एक व्यक्ति भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। उसका वृद्ध शरीर इतना जर्जर हो चुका था कि उसकी एक-एक हड्डी गिनी जा सकती थी। उसकी आंखों की ज्योति लगभग जा चुकी थी और शरीर में कुष्ठ हो गया था। एक युवक रोज उस भिखारी को देखता। उसे देखकर
युवक के मन में घृणा और दया के भाव एक साथ उमड़ते थे। वह सोचता, ‘इसके जीने का क्या फायदा? जीवन से इसे इतना लगाव क्यों है? ईश्वर इसे मुक्ति क्यों नहीं दे देते?’ एक दिन जब उससे नहीं रहा गया, तो वह भिखारी के पास
जाकर बोला, ‘बाबा तुम्हारी इतनी बुरी हालत है, फिर भी तुम जीना चाहते हो और भीख मांगते हो। तुम ईश्वर से यह प्रार्थना क्यों नहीं करते कि वह तुम्हें इस नारकीय जीवन से मुक्त कर दे।’ इस पर भिखारी कुछ देर तक मौन रहा फिर बोला, ‘बेटा, जो तुम कह रहे हो वही बात
मेरे मन में भी उठती है। मैं ईश्वर से बार-बार यही प्रार्थना करता हूं। पर वह मेरी सुनता ही नहीं। शायद वह चाहता है कि मैं इसी धरती पर बना रहूं ताकि दुनिया वाले मुझे देखें और समझें कि एक दिन मैं उन्हीं की तरह था, लेकिन
कभी वह दिन भी आ सकता है जब किसी कारणवश वे भी मेरी ही तरह हो जाएं। इसलिए किसी को भी अपने ऊपर किसी भी तरह का अभिमान नहीं करना चाहिए। इंसान की जिंदगी में सब दिन हमेशा
एक से नहीं रहते।’ युवक भिखारी के शब्दों में छिपी बातों का मर्म समझ गया। उसे लगा कि भिखारी ने उसकी आंखें खोल दी हैं। इसके बाद जीवन भर उसने फिर किसी के जीवन को हेय समझने की गलती नहीं की।
जय गुरुजी
In English:
(One person was their living begging. His old body was so worn that it could be counted with a bone. Had been around in the light of his eyes and the body was leprosy. A young man sees everyday the beggar. Seeing him
In the minds of young men were overflowing with hatred and compassion. He thinks, "What's the use of living it? Why life is so attached to it? God, why do not release it? "One day when he was not, so he went to beggar
Go said, "Baba is so bad for you, even if you want to live and beg. Why do not you pray to God that he give you free from this hellish life. "The beggar was a long silence, then said, 'Son, you are saying the same thing
Arises in my mind. I pray to God repeatedly. But he did not listen to me. Maybe he wants to see me about the world I'm not gonna make it on this earth and understand that one day I'd like them, but
The day may come when for some reason they never even get my own way. So anyone should own up to any kind of pride. All day in a person's life forever
Not remain the same. "I got the heart of things hidden in the words of the young beggar. She opened her eyes to the beggars. He then upon one's life after this life no mistake.
No comments:
Post a Comment