवहार में लाना सबसे बड़ा कर्तव्य होना चाहिए।  प्राकृतिक स्थितियां विचारशील, सृजनशील होने में हमारी सबसे अच्छी मित्र सिद्ध हो सकती हैं। विचारशीलता प्रकृति को देखने व उसे महसूस करने, उसके ध्वनि-संकेतों को भांपकर आत्मविश्लेषण करने का साधन बनती है। इसके बाद सुख-शांति के लिए प्रकृति और मानव के बीच कुछ भी नहीं चाहिए। प्रकृति-विस्तार पर अंतर्दृष्टि फैलते ही जीवन के निर्धारित भौतिक-मानक एकाएक बेमानी लगने लगते हैं। इस दौरान हमारा हृदय विश्लेषण करने की नव ऊर्जा अर्जित करता है, जिसमें अतीत का कोई विचार-विभेद आड़े नहीं आता। यह ज्ञान की स्वाभाविक अवस्था होती है, जो हमें तब मिलती है, जब हम सब भूलकर वैचारिक धरातल पर पूरी तरह सहज स्वाभाविक हो जाते हैं। मनुष्य में विचारों की असीम शक्ति है। इसे पहचानकर इसका प्रयोग और सदुपयोग करना ही मनुष्य जाति का परम कर्तव्य है।
जय गुरुजी. 

In English:

(Man's entire conduct is dictated by the thoughts and ideas of a bright future based on the power of life itself. Human life on the morning takes a rejuvenation. Most people are unaware of it. They new-morning thinking about it too much, think about work as much food etc. Every new day in the life on the strength of the views of the vast experience of the importance of oral and written description of it would have been averted modern reasons. At night we sleep are unaware of the appearance of life. Yes dreams presence during the course of our lives remains our vision. In the morning, wake up sleeping dreams are not feeling that life emerges from the shadow of sleep, a new dawn, sees the light, it is so valuable. We believe it should be based on ideas every day, making us innovative spirit is awakened. Later in life seems to be the inclusion of the views of the unique work. What is the purpose of human life, it surely must be considered thoroughly. For true faith in God is very essential consideration. If the practice of ideas in human nature can get a touch of the divine power. The positive life perceptions contrived exercise the greatest duty should be put into practice. Natural conditions thoughtful, creative may prove to be our best friend. Reflectiveness nature view and to feel her, her voice becomes an instrument to introspect Sensing signals. Then peace between nature and human needs nothing. Nature-expanding set of insights on life, physical-standard spreads suddenly seem innocuous. The analysis of our heart new-energy yields, which past discrimination does not restrict any discussion. It is the natural state of knowledge, which allows us then, when we forget everything and ideological ground are completely spontaneous. The immense power of human ideas. It only detects it and utilization of mankind's ultimate duty.)
Jai Guruji.

No comments: