Saturday, March 21, 2015

21वीं सदी की 10 भविष्यवाणियां, ....पानी पर चलेंगे लोग और छत से ढके होंगे शहर.../


भविष्य के बारे में जानने को लेकर आम तौर पर इंसान काफी उत्सुक रहता है। भविष्यवाणियां भी इसीलिए लोगों को बहुत आकर्षित करती हैं। 1900 के दौर में कुछ भविष्यवाणियां एक जर्मन कंपनी ने की थीं। जर्मन चॉकलेट कंपनी हिल्डरब्रैंड ने 21 सदी में लोगों की जिंदगी की कल्पना करते हुए कार्ड्स का एक सेट तैयार किया था।
इन कार्ड्स में समुद्र के ऊपर रेलवे ब्रिज से लेकर सभी की निजी फ्लाइंग मशीन और घूमते-फिरते मकान तक तमाम जैसी कल्पनाएं शामिल थीं। हालांकि, इनमें से कुछ ने तो साकार रूप ले लिया, लेकिन कुछ को अब भी अपने भविष्य का इंतजार है। यहां हम भविष्य की ओर इशारा करते कार्ड्स के उसी सेट को दिखा रहे हैं।


पानी पर चलेंगे लोग और छत से ढके होंगे शहर, 21वीं सदी की 10 भविष्यवाणियां

1. पानी पर चलने वाली साइकिल और जूते:  लोगों के पास ऐसी साइकिल और जूते होंगे, जिसके जरिए वो पानी पर भी आसानी से चल सकेंगे।


एक्स-रे मशीन के साथ पुलिस: कार्ड में एक ऐसी एक्स-रे मशीन दिखाई गई है, जो दीवार के दूसरी तरफ मौजूद अपराधी को भी देख सकेगी और उनकी पहचान कर सकेगी।
2. एक्स-रे मशीन के साथ पुलिस:  कार्ड में एक ऐसी एक्स-रे मशीन दिखाई गई है, जो दीवार के दूसरी तरफ मौजूद अपराधी को भी देख सकेगी और उनकी पहचान कर सकेगी।


एयरशिप: ये बिल्कुल एयरशिप मशीन रखने जैसा ही है। कार्ड में तस्वीर के जरिए ये दिखाया गया है कि आधुनिक परिवार के लिए फ्लाइंग मशीन भविष्य में ट्रांसपोर्ट का सबसे बेहतर साधन होना चाहिए।
3. एयरशिप: ये बिल्कुल एयरशिप मशीन रखने जैसा ही है। कार्ड में तस्वीर के जरिए ये दिखाया गया है कि आधुनिक परिवार के लिए फ्लाइंग मशीन भविष्य में ट्रांसपोर्ट का सबसे बेहतर साधन होना चाहिए।

चलता-फिरता मकान: कंपनी ने उम्मीद की थी कि उस वक्त मकान कहीं एक जगह स्थिर नहीं रहेंगे और तस्वीर बदलेगी। कार्ड में दिखाया गया है कि घरों में पहिए और स्टीम इंजन लगाकर इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा।
4. चलता-फिरता मकान: कंपनी ने उम्मीद की थी कि उस वक्त मकान कहीं एक जगह स्थिर नहीं रहेंगे और तस्वीर बदलेगी। कार्ड में दिखाया गया है कि घरों में पहिए और स्टीम इंजन लगाकर इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकेगा।

शिप रेलवे: समुद्र जहां पर खत्म हो, वहां से पटरी शुरू हो जाए। पानी पर सफर पूरा करने के बाद जहाज जमीन पर पटरी के सहारे अपनी सफर में आगे बढ़ जाए।
5. शिप रेलवे: समुद्र जहां पर खत्म हो, वहां से पटरी शुरू हो जाए। पानी पर सफर पूरा करने के बाद जहाज जमीन पर पटरी के सहारे अपनी सफर में आगे बढ़ जाए।

फ्लाइंग मशीन: ये अपनी निजी फ्लाइंग मशीन रखने जैसा है। व्यक्ति पंखों वाली फ्लाइंग मशीन पर सवार हो और बटन दबाते ही अपनी मंजिल पर पहुंच जाए।
6. फ्लाइंग मशीन: ये अपनी निजी फ्लाइंग मशीन रखने जैसा है। व्यक्ति पंखों वाली फ्लाइंग मशीन पर सवार हो और बटन दबाते ही अपनी मंजिल पर पहुंच जाए।

नॉर्थ पोल की ट्रिप: ये सच है कि हवाई सफर ने रिमोट इलाकों में भी जाना संभव कर दिया है। लेकिन इस कार्ड में की गई कल्पना के मुताबिक, हॉट एयर बलून के जरिए ये सफर आज भी संभव नहीं हो सका है
7. नॉर्थ पोल की ट्रिप: ये सच है कि हवाई सफर ने रिमोट इलाकों में भी जाना संभव कर दिया है। लेकिन इस कार्ड में की गई कल्पना के मुताबिक, हॉट एयर बलून के जरिए ये सफर आज भी संभव नहीं हो सका है

थिएटर: थिएटर में चलने वाले नाटकों की दूसरी जगह पर भी प्रसारण की कल्पना की गई थी। जर्मन कंपनी की ये कल्पना सही भी साबित हुई। नाटक की रिकॉर्डिंग कर इसे कहीं भी दूसरी जगह पर देखा जा सकता है।
8. थिएटर: थिएटर में चलने वाले नाटकों की दूसरी जगह पर भी प्रसारण की कल्पना की गई थी। जर्मन कंपनी की ये कल्पना सही भी साबित हुई। नाटक की रिकॉर्डिंग कर इसे कहीं भी दूसरी जगह पर देखा जा सकता है।

छतों वाले शहर: कार्ड में छत वाले शहरों की कल्पना की गई थी। इको फ्रेंडली डिजाइन वाली ये छत पिलर्स के सहारे शहर को ढकेगी।
9. छतों वाले शहर: कार्ड में छत वाले शहरों की कल्पना की गई थी। इको फ्रेंडली डिजाइन वाली ये छत पिलर्स के सहारे शहर को ढकेगी।

समुद्र के नीचे तैरने वाली शिप
10. शिप:  समुद्र के नीचे तैरने वाली शिप

यह एक भविष्य की परिकल्पना की गई है, की भविष्य में ऐसे  हालत हो  सकते  है. 

Jai Guruji.

No comments: