राम के जीवन पर गौर करें तो पाएंगे कि वह मुसीबतों का एक अंतहीन सिलसिला था। सबसे पहले उन्हें राजपाट छोड़ना पड़ा। उसके बाद 14 साल वनवास झेलना पड़ा। राम का महत्व इसलिए नहीं है कि उन्होंने जीवन में इतनी मुश्किलें झेलीं, बल्कि इसलिए है कि उन्होंने उन तमाम मुश्किलों का सामना बहुत शिष्टता के साथ किया। उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया। उसे छुड़ाने के लिए उन्हें अपनी इच्छा के खिलाफ एक भयानक युद्ध में उतरना पड़ा। जब वह पत्नी को लेकर अपने राज्य लौटे तो उन्हें आलोचना सुनने को मिली। इस पर उन्हें अपनी मां बनने वाली पत्नी को छोड़ना पड़ा। फिर उन्हें जाने-अनजाने अपने ही बच्चों के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ी। अंत में वह हमेशा के लिए अपनी पत्नी से जुदा हो गए। राम में यह देखने की क्षमता थी कि जीवन में बाहरी परिस्थितियां कभी भी बिगड़ सकती हैं। तमाम व्यवस्था के बावजूद बाहरी परिस्थितियां विरोधी हो सकती हैं। इसीलिए अपने सबसे मुश्किल क्षणों में भी उन्होंने खुद को गरिमापूर्ण बनाए रखा।
आप सोचते हैं कि मेरे साथ ये सब नहीं होगा, तो यह मूर्खता है। जीने का विवेकपूर्ण तरीका यही होगा कि आप सोचें, 'अगर मेरे साथ ऐसा होता है तो मैं इसे शिष्टता से ही निपटूंगा।' भगवान राम ऐसी परिस्थितियों में भी न तो क्रोधित हुए, न उन्होंने किसी को कोसा और न ही घबराए या उत्तेजित हुए। हर स्थिति को उन्होंने बहुत ही मर्यादित तरीके से संभाला। इसलिए जो लोग मुक्ति और गरिमापूर्ण जीवन की इच्छा रखते हैं, उन्हें राम की शरण लेनी चाहिए।
सवाल यह नहीं है कि आपके पास कितना है, आपने क्या किया, आपके साथ क्या हुआ और क्या नहीं। असल चीज है- जो भी हुआ, उसके साथ आपने खुद को कैसे संचालित किया। लोगों ने राम को पसंद किया क्योंकि उन्होंने राम के व्यवहार में पाई जाने वाली सूझबूझ को समझा। आध्यात्मिक मार्ग पर चलने वाले अनेक लोगों में अक्सर जीवन में किसी त्रासदी की कामना करने का रिवाज देखा गया है। वे चाहते हैं कि उनके जीवन में कोई ऐसी दुर्घटना हो, ताकि मृत्यु आने से पहले वे अपनी सहने की क्षमता को तौल सकें।
सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है और आपको पता चले कि जिसे आप हकीकत मान रहे हैं, वो आप के हाथों से छूट रहा है तो आपका खुद पर से नियंत्रण छूटने लगता है। इसलिए लोग त्रासदी की कामना करते हैं। राम की पूजा इसलिए नहीं की जाती कि हमारी भौतिक इच्छाएं पूरी हो जाएं। राम की पूजा हम उनसे यह प्रेरणा लेने के लिए करते हैं कि कठिन क्षणों का सामना कैसे धैर्यपूर्वक, बिना विचलित हुए किया जाए।
जय गुरूजी
In English:
(If we look at the life of Rama will find an endless series of troubles was that. First he had to leave the throne. After 14 years, suffered exile. The importance of RAM is not so difficult in the life sustaining, but all those difficulties that he did so with poise. His wife was kidnapped. Against his wishes for her release landed in a terrible war. When he returned to his kingdom with wife got to hear the criticism. It had to leave his pregnant wife. Then they fought against their own children, knowingly or unknowingly. In the end he always separated from his wife. Ram had the ability to see life as it can worsen the external conditions are ever. Despite all the external conditions of the system may be anti. Therefore, even in the most difficult moments, he maintained himself with dignity.
You think I will not do this, then it is folly. Think it would be prudent way of living, "if only to me so I'll deal with it decently." Lord Rama in such circumstances neither angry nor he nor nervous or excited by someone whipped. He handled every situation very limited. So those who wish to discharge and dignified life, they should seek to Ram.
The question is not how much you have, what did you do, and what not to do with you. Thing-in fact, happened, with how you handled yourself. People like Ram because he understood the wisdom found in the behavior of RAM. Spiritual path in life tragedy that many people often have wished to see the custom. They want their lives to be of any accident, the death before they can weigh up their tolerance.
Everything is going well, and you know that you are real values, he is giving you hands-on control of your own to find release. So people wish tragedy. Rama is worshiped because our physical desires to be fulfilled. We take them to the worship of Rama that the motivation to face difficult moments, patiently and without be distracted.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment