एक नगर सेठ को एक रात स्वप्न में देवी लक्ष्मी ने दर्शन दिए और कहा, ‘सेठ, तुम्हारा पुण्य शीघ्र समाप्त होने वाला है। उसके बाद मैं यहां से चली जाऊंगी'। इसलिए यदि तुम्हें कुछ मांगना हो तो अभी मुझसे मांग लो।’ सेठ ने लक्ष्मी जी से हाथ जोड़कर कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों से सलाह करके जो मांगना होगा अगली रात मांग लेगा। अगले दिन सेठ ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को एकत्र किया और उनसे स्वप्न के बारे में चर्चा की। बड़े पुत्र ने हीरे-मोती और महल आदि मांगने को कहा।
बीच वाले पुत्र ने स्वर्ण मुद्राएं और अपार राशि मांग लेने को कहा। छोटे पुत्र ने सुझाव दिया कि हमें लक्ष्मी जी से अन्न का भंडार मांगना चाहिए। इसी प्रकार बड़ी सेठानी और उसकी पुत्रवधुओं ने भी अपनी-अपनी बुद्धि के अनुसार कुछ न कुछ अलग ही मांगने को कहा। अंत में सबसे छोटी पुत्रवधू की बारी आई तो उसने आदर पूर्वक अपने ससुर से कहा, ‘पिताजी, जब लक्ष्मी ही चली जाएंगी तो ये वस्तुएं किस प्रकार हमारे पास रहेंगी? इसलिए यदि आपको मांगना है तो आप यह मांगिए कि हमारे परिवार में सदैव प्रेम बना रहे।’ परिवार के सभी सदस्यों को छोटी बहू की यह बात बड़ी अच्छी लगी। जब रात के समय लक्ष्मी ने फिर स्वप्न में दर्शन दिए तो सेठ ने हाथ जोड़कर उनसे कहा, ‘हे देवी! मुझे केवल एक ही वरदान दीजिए कि हमारे परिवार में सब एक-दूसरे का आदर करें, हममें परस्पर विश्वास बना रहे और हम प्रेम की डोर में बंधे रहें।’ लक्ष्मी जी मुस्कराईं और बोलीं, ‘फिर तो मैं भी यहीं रहूंगी।’
जय गुरुजी.
In English:
(Seth (businessman) is a city in a dream one night goddess Lakshmi appeared and said, "Seth, your virtue is ending soon. After that I will go from here. If you ask me right now and say so. "Seth said, adding that he Lakshmi Ji hand which will solicit the advice of your family members will demand the next night. The next day, Seth and his family members gathered to discuss their dream. Diamonds and pearls and demanded the palace etc. son said. Among the Demand huge amount son and asked him to take the gold coins. Lakshmi Ji son suggested that we should ask the food stores.
Similarly daughter-in-law large, Sethani and also according to their intelligence to seek something different said. At the end The youngest daughter, he came to Humbly asked his father, 'Father, When Lakshmi how these things so we will soon be departing? So you have to ask that our family always love you make the Request. "It's all the family members younger daughter Big liked. When night Lakshmi appeared in the dream, then folded hands Seth told him, "O Goddess! Give me the only blessing that all of our family to respect one another, creating confidence in us and we are bound in the bond of love. "Lakshmi Ji smiled and said:" Then I'll stay here.")
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment