Monday, March 23, 2015

महान क्रांतिकारी भगत सिंह जी का अंतिम दिन ..(The last day of the great revolutionary Bhagat Singh ..)



Image result for bhagat singh23 मार्च 1931 को फांसी के किसी खौफ से बहुत दूर भगत सिंह अपनी जेल कोठरी में लेनिन की जीवनी पढ़ते रहे। दोपहर के वक्त जेल के अपने साथियों से भगतसिंह ने रसगुल्ले की फरमाइश भेजी। उन्होंने रसगुल्लों का इंतजाम किया। भगतसिंह ने बहुत प्रसन्नता से रसगुल्ले खाए। यही उनका अंतिम भोजन था। इसके बाद भगतसिंह ने फिर से खुद को लेनिन की जीवनी में लीन कर लिया। बुद्धिजीवी तो बड़े-बड़े हुए हैं पर क्या अध्ययनशीलता का ऐसा कोई उदाहरण मिलता है कि मौत सिर पर खड़ी हो और आप पुस्तक पढ़ने में तल्लीन हों? थोड़ी देर में जेल अधिकारियों ने कहा - सरदार जी, फांसी लगाने का हुक्म आ गया है। भगतसिंह ने जवाब दिया - जरा ठहरो, एक क्रांतिकारी दूसरे क्रांतिकारी से मिल रहा है। पुस्तक का जो प्रसंग वे पढ़ रहे थे, उसे समाप्त कर उन्होंने पुस्तक एक ओर रख दी और कहा - चलो। भगतसिंह के साथ, सुखदेव और राजगुरु भी अपनी कोठरियों से बाहर आ गए। इसके बाद तीनों साथी अंतिम बार गले मिले। एक दूसरे की बांहों को हाथ में लेते हुए उन्होंने गीत गाया - ‘दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी!’

अंग्रेज अधिकारी से भगतसिंह ने कहा - आप खुशकिस्मत हैं कि आज आप अपनी आंखों से यह देखने का अवसर पा रहे हैं कि भारत के क्रांतिकारी किस प्रकार प्रसन्नतापूर्वक अपने सर्वोच्च आदर्श के लिए मृत्यु का आलिंगन कर सकते हैं। फिर तीनों वीरों ने नारा लगाया - इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद। और इसके बाद शीघ्र ही वे फांसी के तख्ते पर झूल गए।

धन्य  है  वो माँ जिन्होंने ऐसे 'वीर शेर'  को जन्म दिया. 

मेरे तरफ से और पुरे देश की तरफ से इन्हे श्रद्धांजलि।

जय हिन्द, जय वीर क्रन्तिकारी .... 

In English:

(The last day of the great revolutionary Bhagat Singh


March 23, 1931, Bhagat Singh from the fear of death in his prison cell had been reading a biography of Lenin. Bhagat Singh and his comrades in prison at the time of the afternoon sent the requested dumplings. He arranged Rsgullon. Bhagat Singh was very happy to eat dumplings. That was his last meal. Bhagat then absorbed into the biography of Lenin himself had again. Intellectuals are so big no example of what is studiously stood at death's head and you're engrossed in reading the book? While prison officials - Sardar Ji, the order has come to hang. Bhagat Singh replied - wait a minute, is a revolutionary way to get to the other revolutionary. The theme of the book they were reading, she finished her book aside and said - come on. With Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru even come out of their cells. The trio then hugged fellow last. Taking each other's arms in hand, he sang - "Do not leave the dead heart of the country ulfat, Scent-A-sod of earth will I!"

British officials said the Bhagat - you are lucky to have the opportunity to see that today you are finding that your eyes how happy Indian revolutionary can embrace death for their highest ideal. Shouted by the three heroes - Inquilab Zindabad, Down with imperialism. And shortly after they were swinging on the gallows.

Blessed are those who have a mother 'heroic tiger gave birth to.
Tribute to them on my behalf and on behalf of the entire country.

Jai Hind, Jai heroic revolutionary ....)

No comments: