Thursday, May 21, 2015

स्वतंत्रता का आनंद ..(Enjoy freedom ..)


Image result for freedam

एक समय की बात है। एक सम्राट गहरी चिंता में डूबा रहता। कहने को तो वह शासक था पर वह अपने को अशक्त, परतंत्र और पराजित अनुभव करता था। एक दिन वह अपनी चिंताओं से पीछा छुड़ाने के लिए बहुत दूर एक जंगल में निकल पड़ा। उसे वहां बांसुरी के स्वर सुनाई पड़े। एक झरने के पास वृक्षों की छाया तले एक युवा चरवाहा बांसुरी बजा रहा था। उसकी भेड़ें पास में ही विश्राम कर रही थीं। सम्राट ने चरवाहे से कहा, 'तुम तो ऐसे आनंदित हो जैसे तुम्हें कोई साम्राज्य ही मिल गया है।' चरवाहे ने कहा, 'आप ठीक कहते हैं। मैं सम्राट हूं।' राजा ने आश्चर्य से पूछा, 'ऐसा क्या है, जिसके कारण तुम अपने को सम्राट कहते हो?' चरवाहा बोला, 'व्यक्ति संपत्ति और शक्ति के कारण नहीं, स्वतंत्रता के कारण सम्राट होता है। मेरे पास तो कुछ भी नहीं है सिवा स्वयं के। मैं इसे ही अपनी संपदा मानता हूं। सौंदर्य को देखने के लिए मेरे पास आंखें हैं। प्रेम करने के लिए मेरे पास हृदय है। सूर्य जितना प्रकाश मुझे देता है उससे ज्यादा सम्राट को नहीं देता। चंद्रमा जितनी चांदनी मुझ पर बरसाता है उससे ज्यादा सम्राट पर नहीं बरसाता। सुंदर फूल जितने सम्राट के लिए खिलते हैं उतने ही मेरे लिए भी खिलते हैं। सम्राट पेट भर खाता है और तन भर पहनता है। मैं भी वही करता हूं। फिर सम्राट के पास ऐसा क्या है जो मेरे पास नहीं है। मेरे पास तो एक सम्राट से ज्यादा ही कुछ है। मैं जब चाहता हूं संगीत का सुख लेता हूं, जब चाहता हूं सो जाता हूं, जबकि एक सम्राट चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकता।' सम्राट हतप्रभ हो चरवाहे को देखता रह गया। 
जय गुरुजी. 

In English:

(Once upon a time. A monarch remains shrouded in deep concern. So he had to say on the ruler She null, dependent and was defeated experiences. One day she get rid of your worries too far off in the woods. Her tone of the flute Narrated said. Near a waterfall in the shadow of the trees, a young shepherd was playing the flute. His sheep were resting nearby. The king also said to the shepherds, 'You are happy, as if such an empire as you've got. " Cowboy said, "You're right. I am king. " The king asked in surprise, "What is it that causes you to say the emperor?" Shepherd said, "not because of individual property and power, freedom is the emperor. So I have nothing but themselves. I own property Consider. I have eyes to see the beauty. To love is to me heart. The light gives me more sun the Emperor does not give. The moonlight moon sends me on the Emperor sends more. The Emperor equally beautiful flower bloom bloom for me. Emperor fill eats and wears over tan. I am the same. Then what is it that the emperor is not with me. I have something more than an emperor. I want the pleasure of music I do, when I want to go to sleep, while the emperor left behind could not do it. " Emperor be shocked to see the shepherd left.)
Jai Guruji.

No comments: