शरीर में फोड़े-फुंसी, खुजली, दाद-खाज आदि सभी प्रकार के चर्म रोग प्रायः तब होते हैं, जब हमारी त्वचा पसीने के रूप में विकारों को निकालने में असमर्थ हो जाती है। नहाने में साबुन का अत्यधिक प्रयोग और व्यायाम की कमी इसका प्रमुख कारण होते हैं। साबुन तरह-तरह के केमिकलों से बने होते हैं, जो बाहर से त्वचा को भले ही साफ कर देते हों, लेकिन रोम-छिद्रों में घुसकर उनका मार्ग अवरुद्ध कर देते हैं और पसीने का निकलना रोक देते हैं।
रोम-छिद्रों से हमारा शरीर सांस भी लेता है। रोम-छिद्र बन्द हो जाने से न केवल उसे सांस लेने में रुकावट आती है, बल्कि जो विकार पसीने के रूप में निकलना चाहिए वह भी रुक जाता है और एकत्र होने लगता है। इसके अलावा केमिकल खून में भी मिल जाते हैं, जिससे खून खराब होता है और अनेक प्रकार के चर्म रोगों की भूमिका बन जाती है।
कोई भी चर्म रोग हो जाने पर सबसे पहला उपाय है सभी प्रकार के नहाने के साबुनों और बाहरी तेलों आदि का प्रयोग बन्द कर देना। इसके स्थान पर स्नान करते समय गीले किये हुए रूमाल या उसी आकार के तौलिये से शरीर को रगड़ना चाहिए। इससे न केवल रोम-छिद्र खुल जाते हैं, बल्कि शरीर का भी मालिश के रूप में अच्छा व्यायाम हो जाता है।
वैसे तो गीले तौलिये से रगड़ने से ही त्वचा की बाहरी सफाई अच्छी तरह हो जाती है, फिर भी यदि कभी-कभी ऐसा लगता हो कि त्वचा अच्छी तरह साफ नहीं हुई है या बाहरी गन्दगी लग गयी हो, तो सप्ताह में केवल एक बार नहाने के साबुन का उपयोग किया जा सकता है। यह साबुन भी खादी भंडारों में मिलने वाला नीम साबुन या चन्दन साबुन होना चाहिए। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बने हुए साबुन बहुत हानिकारक होते हैं, क्योंकि उनमें केमिकलों की भरमार होती है।
यदि रोग अधिक पुराना हो, तो जल्दी ठीक करने के लिए उस स्थान पर गीली मिट्टी का लेप करना चाहिए। ऐसी मिट्टी पूरी तरह साफ की हुई होनी चाहिए और उसमें किसी भी प्रकार की गन्दगी, कूड़ा-करकट या कंकड़ नहीं होने चाहिए। इस मामले में चिकनी मिट्टी और पीली मिट्टी सबसे अच्छी होती है। सड़कों और गड्ढों की खुदाई के समय निकलने वाली मिट्टी को साफ करके उसका प्रयोग इस कार्य के लिए बेखटके किया जा सकता है। वह भी न मिलने पर बाजार में सर्वत्र उपलब्ध मुल्तानी मिट्टी को पानी में घिसकर या भिगोकर उसका उपयोग करना चाहिए।
यदि पूरे शरीर पर ही त्वचा रोग हों, तो पूरे शरीर पर मिट्टी का लेप करना चाहिए। लेप करने के बाद एकाध घंटे सुहाती धूप में बैठना चाहिए। इससे रोग जल्दी जायेगा। धूप सेवन के बाद अच्छी तरह रगड़कर नहा लेना चाहिए। यह क्रिया दो-चार बार करने से सभी प्रकार के चर्म रोगों से सहज में ही मुक्ति पाई जा सकती है। इसके साथ ही चर्म रोगियों को हर प्रकार के मिर्च-मसालों, अचार-खटाई, तली-भुनी चीजों और बाजारू पेयों तथा खाद्यों से परहेज करना चाहिए। इनके स्थान पर हरी सब्जियों, फलों (आम और केला को छोड़कर) और अंकुरित अन्न का उपयोग अधिक मात्रा में करना चाहिए।
जय गुरूजी .
In English:
(Body boils, scabies, herpes-itch skin disease often occur in all types etc., when our skin disorders such as sweat is unable to remove. Excessive use of soap in the bath and lack of exercise are the main causes. Kemiclon kinds of soaps are made from, which may turn out to clean the skin even, but went to Rome-holes are blocked their way and stop to get sweaty.
Rome-holes takes our body breath. Rome-hole closure is prevented not only her breathing, but also want to get the disorder as sweating stops and looks to be collected. Further chemical can be found in the blood, the blood drops and becomes part of numerous skin diseases.
When any skin disease is the first to measure all kinds of bath soaps and oils, etc. outer discontinue use. Instead, all the wet handkerchief or the size of bath towels to rub the body. Rome-holes are not only open, but also as a body massage is good exercise.
Well, rubbing wet towels are thoroughly cleaning the exterior of the skin, even if sometimes it seems that the skin is not properly cleaned or external dirt broke, the bath only once in a week Soap can be used. The soap also Khadi Neem soap or sandalwood soap deposits must be received. Soaps made of multinationals are very harmful, because they are the most abundant Kemiclon.
If the disease is old, so hurry to fix the place should be coated with mud. The soil must be thoroughly cleaned and that any kind of dirt, rubbish or gravel should not. In this case, the best soil is clay and yellow. Roads and digging pits to have time to clean the dirt and use it for this purpose can be defiantly. Fuller's earth is not universally available in the market that meet or soaked in water, it must use Giskr.
If you have a skin disease on the body, then the body must be coated with mud. After an hour or so to look good lap to sit in the sun. This disease will soon. After exposure to sunlight should thoroughly scrubbing bath. The action of two to four times the discharge of all types can be found in natural skin diseases. The skin of patients with all types of spices or condiments, pickles-sour, fried-grilled items and drinks and foods to be avoided street. Instead of green vegetables, fruits (mango and banana) except higher amounts should use sprouted grain.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment