भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा था, ‘हे अर्जुन तुम कर्म करने के लिए बाध्य हो, तुम्हें कर्म करना चाहिए। कर्म के बिना जीवन का किसी भी प्रकार निर्वाह नहीं हो सकता। आलस्य, दुर्बलता का त्याग करके खड़े हो जाओ और जो तेरा निहित कर्म है उसे करो। बगैर कर्म के इहलोक और परलोक, दोनों ही सार्थक नहीं हो सकते। इसलिए इहलोक या परलोक, दोनों अवस्थाओं में कर्म के बगैर व्यक्ति नहीं रह सकता। इसलिए तू कर्म कर।’ ये कथन भगवान कृष्ण ने अर्जुन से स्पष्ट तौर पर कहे थे कि तू बैरागी, त्यागी, ज्ञानवान आदि न होकर, केवल कर्म करने वाला बन, जबकि अर्जुन हर प्रकार से पात्र था। वह बल, बुद्धि, विवेक आदि गुणों को धारण करने वाला था। फिर भी भगवान ने अर्जुन को कर्म में ही लगाया। ऐसा लगता है कि आज सत्ता में आसीन कुछ लोगों ने इस देश को कर्महीन बनाने का मन बना लिया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि महाराजा और राजा दोनों के प्रवचन में आज आलस्य के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसा इसलिए, क्योंकि दोनों त्याग की बात करते हैं - एक जगत को मिथ्या कहकर त्यागने की बात कहता है तो दूसरा कर्म को मिथ्या कहकर कि हम तुम्हें एक रुपये प्रति किलोग्राम अन्न देंगे, जिसका अनुमानित मूल्य भी 16 रुपये से लेकर 20 रुपये तक है। इसे हम आपको नि:शुल्क भी देंगे और खर्चे के लिए कुछ जेब खर्च भी देंगे। आज चारों ओर समाज के अनेक संचालक गण केवल लोगों को कर्महीन होने के लिए अग्रसर करते जा रहे हैं। आज भारत के कितने गांव-नगर के वासी यातायात, बिजली व पानी की सहूलियतों के बगैर परेशान हैं। आज आप बात करते हैं महानगरों की जहां आजादी से लेकर आज तक पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। यदि यही बिजली गांव को भी दी जाती तो वहां भी अच्छा शहर बसा होता, न कोई अनुदान चाहता और न कोई भीख मांगता, बल्कि आज सरकार को टैक्स के रूप में देश के विकास के लिए धन मिल रहा होता। समय बदला है, रहन-सहन बदला है, भेष-भूषा, यातायात, सेल फोन की संक्षिप्त बोलचाल आदि सभी बदले हैं तो आपको भी आलस्य छोड़कर बदलना होगा। जो लोग अपने को बदल लेते है वे सब कुछ पा लेते है और जो अपने को असहाय समझते हैं, वे दूसरों पर निर्भर रह जाते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को कर्म करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए।
जय गुरुजी.
In English:
(Lord Krishna said to Arjuna, "O Arjuna, you are obliged to work, you must act. Work can not subsist without any kind of life. Laziness, weakness implied by sacrificing your work stand and do it. Without action on earth and otherworldly, both can not be meaningful. Why on earth or the other world, in either case the person can not live without action. So you can work. "This statement was Lord Krishna says to Arjuna that you clearly recluse, solitaire, knowledge, etc., not only become the object, while Arjun was all eligible. The force, intelligence, wisdom, etc. were holding properties. Yet God put in action to Arjuna. It lasted a few people in power today in this country has decided to Karmahin. That, in the discourse of the king and the king does not show anything other than laziness today. That's because both speak of sacrifice - the world is saying to give him the second act of false false saying we will give you a grain per kg, which is estimated to cost Rs 16 and Rs 20. We make it free will and also will give some pocket money for expenses. Today, many of society around directorate Karmahin only people who are going to be marching. How many of the inhabitants of the village-town India traffic, electricity and water are disturbed without privileges. Today you have the freedom to speak from metro sufficient power is available today. The power given to the village there is a good city to settle, nor to grant no begging, but today as government tax would get the money for the country's development. Time has changed the lifestyle changed, costume dress, transport, cell phone instead of a brief conversation, etc. If you leave, you have to change the idleness. Those who take their turn to take everything they get and understand their helpless, they remain dependent on others. So everyone should strive to work.)
Jai Guruji
No comments:
Post a Comment