शहद न सिर्फ सेहत, बल्कि आपकी सूरत के लिए भी बेहद उपयोगी है। अगर इसे रोज त्वचा पर लगाया जाए तो आपकी त्वचा चमकदार और कोमल हो जाती है। अगर आपका हाथ कोई घरेलू काम करते समय जल गया है तो आप जली हुई जगह पर शहद लगा सकते हैं। सनबर्न वाली जगह पर भी शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है.
शहद में ऐसी खूबी है कि यह त्वचा को सूर्य की तेज किरणों से बचाता है और त्वचा को ताजगी प्रदान करता है। यह त्वचा को देर तक धूप में रखने पर भी उसमें पानी की कमी नहीं होने देता और त्वचा को सूखेपन से भी बचाता है।
शहद के इतने सारे लाभ होने के कारण हर सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी इसे अपने सौंदर्य प्रसाधनों में प्रयोग करती है। इसकी चिकित्सीय खूबियों की वजह से इसे ज्यादातर क्रीमों को बनाने में प्रयोग किया जाता है।
शहद प्रकृति का एक अनमोल खजाना है। शहद हमारी सेहत के लिए तो अच्छा है ही, इससे सूरत भी खूब निखरती है। शहद हमारी त्वचा संबंधित परेशानियों को दूर करने में बहुत कारगर है। फिगर सही रखने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जाता है। यही वजह है कि बहुत सी महिलाएं शहद को रोज प्रयोग में लाती हैं।
शहद को त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए प्रयोग किया जाता है। जिन महिलाओं की त्वचा तैलीय होती है, उन्हें शहद और दूध का घोल नियमित अपने चेहरे पर लगाने की सलाह दी जाती है। शहद एक प्राकृतिक एन्टीऑक्सीडेंट है। इस वजह से यह त्वचा के छोटे-मोटे इंफेक्शनल से भी लड़ने में कारगर है। मुहांसों से बचने के लिए आप अपने चेहरे पर शहद लगा सकते हैं।
आप महंगे सौंदर्य प्रसाधनों पर पैसे खर्च करने की बजाए शहद को बनाइए अपनी खूबसूरत त्वचा का साथी। इससे आपकी त्वचा संबंधित परेशानियां प्राकृतिक और असरदार तरीके से दूर हो जाएंगी। आप हमेशा दमकती और खुश रहेंगे.
जय गुरुजी.
In English:
(Honey not only health but also very useful for your case. If it is applied daily to the skin shiny and supple your skin becomes. If your hand is burnt while some domestic work, you can put honey on the burnt area. Sunburn can be used where there is honey.
Honey is a feature that protects the skin from the sun's strong rays and provides freshness to the skin. The skin to the Sun too long it prevents water loss and protects the skin from dryness.
With so many benefits of honey every cosmetics company that uses it in their cosmetics. Because of its clinical features are mostly used to create creams.
Honey of nature is a priceless treasure. Honey is good for our health, it is the case for some Depurate. Honey is very effective in removing our skin-related problems. Figure right to keep the honey is used. That is why many women are brought into use honey everyday.
Honey is used to retain moisture in the skin. Women who have oily skin, the honey and milk mixture on your face regularly is advisable to locate. Honey is a natural Anti-okseedent. This is because the skin is effective in fighting from minor Infectional. To avoid acne on your face you can put honey.
Rather than spend money on expensive cosmetics you honey comb their beautiful skin partner. This natural skin related problems and will kick effectively. You always sparkling and live happily.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment