Monday, May 11, 2015

अपनी प्रशंसा सुनकर भी सहज रहना बड़प्पन का लक्षण है ..... ..(Hearing your appreciation too comfortable Is the sign of nobility to be ..... ..)


चित्र प्रदर्शित नहीं किया गया

इंग्लैंड के राजा कैन्यूट के दरबार में ऐसे लोगों का जमघट लगने लगा था जो उसकी प्रशंसा के पुल बांध कर उससे ओहदे व धन पाना चाहते थे। एक दिन एक दरबारी ने राजा से कहा- ‘आपकी कीर्ति पूरे संसार में फैल चुकी है। आप तो धरती पर साक्षात ईश्वर हैं। आपका आदेश तो समुद्र भी नहीं टाल सकता।’ एक संत को जब यह पता चला तो उन्होंने राजा को सावधान करते हुए कहा- ‘इन लोगों से बच कर रहो। तुम्हें ईश्वर बता कर ये तुम्हारा अहंकार बढ़ा रहे हैं। इनकी जिह्वा पर लगाम कसो।’

कैन्यूट ने अगले ही दिन राजा को ईश्वर बताने वाले उस दरबारी को बुलाया और उसे समुद्र तट पर घुमाने के लिए अपने साथ ले गया। तट पर पहुंच कर राजा ने उस दरबारी से कहा- ‘मैं ईश्वर होने के नाते तुम्हें आदेश देता हूं कि तुम समुद्र की लहरों में कूद पड़ो। यदि तुम डूबने लगोगे तो मैं समुद्र को आदेश दूंगा। उसकी लहरें तुम्हें तट पर छोड़ देंगी।’ राजा के ये शब्द सुनते ही मृत्यु के भय से वह लंपट दरबारी पसीने-पसीने हो गया। राजा ने कहा- ‘तुम चापलूसों की चाल मैं अच्छी तरह जानता हूं। मुझे ईश्वर बता कर लाभ उठाना चाहते हो? आज से मेरे पास आने का दुस्साहस न करना वरना सारा जीवन जेल में गुजारना पड़ेगा।’

सम्राट कैन्यूट ने तो उसी दिन चापलूसों से मुक्ति पा ली, लेकिन हमारी राजनीति और सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग आज तक उनसे मुक्त नहीं हो पाए हैं। स्वामी विवेकानंद ने ठीक कहा है कि अगर कोई बार-बार सुंदर व बहुत अच्छा कहे, तो सावधान हो जाएं नहीं तो चापलूस आपका नुकसान कर डालेगा। चापलूसों से मुझे हमेशा डर लगता है। अनावश्यक प्रशंसा से व्यक्ति में मिथ्याभिमान भी उत्पन्न होता है और वह प्रशंसा चापलूसी के स्तर की बन जाती है। प्रशंसा और चापलूसी में वही अंतर है जो अमृत और विष में। प्रशंसा से व्यक्ति को प्रोत्साहन मिलता है और वह उत्कर्ष की ओर बढ़ने लगता है जबकि चापलूसी व्यक्ति में मिथ्याभिमान जगा देती है। वह उसे पतन के गर्त में धकेल देती है। महान लेखक टॉल्सटॉय ने कहा है कि चापलूस व्यक्ति आपकी चापलूसी इसीलिए करता है क्योंकि वह खुद को अयोग्य समझता है। लेकिन आप उसके मुंह से अपनी प्रशंसा सुन कर फूले नहीं समाते। चापलूस व्यक्ति इसी का फायदा उठाता है। 

कमियां और विशेषताएं सभी में होती हैं। सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग भी पूर्णतः निर्दोष या समस्त विशेषताओं से युक्त नहीं होते। उनके लिए आवश्यक है कि उन्हें प्रशंसा से प्रोत्साहन तो मिले पर उनमें उसके कारण अहंकार न जागे। क्योंकि प्रशंसा व्यक्ति को अभीष्ट दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इसलिए चापलूस दे दूर रहे.
जय गुरूजी। 

In English:

(At the court of the King of England *Kanut scrum of people who seemed to be tied to him the admiration of the bridge position and wealth were seeking. One day, the king told the court: "Your fame has spread throughout the world. You then face God on earth. Your order could not avoid the sea. "A saint when it turned out he was careful king said, 'Keep them escape. Tell God that you are boosting your ego. Tighten down on his tongue. "

Kanut the next day to tell the king, God called him to court and took with him to the beach to rotate. The king told the court that upon reaching the coast, 'I order you wish Being God that you jump in the waves of the sea. If you will begin to drown, so I will give orders to the sea. Its waves will leave you ashore. "The words of the king heard death threats he has debauched court in sweat. King said: "I know very well you move sycophants. God told me to want to take advantage? Today do not dare to come to me or else will have to spend your whole life in prison. "

Emperor Kanut attained liberation from the sycophants on the same day, but the people at the top of our politics and power, until today has not been exempt. Swami Vivekananda has rightly said that if someone repeatedly beautiful and very well say, be careful if your damage will not obsequious. Sycophants always scared me. Needless to admire the conceit of individual stems from the level of flattery and praise becomes. Praise and flattery is the same difference in the nectar and poison. Encourages people to praise and to move towards the climax, while flattering the vanity the devil is in person. She pushes her fall trough. Great writer Tolstoy has said that smarmy person why you cringe because he considers himself unworthy. But you do not tend to fit his swollen mouth to hear your praise. Smarmy person takes advantage of.

In all there are deficiencies and characteristics. Those in public life are not equipped with any or all of totally innocent. That is necessary for them to encourage them with praise not met them awake because ego. Because praise inspires people to move forward in the direction intended. So give sneaking away.)
Jai Guruji.

---------------------------------------
*Kanut - Name of King

No comments: