Thursday, May 21, 2015

नफरत की भट्ठी .(Furnace of hate..)


Image result for NATURE LOVING

जिस तरह आग की भट्ठी सब कुछ जलाकर राख कर देती है, उसी तरह नफरत की भट्ठी भी सब कुछ जलाकर खाक कर देती है। जब हम किसी से नफरत करते हैं, तो हम अपने शत्रु को अपनी नींद, भूख, ब्लडप्रेशर, सेहत और सुख पर हावी होने का अवसर प्रदान करते हैं। हाई ब्लडप्रेशर से ग्रस्त तमाम लोगों के व्यक्तित्व का एक प्रमुख लक्षण नफरत है। जब लोगों के अंदर नफरत की भावना लंबे समय तक पनपती रहती है, तो हाई ब्लडप्रेशर की बीमारी स्थायी हो जाती है और कुछ समय बाद उन्हें हृदयरोग भी हो सकता है। नफरत करके व्यक्ति अपने चेहरे पर झुर्रियों को आमंत्रित कर लेता है। इस धरा पर कोई भी कॉस्मेटिक सर्जरी व्यक्ति के चेहरे को इतना सुंदर नहीं बना सकती जितना कि प्रेम, कोमलता और क्षमा की भावना। शेक्सपियर नफरत के बारे में लिखते हैं, ‘नफरत की भट्ठी को इतना तेज मत करो कि आप खुद भी उसमें जल जाएं।’ डेल कारनेगी ने लिखा है कि ‘नफरत को भूलने के लिए किसी ऐसे कार्य में जुट जाइए जो आपसे बहुत बड़ा हो। ऐसे समय व्यक्ति अपने अपमान और शत्रुता की परवाह नहीं करेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि वह विराट लक्ष्य के अलावा बाकी सब कुछ भूल जाएगा। अनेक महान हस्तियों ने नफरत की भट्ठी में खुद को जलने से इसलिए बचाया क्योंकि उनके सामने विराट लक्ष्य थे और विराट लक्ष्य को पूरा करने की चाह में वह इस भट्ठी में खुद को झोंकने से बचाने में कामयाब रहे।  व्यक्ति को नफरत की भट्ठी में जलने से बचाने के लिए स्वयं को इसकी आंच से दूर रखना चाहिए। इसकी आंच व्यक्ति को धीरे-धीरे उसी तरह पास खींच लाती है, जिस तरह चुंबक लोहे को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। प्रारंभ में व्यक्ति को लगता है कि अपने शत्रु से नफरत करके वह स्वयं को सही साबित कर रहा है, लेकिन वास्तव में नफरत करने वाला व्यक्ति स्वयं ही गलत साबित हो जाता है। जीवन में सुख व शांति का मानसिक रवैया विकसित करने के लिए यह अनिवार्य है कि व्यक्ति अपने शत्रुओं से बदला लेने के लिए क्रोध न करे। जनरल आइजनहॉवर ने कहा था कि नफरत की भट्ठी से हमें दूर रहना चाहिए। जिनको हम पसंद नहीं करते, उनके बारे में सोचने में एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति अपना समय और ऊर्जा दोनों नष्ट करता है।
JAI GURUJI. 

(The way all the fiery furnace is burning, burning everything around in the same way also makes the furnace of hatred. When we hate someone, then the enemy we sleep, appetite, Blood presser, health and happiness provide the opportunity to dominate. High Blood presser many people suffer from a major symptom of personality hate. When people in the spirit of hatred thrives is long, so high Blood presser disease becomes permanent and after a while they can also be heart disease. By hating the person inviting wrinkles on your face charges. Any cosmetic surgery on the face of the earth man can not so beautiful as love, tenderness and a sense of forgiveness. Shakespeare writes about hate, hate furnace so fast that you do not do it too had been burnt. "Dale Carnegie wrote that" hate to forget that you go ahead with an action may be too large. A time when people will not care about your insults and hostility, because he would forget everything else except the grand goal. Many great personalities of hatred burning in the furnace so saved themselves because their ultimate goal and the ultimate goal is to meet the desire to throw all he managed to save himself in the furnace. To avoid burning in the furnace of hatred to the person himself should keep it away from heat. The heat person gradually draws near in the same way, the way a magnet attracts iron picks. Initially the person that hates his enemy and he is proving himself right, but really hate the person who goes to prove itself wrong. Life of happiness and peace to develop the mental attitude is essential that the person does not anger to avenge their enemies. General Aijnhovr said that we should stay away from the furnace of hatred. Whom we do not like, they should not waste a minute to think about. Doing so destroys the person both your time and energy.)
JAI GURUJI.

No comments: