Friday, May 22, 2015

बिन पेंदी का बर्तन ...(Rolling utensils ..)


Image result for HUMILITY PERSON

जय गुरुजी. एक महात्मा से एक व्यक्ति ने कहा - ‘मैं जीवन में बहुत भटका हूं। आपकी प्रशंसा सुनकर कुछ पाने की आशा लेकर आया हूं।’ महात्मा ने कहा - ‘जरूर मिलेगा! लेकिन पहले यह बताओ, श्रद्धा है?’ व्यक्ति बोला-‘मैं पूरी श्रद्धा लेकर आया हूं। आप जो बताएं, मैं करूंगा।’ महात्मा ने कहा -‘अगर यह सोच है तो आओ मेरे साथ, लेकिन सावधान! तुम्हें चुप रहना होगा। सिर्फ देखना है, पूछना कुछ भी नहीं। मन में श्रद्धा रखना और शांति से देखते रहना।’ महात्मा उसे लेकर एक कुएं पर गए। उन्होंने कुएं से पानी भरा और एक बर्तन में उलट दिया। लेकिन बर्तन का सारा पानी उसके नीचे से निकलकर बह गया क्योंकि उस बर्तन में पेंदी नहीं थी। महात्मा उस बर्तन को बार-बार भरते और सारा पानी बह जाता। उस व्यक्ति के मुंह से निकल पड़ा - ‘रुकिए, इस तरह तो यह सारी जिंदगी नहीं भर सकता। आप क्या कर रहे हैं?’ महात्मा ने कहा- ‘अब तू जा। तुझमें श्रद्धा क्या होगी, धैर्य भी नहीं है। तू कुछ नहीं पा सकता।’ व्यक्ति चला गया परंतु सारी रात नहीं सो सका। सोचता रहा - ‘मुझसे बड़ी भूल हुई। यह तो एक परीक्षा थी। मुझे चुप रहना चाहिए था। मेरा क्या बिगड़ रहा था। मेहनत तो उनकी बेकार जा रही थी। लेकिन मैं उससे चूक गया।’ अगले दिन वह फिर महात्मा के पास आया और माफी मांगने लगा। महात्मा बोले -‘जितनी समझदारी तूने मेरे लिए दिखाई, उतनी अपने प्रति दिखाई होती तो स्वयं ही पा गया होता। तू न जाने कब से अपने मन के पात्र में तरह-तरह की कामनाएं भर रहा है। लेकिन क्या बिना पेंदी का पात्र भरा जा सकता है।’ वह महात्मा की बात का मर्म समझ गया। 

In English:

(One person said the Mahatma - "I am in life stray. Have come in the hope of finding something to hear your praise. "Mahatma said -" will give! But first tell it, is faith? "The person said-'man have come in full devotion. Tell you what, I would. "Mahatma said - 'if thinking then come with me, but be careful! You have to be quiet. Just to see, nothing to ask. Keep in mind, faith and peace to be given. "Mahatma went with her on a well. He and a pot full of water from the well was overturned. But the vessel was swept out from under him because of all the water that was in the pot bottom. Mahatma repeatedly fill the pot and all the water is flowing. Rushed out of the mouth of the person - "Wait, this can not fill it all my life. What are you doing? 'Mahatma said:' Now go. Thee will be faith, patience is not. You can not find anything. 'Person could not sleep all night, but walked. Been thinking - "I was a big mistake. It was a test. I had to keep quiet. What I was deteriorating. Their waste was going to work. But I missed him. "The next day he came and apologized to the Mahatma. Mahatma hast spoken wisely -'"The prudent hast appeared to me, the more visible your copy would then find themselves. When you let your mind as well as the desire is to fill in the characters. But without the bottom of the container can be filled. "He understood the heart of the Mahatma.)
Jai Guruji

No comments: