Monday, March 23, 2015

सूर्य नित्य-निरंतर ‘ॐ’ का ही जाप करता अनादिकाल से चमक रहा है .....(Sun ever-constant 'chant of From time immemorial, is the shining ..)

Image result for image of omनासा के वैज्ञानिकों ने अनेक अनुसंधानों के बाद डीप स्पेस में यंत्रों द्वारा सूर्य में हर क्षण होने वाली एक ध्वनि को रिकॉर्ड किया। उस ध्वनि को सुना तो वैज्ञानिक चकित रह गए, क्योंकि यह ध्वनि कुछ और नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की वैदिक ध्वनि ‘ॐ’ थी। सुनने में बिलकुल वैसी, जैसे हम ‘ॐ’ बोलते हैं, 'ओ' छोटा और 'म' लंबा। इस मंत्र का गुणगान वेदों में ही नहीं, हमारे अन्य ग्रंथों में भी किया गया है। आश्चर्य इस बात का था कि जो गहन ध्वनि मनुष्य अपने कानों से नहीं सुन सकता, उसको ऋषियों ने कैसे सुना। सामान्य व्यक्ति बीस मेगा हर्ट्स से बीस हजार मेगा हर्ट्स की ध्वनियों को ही सुन सकता है। इतनी ही हमारे कान की श्रवण शक्ति है। उससे नीचे या उससे ऊपर की ध्वनि को सुनना संभव ही नहीं है। इंद्रियों की एक सीमा है, उससे कम या ज्यादा में वे कोई जानकारी नहीं दे सकतीं। 

वैज्ञानिकों का आश्चर्य असल में समाधि की उच्च अवस्था का चमत्कार था जिसमें ऋषियों ने वह ध्वनि सुनी, अनुभव की और वेदों के हर मंत्र से पहले उसे लिखा और 'महामंत्र' बताया। ऋषि कहते हैं, यह ॐ की ध्वनि परमात्मा तक पहुंचने का माध्यम है। यह उसका नाम है। महर्षि पतंजलि कहते हैं ‘तस्य वाचकः प्रणव’ अर्थात परमात्मा का नाम प्रणव है। प्रणव यानि ‘ॐ’। प्रश्न उठता है कि सूर्य में ये ही यह ध्वनि क्यों हो रही है? इसका उत्तर गीता में दिया गया है। भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं - जो योग का ज्ञान मैंने तुझे दिया, यह मैंने आदिकाल में सूर्य को दिया था। 

देखा जाए तो तभी से सूर्य नित्य-निरंतर केवल ‘ॐ’ का ही जाप करता हुआ अनादिकाल से चमक रहा है। यह जाप सूर्य ही नहीं, संपूर्ण ब्रह्मांड कर रहा है। ऋषियों ने कहा था यह ध्वनि ध्यान में अनुभव की जा सकती है, लेकिन कानों से सुनी नहीं जा सकती। इसी ध्वनि को शिव की शक्ति या उनके डमरू से निकली प्रथम ध्वनि या अनहद नाद कहा जाता है जो हमारी चेतना की अंतरतम गहराइयों में भी गूंज रहा है। 

जब हम ‘ॐ’ का जाप करते हैं, सबसे पहले मन विचारों से खाली होता है। उसके बाद जब ये जाप चलता रहता है, तब साधक के जाप की फ्रीक्वेंसी उस ब्रह्मांड में गूंजती 'ॐ' की ध्वनि की फ्रीक्वेंसी के समान हो जाती है। तब साधक ध्यान की गहराइयों में चला जाता है। इस अवस्था को वननेस या समाधि या अद्वैत कहा जाता है। ऐसे में मन, चेतना के साथ लीन हो जाता है। 



In English:

Sun ever-constant 'chant of
From time immemorial, is the shining


After many research scientists at NASA Deep Space by instruments recorded a sound that every moment in the sun. So scientists were astonished to hear that sound, it sounds nothing but the sound of Vedic Indian culture '' was. Sound exactly as we 'speak' o 'small' f 'tall. This mantra not only celebrates the Vedas, we have been in other texts. It was surprising that the intense sound humans can not hear with your ears, how he heard sages. Hearts twenty to twenty thousand mega mega normal person can only hear the sounds of Hearts. Our ears are hearing the same. Below or above it is not possible to hear the sound. A limitation of the senses, it can not give any information in more or less.

Scientists wonder miracle of high state of samadhi was actually the sound heard by the sages, the experience and the Vedas written before every mantra 'mantras' said. Sage says, it is the medium of sound to reach the divine. This is his name. Maharishi Patanjali says Pranab Tsy Wack 'Pranab that is divine. Pranab ie '. The only sound in the question is why is the sun? The answer is in the Gita. Lord Krishna says to Arjuna - I gave you the wisdom of yoga, this I had the sun in ancient.

To see if the sun ever-constant only 'be in the same chant shine from time immemorial. The Chant sun not only is the entire universe. Sages said it may sound experience in mind, but can not be heard by the ears. Shiva same sound out of power or the drum sound is called the first sound or immeasurable innermost depths of our consciousness is also echoed.

When we 'chant, the first mind is empty of ideas. After a while the chanting continues, the seeker of chanting resonating frequency of the universe 'is equal to the frequency of the sound. The seeker goes into the depths of meditation. This state is called Oneness or meditation or Advaita. The mind, consciousness is absorbed.)

Jai Guruji.

No comments: