Monday, May 11, 2015

दया का महत्व ..( (The importance of compassion..)


Image result for compassion OF MOTHER AND KIDS

गौतम ऋषि ने मनुष्य के लिए आवश्यक संस्कारों का निर्देश देते हुए आठ आत्म गुणों पर बल दिया है। उन्होंने ‘दया सर्वभूतेषु’ - यानी सभी मनुष्य मात्र पर दया को प्रथम स्थान प्रदान किया है। दया का भाव क्या है? दुखी जनों का दुख दूर करने की अभिलाषा को दया कहते हैं। दया के बगैर इस संसार का संचालन संभव ही नहीं है। बालक का जन्म होते ही माता सर्वप्रथम उस पर दया करती है। माता की इच्छा रहती है कि मेरा बच्चा कभी भूखा न रहे, बीमार न पड़े, मुस्कराता व साफ-स्वच्छ रहे। इसी दया से प्रेरित होकर वह स्वयं अनेक कष्ट सहकर बच्चे का पालन-पोषण करती है। गुरु यदि दया कर दे, तो सामान्य शिष्य भी शास्त्र-पारंगत हो सकता है। दयावान के शासन में समस्त प्रजा अपने को सुखी स्वीकार करती है। हममें दया है, लेकिन वह सीमित है। मनुष्य ज्ञानवान अवश्य है, परंतु सर्वज्ञ नहीं। अज्ञानवश मनुष्य किसी से राग और किसी से द्वेष करता है। इसीलिए संसारी मनुष्य की दया की सीमा होती है। ज्ञान के संदर्भ में शास्त्र का मत है कि मनुष्य का ज्ञान सीमित होने से ईश्वर का अस्तित्व सिद्ध हो जाता है। आकाश सीमा में बंधा हुआ नहीं है। कहीं भी हम आकाश के अभाव का अनुभव नहीं कर सकते। जहां पर परिपूर्ण ज्ञान सिद्ध हो, वहीं ईश्वर है-ऐसा स्वीकार करना चाहिए। हमारी सीमित दया का भी कोई प्रतियोगी अवश्य है। जो अव्यक्त, नित्य और सर्वज्ञ है वही समान रूप से संपूर्ण जीवों का हित करता है। लौकिक माता-पिता तो अपने परिवार पर ही दया करते हैं, परंतु प्रभु तो सर्वत्र दया करते हैं।  प्रभु सारे संसार के पिता हैं। वे भक्तों के अंत:करण में बैठकर अपने ज्ञानदीप से हमें प्रकाश दे रहे हैं और हमारे कष्टों का निवारण कर रहे हैं। हम कष्ट आने पर दूसरों से दया चाहते हैं। वस्तुत: दया एक मानवीय गुण है। दूसरों के प्रति दया भाव रखने से व्यक्ति को आत्मिक शांति मिलती है और आत्मिक शांति एक ऐसी देन है, जिसे आप दुनिया के किसी बाजार में नहीं खरीद सकते। ईश्वर से भी हम यह मांगते हैं कि प्रभु हम पर तुम्हारी दया दृष्टि बनी रहे। प्रभु भक्ति मात्र से संतुष्ट होकर कष्टों का निवारण करते हैं। भगवान की भव्य-भक्ति का आश्रय लेकर उनकी दया प्राप्त करने से ही हमारा मनुष्य जन्म सार्थक होगा।
जय गुरुजी. 

Jai Guruji.

(Gautam Rishi sacraments necessary for man giving instructions to the eight self qualities are emphasized. He *Srwbhuteshu mercy '- Mercy on all mankind is ranked. What is compassion? Miserable ambition of eliminating the suffering of men say grace. The world is not possible without mercy conduct. First child at birth, the mother is at her mercy. Mother wishes that my child never go hungry, the sick do not have, smiling and clean-clean. Inspired by the same mercy he discomforts him.Sister child is raised. Master the pity, then the normal pupil-master may scripture. Compassionate regime accepts all the people themselves happy. Pity us, but it is limited. Man wise course, but not omniscient. Man is ignorant of any passion and malice to none. That would limit the mercy of worldly man. In terms of knowledge of Scripture is not the man's limited knowledge of the existence of God is proved. The sky is the limit, not tied. We can not experience anywhere absence of sky. Where perfect knowledge proved, must accept that there is a God. There is also a competitor of our limited compassion. The latent, continual and omniscient is the same as the interest of the entire organism. Worldly parents do pity on his family, but the Lord will have mercy so ubiquitous. The Lord of all the worlds are the father. They devotees conscience from his seat in light of knowledge give us light and our sufferings are resolved. We suffer when others want pity. Indeed, compassion is a human quality. Having compassion for others and the person's inner peace inner peace is a gift, which you can not buy in the markets of the world. We ask also that the Lord God in your mercy on us sight. God be satisfied with mere devotion to redress the grievances. From the shelter of God's grand-devotion of our human life by receiving His mercy would be worthwhile.)
Jai Guruji.

---------------------------------------------------------
*Srwbhuteshu mercy - Each creature should have mercy. 


No comments: