किसी शहर में एक बार एक बहुत सिद्ध संन्यासी आया। लोगों में उसके ज्ञान, शक्ति और सिद्धि की बड़ी चर्चा हुई। यह बात सम्राट तक भी जा पहुंची। सम्राट वहां गया और बोला, ‘महाराज, स्वर्ग और नरक का साक्षात्कार कराएं।’ संन्यासी बोला, ‘साक्षात्कार करके क्या करोगे? अच्छा नहीं होता स्वर्ग और नरक का साक्षात्कार करना। भूल ही जाओ अपनी यह बात।’ लेकिन सम्राट ने फिर आग्रह किया। संन्यासी ने कहा, ‘बैठ जाओ, यहां कुछ क्षण तक ध्यान करो।’ वह ध्यान करने बैठ गया। तभी संन्यासी ने कहा, ‘अरे सम्राट, कितना भद्दा एवं कुरूप है तुम्हारा चेहरा। यदि कोई अंधेरे में देख ले तो प्रेत समझकर डर ही जाएगा। किसने बना दिया तुमको सम्राट?’
यह सुनकर सम्राट क्रोध से तिलमिला उठा। उसके होठ फड़फड़ाने लगे। त्योरियां चढ़ गईं। आंखों से खून बरसने लगा। उसने तलवार निकालकर कहा, ‘तुम मुझे क्या नरक दिखाओगे, लो, मैं अभी तुम्हें नरक का मजा चखाता हूं। तुममें तो यह विवेक ही नहीं कि तुम किसके सामने क्या बोल रहे हो?’
संन्यासी हंस पड़ा। वह बोला, ‘सम्राट, नरक का साक्षात्कार हुआ या नहीं? तुम कहते हो मरने के बाद नरक का साक्षात्कार होता है, मैंने तुम्हें जीते जी नरक के दर्शन करा डाले। जब-जब व्यक्ति अति आवेश में होता है, तब -तब वह नरक का साक्षात्कार करता है।’ यह सुनते ही सम्राट संभल गया। वह सोच की गहराई में चला गया। पूर्ण शांत, उसने सोचा सचमुच संन्यासी ठीक कह रहा है। मैंने गलत किया। पहले मुझे सोचना चाहिए था कि वह मुझे भला-बुरा क्यों कह रहा है। मैं यूं ही क्रोध में भर गया। वह खेद प्रकट करने लगा। उसने नम्रता के साथ संन्यासी के चरण छुए। वह बोला,‘महाराज, क्षमा करें मैं भूल गया था। मैंने अपराध किया है।’ सम्राट के चेहरे पर शांति छा गई। जब उत्तेजना की तेजी के बाद शांति आती है तो वह और अच्छी होती है। उसके चेहरे पर सौजन्य और प्रेम का भाव छलकने लगा, विनय और श्रद्धा प्रकट हो गई। संन्यासी ने तत्काल कहा, ‘सम्राट, तुम स्वर्ग का साक्षात्कार करना चाहते थे। तुम्हारी वर्तमान की मनःस्थिति और भाव धारा साक्षात स्वर्ग है।’ सम्राट समझ गया। स्वर्ग और नरक कोई भौगोलिक परिवेश नहीं, बल्कि मन की अच्छी-बुरी परिणतियों के नाम हैं। मन की सकारात्मक परिणति स्वर्ग है और नकारात्मक परिणति नरक। हम ही स्वर्ग हैं और हम ही नरक। व्यक्ति जो अपने अंदर रखता है, वही अपने बाहर पाता है। भीतर स्वर्ग है तो बाहर स्वर्ग है और भीतर नरक हो तो बाहर भी नरक है। हमारा व्यवहार, हमारे कृत्य और हमारी सोच ही वास्तविक रूप में स्वर्ग और नरक हैं।
जय गुरूजी।
In English:
(In a city once had a very proven monk. Among his knowledge, there was much talk of power and accomplishment. It also reached out to the emperor. The emperor was there and said, 'Sir, heaven and hell, get interviewed. "Monk said,' What do the interview? Heaven and hell are not nice to interview. Forget your it. "But the king also urged again. The monk said, "Sit down, even by a few minutes to meditate." He sat down to meditate. Then monk said, "Oh Emperor, how ugly and your face is ugly. Then take a look at a dark phantom fear will understand. Who made you king? '
Daze of the emperor heard this anger lifted. Her lips were flapping. Angry went. Eyes began to bleed from raining profanities. He said the sword out, "Will you show me what the hell, lo, I still enjoy the hell am Cause to taste. If you have not see the wisdom of what you and against whom are you speaking? "
Saints had to laugh. He said, "Emperor, interviewed hell or not? You say you have interviewed hell after death, I made a living hell casts philosophy. Whenever the person in charge is over, then -Then he realizes hell. "Careful listening to the emperor. He went into the depth of thinking. Absolute calm, he thought the Saints really is right. I was wrong. Before reproach me why I should think he is saying. I fuckin rage filled. He began to apologize. He bowed politely with the Saints. He said, "Sir, Sorry I forgot. I have committed. "Emperor's face, there was silence. When peace comes after a rise of excitement so he is good. Courtesy gesture of love on her face and began to spills, meekness and reverence appeared. Saints immediately, "said the emperor, who wanted to interview you in heaven. Section encounter with your current mood and sense of Paradise. 'Emperor understood. Heaven and hell no geographical environment, but good-bad implementations of mind are the names. Heaven and hell negative culmination positive culmination of mind. We are heaven and hell we. The person who keeps his inside, he finds his out. If heaven out of hell in paradise and then hell out. Our attitudes, our actions and our thinking as heaven and hell are real.
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment