Wednesday, March 25, 2015

चिंता भविष्य की ..(Concern for the future ..)

Think Positive .....

Image result for rose flower imagesएक दुकानदार भविष्य को लेकर आशंकित रहता था। शाम को जब वह दुकान से घर लौटता तो भविष्य की संभावित कठिनाइयों को लेकर तिल का ताड़ बनाने लगता। घर के सभी लोगों, खासकर उसकी पत्नी को इससे बहुत परेशानी होती। धीरे-धीरे पत्नी समझ गई कि बेवजह नकारात्मक चिंतन में घुलते रहने की वजह से उसके पति की यह हालत हो रही है। पत्नी ने उसे सुधारने के लिए एक नाटक रचा। एक दिन वह चारपाई पर रोनी सूरत बनाकर पड़ गई। उसने घर का कोई काम भी नहीं किया। शाम को दुकानदार जब घर आया और पत्नी को चारपाई पर लेटे देखा तो उसकी चिंता बढ़ गई। उसने पत्नी से उदासी का कारण पूछा। इस पर पत्नी बोली, 'नगर में एक पहुंचे हुए ज्योतिषी पधारे हैं। लोग कहते हैं कि वे त्रिकालदर्शी हैं और उनका कहा कभी झूठ नहीं होता। पड़ोसन की सलाह पर आज मैं भी उनसे मिलने गई थी। उन्होंने मेरा हाथ देखकर बताया कि मैं सत्तर बरस तक जियूंगी। मैं यह सोच-सोचकर परेशान हूं कि सत्तर बरस में मैं कितना अनाज खा जाऊंगी...’ यह सुनकर दुकानदार उसे समझाते हुए बोला - 'अरी बावरी, यह सब एक दिन में थोड़े ही होगा। समय के साथ आने और खर्च होने का काम चलता रहेगा। तू व्यर्थ ही चिंता करती है।’ यह सुनकर पत्नी ने तुरंत कहा -'आप भी तो रोज भविष्य के बारे में सोच-सोचकर खुद भी परेशान होते हैं और हमें भी परेशान करते हैं। ऐसा क्यों नहीं सोचते कि समयानुसार यदि समस्याएं आएंगी, तो उनका हल भी निकालते रहेंगे।’ दुकानदार को अपनी भूल समझ में आ गई। उसने अपनी दुविधा दूर करने के लिए पत्नी को धन्यवाद दिया।

जय गुरुजी. 

In English:


(A shopkeeper was apprehensive about the future. In the evening when he returns home from the store of the future seems to blown out of proportion with the potential difficulties. Everybody in the house, especially his wife, it is very troublesome. Gradually wife inexplicably understood to dissolve because of the negative thinking of getting her husband's condition. To improve the staged wife. One day she fell on the bed with a rueful. He did not do housework. Shopper evening when he came home and saw his wife lying on the bed, raising concern. He asked the wife cause depression. The wife said, "the astrologer who has arrived in town. People say that they are omniscient and he would never lie. Neighbor's advice, I went to meet them today. He pointed at my hand until I alive seventy years. In seven years, I am troubled by thinking about how I'm gonna eat cereal ... "Hearing this, the shopkeeper said explaining -" Ari baawri, it would not in a day. The work will go along with time and cost. If you worry unnecessarily. "Hearing this, the wife immediately -'ap also thinking about the day too nervous about the future and we are upset. Why do you think that the problems will come over time, they will also remove the solution. "Shopper understood their mistake. He thanked his wife to solve your dilemma.)

Jai Guruji.

No comments: