Friday, May 22, 2015

व्यक्ति कितना भी ऊंचा क्यों न हो अभिमान उसका नाश कर देता है....(The person might be how high His hubris destroyed ....)

Image result for HUMILITY PERSON

Image result for HUMILITY PERSON
जब व्यक्ति अपार धन-दौलत और आलीशान भवनों का मालिक हो जाता है तो वह स्वयं को औरों से अलग महसूस करने लगता है। ऊंचेपन की भावना के कारण वह किसी को कुछ नहीं समझता। यही भाव अभिमान है जो उसके रोम-रोम से दिखाई देता है। इस स्थिति में शेष लोग उसके लिए अवशेष हो जाते हैं।

सिक्खों के पंचम गुरु अर्जन देव जी ने अपनी रचना में ऐसे लोगों को मूर्ख, अंधा व अज्ञानी माना है। जब ऐसी स्थिति आ जाती है तो वह अराजक होकर अत्याचार पर उतारू हो जाता है। गरीब और कमजोर उसके शिकार होते हैं। गुरु अर्जन देव ने अपने समय में ऐसे अत्याचारों को देखा और सामना भी किया। उनके अनुसार व्यक्ति कितना भी ऊंचा क्यों न हो जाए, अभिमान उसका नाश करके ही छोड़ता है। हृदय में गरीबी यानी विनम्रता का वास जरूरी है। इससे सारे लोकों में सुखों की प्राप्ति होती है। उन्होंने इन पवित्र विचारों को अपनी कालजयी रचना ‘सुखमनी साहिब’ में यूं लिखा है - ‘जिस कै हिरदै गरीबी बसावै। नानक ईहा मुकतु आगै सुखु पावै।’

वास्तव में अभिमान निर्माण का नहीं, विनाश का लक्षण है। व्यक्ति स्वयं को महत्ता देने लगता है। अपनी अराजकता से वह आस-पास के लोगों को भी संक्रमित कर देता है। इसी आग में विकास डूबकर विनाश में परिवर्तित हो जाता है। प्राचीन काल में रावण, कंस, कौरव आदि अभिमान के ही मिथ्या जाल में फंसे थे। धार्मिक हों या राजनीतिक, आज भी कई समूह उसी राह पर बढ़ रहे हैं। अभिमान इन्हें गिरावट का ही ग्राफ दिखा रहा है, बढ़ने का नहीं। 

गुरु अर्जन देव के अनुसार अगर ऐसे विनाशकारी भाव से बचना है तो अपने आचार-व्यवहार में नम्रता को प्रथम स्थान देना होगा। उन्होंने आगे नम्रता को लाने का उपाय भी बताया है। अमीरी हो या गरीबी, हर हाल में व्यक्ति को उस अकाल शक्ति के निकट स्वयं को महसूस करना चाहिए - ‘सदा निकटि निकटि हरि जानु।’ 

हर मनुष्य का कर्तव्य बनता है कि जिस अकाल शक्ति से उसकी उत्पत्ति हुई है वह स्वयं को उसके साथ जुड़ा रखे। यह भाव व्यक्ति को ईश्वर के प्रति कृतज्ञ होना सिखाता है, जिससे विनम्रता का जन्म होता है। इस भाव के आ जाने से व्यक्ति जितनी भी सुख-सुविधाओं से घिरा रहे, अभिमान उसे छू नहीं सकता। इस विनम्रता का अर्थ यह कदापि नहीं कि हम अत्याचार और शोषण सहते जाएं। अर्जन देव के अनुसार उस परमशक्ति से स्वयं को एकाकार करने से ‘निरभउ’ व ‘निरवैर’ अर्थात् निडरता व अशत्रुता का भाव पैदा होता है जो गलत शक्ति के आगे झुकने से बचाती है। इसलिए अभिमान छोड़, विनम्रता की राह चलें।
JAI  GURUJI. 

In English:

(When the person becomes the owner of immense wealth and luxurious buildings, he himself seems to feel different from others. Bigger sense because he does not understand anything to anyone. That sense of pride that the Rome-Rome appears. The others are in this situation remains for him.

Fifth Sikh Guru Arjan Dev ji to fool people into its composition, is considered to be blind and ignorant. When a situation is chaotic and it is determined to torture. The poor and vulnerable are the victims. Guru Arjan Dev faced in his time and has seen such atrocities. According to him, why should not the person how high, as presumptuous and leaves his undoing. In the heart of the habitat is essential to poverty or humility. It gets all the pleasures of realms. He composed his legendary sacred ideas' Sukmni Sahib 'is written in the fuckin' - the poverty Bsava Cai Hirda. Nanak Iha Muktu Sukhu Pava Aga. "

The pride of creation, not destruction symptoms. The person seems to give himself importance. Its chaos he infects people nearby. This fire is the growth dip into a disaster. In ancient times Ravana, Kansa, only false pride Kauravas etc. were caught in the web. Religious or political, in too many groups are mounted on the same path. They pride graph showing the decline, not rise.

According to Guru Arjan Dev is to avoid such devastating sense of humility in your conduct will have first place. He is also a way to gentleness. Rich or poor, in every person should feel himself near the famine power - 'Always Nikti Nikti knee Hari. "

Every man's duty that the famine caused by the power of his origin he placed himself with him. This sense teaches the person to be grateful to God, which is born of humility. This sense approach and the individual are surrounded by as many amenities, pride could not touch him. This delicacy never mean that we should suffer oppression and exploitation. According to Arjan Dev, the Pramskti themselves from drab 'Nirbu' and 'Nirvar ie Astruta sense of fearlessness and to succumb to the wrong force protecting. Therefore pride left, walk the path of humility.)
JAI GURUJI.

No comments: