कार्ली टैकास अक्सर ओलिंपिक में भाग लेने के स्वप्न देखता और दिन-रात निशानेबाजी का अभ्यास करता रहता था। एक समय ऐसा भी आया कि हंगरी में उसे सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज घोषित किया गया। उसकी खुशी तब और बढ़ गई जब जापान में होने वाले ओलिंपिक खेलों में सम्मिलित होने के लिए उसे चुन लिया गया। कार्ली को लगा कि बस अब उसका सपना पूरा होने को है। लेकिन उसकी यह खुशी अधिक दिन तक नहीं टिक पाई। अचानक द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ गया। उसे युद्ध के लिए जाना पड़ा। 1945 में युद्ध समाप्त हुआ और 1948 में होने वाले ओलिंपिक की तैयारियां शुरू हो गईं। ओलिंपिक में चयनित खिलाड़ी कड़ा परिश्रम कर रहे थे। दुर्भाग्यवश एक मोटर दुर्घटना में कार्ली अपना दाहिना हाथ खो बैठा और बेहोश हो गया। उसे लगने लगा कि जीवन का अब कोई अर्थ नहीं रह गया था। उसे अपनी सारी आशाएं धूमिल होती नजर आने लगीं, लेकिन उसने हिम्मत से काम लिया। वह दिन-रात बाएं हाथ से निशानेबाजी का अभ्यास करता रहता। उसके दिमाग में बस एक ही धुन थी कि ओलंपिक विजेता बनना है। सन 1948 में वह लंदन में ओलिंपिक खेलों में शामिल हुआ। जब लोगों को यह पता चला कि निशानेबाजी में प्रथम आए खिलाड़ी का दायां हाथ नहीं है तो उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। दर्शक इस ओलिंपिक विजेता अद्भुत खिलाड़ी को देखने के लिए उमड़ पड़े। बाएं हाथ से ओलिंपिक विजेता निशानेबाज बनकर कार्ली टैकास ने यह साबित कर दिया कि यदि सच्ची लगन होे तो कोई भी बाधा उसे सफलता हासिल करने से नहीं रोक सकती।
जय गुरूजी
In English:
(Carly Tacas often attend Olympic dreams and lived day-to-night firing practice. Came a time that Hungary has declared her best shot. Increased his delight in Japan to attend the Olympic Games has chosen him. Carly thought just now his dream is to be completed. But his happiness did not last more than one day. World War II broke out suddenly. She had to go to war. The war ended in 1945 and in 1948 became the Olympic preparations. Selected players were hard at Olympic. Unfortunately lost his right arm in an automobile accident Carly became unconscious. It seems that life has no meaning now. Hampers his hopes began to show her, but she took courage. The clock continues to practice shooting from the left hand. In his mind there was only one tune that has become an Olympic champion. In 1948 he joined the Olympic Games in London. When people first come to know that shooting is not the player's right hand was not the surprise. Visitors flocked to see the Olympic champion amazing player. Left-handed shooters as Olympic champion Carly Tacas proved that the true passion, become the barrier so nobody can stop her from achieving success.)
Jai Guruji
No comments:
Post a Comment