Friday, March 13, 2015

स्वाइन फ्लू का बचाव करें तुलसी के प्रयोग से ... (Swine flu prevention using the basil...)



आमतौर पर यह देखने में आता हैं कि स्वाइन फ्लू के लक्षण बहुत ही साधारण बीमारी जैसे होते हैं - सर्दी, खांसी और बुखार, परन्तु यह लक्षण कभी-कभार जानलेवा भी हो सकते हैं। 


स्वाइन फ्लू (एच1एन1 फ्लू वायरस) अधिकांश पशुओ जैसे सुअरों में पाया जाता है। इन पशुओं का सेवन करने पर या इन में पाए जाने वाले स्वाइन फ्लू के वायरस के द्वारा वातावरण के दूषित होने पर जब मनुष्य इस वायरस के संपर्क में आते हैं तो इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। यह जानलेवा हो सकता है।


आयुर्वेदिक डॉ. प्रताप चौहान बताते हैं कि स्वाइन फ्लू से निजात पाने के लिए तुलसी की पत्तियों का सेवन बहुत लाभकारी हो सकता है।


तुलसी में प्रतिजीवाणु (एंटीबैक्टिरीयल) गुण होते हैं जो शरीर सहित समग्र रक्षा तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है और शरीर में वायरल रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है।

तुलसी के औषधीय प्रयोग :

आयुर्वेदाचार्य डॉ.प्रताप का कहना है कि तुलसी के साथ गिलोय और हल्दी का सेवन करने से, शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और स्वाइन फ्लू से बचाव करने की संभावना भी बढ़ जाती है। 

* स्वाइन फ्लू से बचने के लिए ठंडी चीजें जिनसे से कफ होने की संभावना हो उनसे परहेज करना चाहिए। और पालक,लहसुन और मूली का सेवन करना चाहिए।

* यदि फेफड़ों में कफ जमा हो जाए तो सरसों के तेल से शरीर की मालिश करना उपयोगी होता है। 

आइए जानते हैं तुलसी के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में : 

* तुलसी कई औषधीय गुणों के कारण बेशकीमती एवं आश्चर्यजनक जड़ी बूटी मानी जाती रही है। आयुर्वेदिक डॉक्टर अब स्वाइन फ्लू से बचाव व रोकथाम के लिए  प्रतिदिन तुलसी के प्रयोग को बहुत उपयोगी और लाभकारी बता रहे हैं।

परंपरागत चिकित्सा इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए विफल रही है। तुलसी का प्रयोग वैकल्पिक चिकित्सा को बदलने का सही समय भी हो सकता है। तुलसी शरीर सहित समग्र रक्षा तंत्र को बेहतर बनाती है और शरीर में वायरल से होने वाले रोगों से लड़ने की क्षमता को भी बढ़ाती है।

तुलसी ना सिर्फ स्वाइन फ्लू में एक निवारक दवा के रूप में कार्य करती है अपितु तेजी से उभर रही बीमारी को कम करने का कार्य भी करती है। डॉक्टर का मानना है कि तुलसी का सेवन करने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है।

नियमित रूप से करें तुलसी का सेवन 

*  तनाव से छुटकारा,प्रतिरक्षा प्रणाली की मजबूती,सहनशक्ति में वृद्धि, सर्दी से राहत,स्वस्थ चयापचय को बढ़ावा,सूजन को दूर करना, कोलेस्ट्रॉल को कम करना, शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की आपूर्ति  जैसे फायदे होते हैं। 

*  तुलसी रोगनाशक औषधि है। शरीर को रोगों से दूर रखने की शक्ति, आम सर्दी और फ्लू के लिए विशेष रूप से लाभदायक और बीमारियों को जल्दी समाप्त करना व सेहत सुधारने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद कर सकती  हैं।


* अदरक, गुड़ अथवा गिलोय के साथ तुलसी के मिश्रण का प्रयोग शारीरिक सुरक्षा प्रणालियों को बढ़ाता है। स्वाइन फ्लू नियंत्रित करने के लिए ताजा तुलसी का रस या कम से कम 20-25 मध्यम आकार के तुलसी के पत्ते अथवा पत्तों का पेस्ट का खाली पेट नियमित रूप से दिन में दो बार सेवन किया जाना चाहिए।

In English: 

(Usually it comes into view as the flu symptoms are very common disease - cold, cough and fever, but the symptoms can sometimes be fatal.


Swine Flu (H 1 N 1 flu virus) is found in most animals such as pigs. The animals found in plenty or in environments contaminated by the virus of swine flu when the man come into contact with the virus become infected with the virus can. It can be fatal.

Ayurvedic DR. Pratap Chauhan says basil leaves to get rid of the flu drugs can be very beneficial.

Basil the antibiotic (Antibaktiriyl) properties, including the body and helps to improve the overall defense system in the body's ability to fight viral diseases increases.

Medicinal use basil

Ayurveda says Dolpratap Giloy with basil and turmeric intake, the body increases the resistance and increases the possibility of preventing the flu.

* To avoid swine flu are likely to cuff him to cool things which should be avoided. And spinach, garlic and radishes should take.

* If you have accumulated phlegm in the lungs from mustard oil is useful to massage the body.

Let us know about the benefits of consumption of basil:

* Basil prized for medicinal properties and has been an amazing herb. Ayurvedic doctor, rescue and prevention of swine flu is very useful and beneficial for the daily use of basil are told.

Traditional medicine has failed to prevent the spread of the deadly virus. Basil can also be used alternative medicine is the right time to change. Improves overall defense mechanism including basil body and the body's ability to fight viral diseases also increases.

Basil not only acts as swine flu is a preventive medicine but rapidly evolving undertakes to reduce illness. Doctors believe that Basil intake increases body resistance and is less likely to be infected with swine flu.

Regular intake of the Basil

* Get rid of stress, strengthen the immune system, increasing endurance, cold relief, promotes healthy metabolism, relieve swelling, to reduce cholesterol in the body, there are advantages such as antioxidant supplements.

* Basil is curative medicine. Power to keep the body from disease, the common cold and flu to be particularly profitable and ended early disease and improving health can help to speed up the process.



* Ginger, molasses or use a mixture of basil with Giloy enhances physical security systems. Fresh basil juice to control swine flu, or at least 20-25 medium sized leaves of basil leaves or paste empty stomach twice a day should be consumed regularly.)

Jai Guruji


No comments: