Wednesday, March 25, 2015

कोई भी स्थिति इतनी खराब नहीं कि इंसान नाउम्मीद होकर बैठ जाए...(The situation is so bad that no one person should sit vain hope ..)

रॉबिंसन क्रूसो एक बार किसी रेतीले द्वीप पर फंस गया था। जिंदा रहने के लिए उसे रास्ता ढूंढना था। उसने दो सूचियां बनाईं। एक को वह ‘अच्छी’ कहता था और दूसरी को ‘बुरी’। उसने अपनी अवस्था के बारे में सोचा और जो कुछ घट रहा था, उसे पहली या दूसरी सूची में लिखने लगा। उसने लिखा- मैं इस सुनसान द्वीप पर फंसा हुआ हूं, जो खराब है, पर मैं जीवित हूं जो अच्छा है। जहाज पर जितने अन्य व्यक्ति थे, वे मर गए पर मैं बच निकला।’ उसने लिखा- ‘मैं बिल्कुल अकेला हूं जो बुरा है, पर मैं भूखा नहीं मर रहा जो कि अच्छा है...मेरे पास कोई कपड़ा नहीं है, जो बुरा है, पर यहां इतनी गर्मी है कि मुझे कपड़ों की जरूरत नहीं, इसलिए यह अच्छा है। पशुओं से अपनी रक्षा करने के लिए मेरे पास कोई हथियार नहीं है, जोकि बुरा है। पर समुद्र के किनारे कोई जंगली जानवर नहीं है जो अच्छा है।’ अंत में, उसने लिखा - ‘मेरे पास बात करने के लिए कोई नहीं है जो कि बुरा है, पर समुद्र के किनारे खड़े जहाज से अपनी जरूरत का सामान मैं ला सकता हूं जो अच्छा है।’

उसने अंतत: यह फैसला किया कि कोई भी परिस्थिति इतनी खराब नहीं होती कि उसमें इंसान को प्रभु का कृतज्ञ होने का कोई भी कारण न मिले। यह मनोवृत्ति सही है। अपने आध्यात्मिक लक्ष्य पर टिके रहकर, यह समय हम प्रभु को पाने में लगा सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों की आदत होती है कि वे आधा भरे गिलास को आधा खाली के रूप में देखते हैं, आधा भरा नहीं। किसी परिस्थिति के अच्छे पक्ष को देखने की बजाय, वे उसके बुरे पक्ष पर नजर डालते हैं। दो व्यक्ति एक ही पार्टी में जाते हैं। एक अपना समय वहां उपस्थित सभी लोगों में गलतियां ढूंढने में लगा देता है, भोजन की शिकायत में लगा देता है और असंतुष्ट रहता है। उसकी उम्मीद पूरी नहीं होती। वहीं, दूसरा व्यक्ति मौजूद लोगों से मिलकर खुश होता है। परोसे गए व्यंजनों में से अपनी पसंद की चीजों का आनंद उठाता है। दोनों एक ही वातावरण में हैं। जब वे दोनों पार्टी से जाएंगे तो एक कहेगा कि उसे बहुत खराब लगा जबकि दूसरा कहेगा कि उसे बहुत मजा आया। 

प्रतिदिन हम अनेक परिस्थितियों का सामना करते हैं। हम चुनाव कर सकते हैं कि हम बुराइयां देखें और अपना बाकी बचा समय शिकायतों में और निराशा में गुजार दें या फिर हम अच्छाइयों पर अपना ध्यान दें और उनसे खुशी व आनंद पाएं। सकारात्मक और आध्यात्मिक बनने पर ध्यान देकर और आध्यात्मिक विचारों में समय लगाकर हम रूहानी तौर से विकसित हो सकते हैं। कठिनाइयों का सामना करते हुए भी हम बेहतर पक्ष देख सकते हैं। 

जय गुरुजी. 

In English:

(Robinson Crusoe island once was stuck on a sandy. He had to find a way to stay alive. He made two lists. He is a "good" and the other says 'bad'. He thought about his life and what was happening, he wrote in the first or second list. He wrote I am puzzled on the deserted island, which is bad, but I'm alive, which is good. The other man on the ship, they were dead, I escaped. "He wrote:" I am all alone, which is bad, but not dying of hunger is the best ... I do not have a cloth, which bad but it is so hot that I do not have clothes, so it's good. To protect the animals I have no weapons, which is bad. There is a wild animal on the beach which is good. "Finally, she wrote -" I have to talk to someone who is not that bad, but you need to ship goods to stand along the sea I can bring which is nice. '

He finally decided that any situation is not so bad that it does not cause any person found to be grateful to the Lord. This attitude is right. Being supported by his spiritual goal, this time we can get to the Lord. But some people have the habit that they see it as half empty glass half full, not half full. Instead of seeing the good side of a situation, they look at the bad side. Two people are in the same party. Present your time to find all the errors in the puts, puts food in the complaint and remains unsatisfied. His hopes are not fulfilled. However, another person would be pleased to meet with the people. Enjoy your choice of dishes served picks things. Both are in the same environment. So when they say the party will say he felt bad that he enjoyed the second.

Every day we face many situations. We can choose whether we see the evil and spent his remaining time to complaints and in despair or joy and pleasure we get them to focus on the good. By concentrating on the positive and spiritual being and spiritual ideas by the time we can develop the spiritual basis. In the face of difficulties, we can see a better side.)

Jai Guruji.

No comments: