Wednesday, March 25, 2015

वर्तमान ..(Current ..)



Image result for spiritual picturesमनुष्य हमेशा से ही आने वाले कल के भरोसे आज से भागता रहा है। परंतु कब तक कल के भरोसे अपने वर्तमान से भागेंगे अथवा ऐसा करते रहेंगे? क्या कल ने कभी किसी का साथ दिया है? कल का आगमन कभी हुआ भी है क्या? कल तो एक अंतहीन प्रतीक्षा है, एक भरोसा है। एक ऐसी आशा, एक ऐसा छलावा, एक ऐसा भविष्य है, जिसके सहारे कुछ समय तक जिया जा सकता है। कल को जानकर भी आप कल के लिए क्यों आज को खोना चाहते हैं। यह मानव स्वभाव की एक मृगमरीचिका है, जिससे निजात पाए बिना हम अधिक बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते। कल अगर जीवन की आशा है तो जीवन का मृत्युवाहक भी है। कल अगर भाग्य है, तो अभाग्य का घर भी है। कल हमेशा संशयात्मक है। आने वाले कल से आज से वे ही मुक्त हो सकते हैं, जिनमें चेतनता है, सजगता है, जो क्रियाशक्ति और ज्ञानशक्ति का विकास कर आत्मदर्शन करना चाहते हैं। हम अक्सर अपने आस-पास के वातावरण पर ध्यान नहीं देते हैं, परंतु वस्तुत: हर कोई हमें उपयोग करने का प्रयास करता है। जीवन के सारे रिश्ते-नाते और उससे जुड़े सांसारिक संबंध हमें स्मृतियों का ऐसा संसार देते हैं, जो प्रायश्चित और पश्चाताप की अग्नि से हमें तपाते हैं। 1योगी हमेशा समाधि में भी तो नहीं रह सकता। मृत्यु जब भी आती है - संस्कार लेकर, प्रारब्ध बनकर और कर्मफल की क्रमश: गति बनकर। सब धोखा दे सकते हैं, परंतु मृत्यु कभी नहीं। अगर मृत्यु की तरह हर कोई वफादार हो जाए, तो जिंदगी कभी बेवफा नहीं हो सकती। अफसोस यह सब जानकर और समझकर भी लोग एक-दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में लगे हुए हैं। उस व्यक्ति का वर्तमान भी ठीक रहेगा, जो ठहर गया है। उसके लिए न तो वर्तमान में कोई उत्सव है, और न ही कल का शोक। बुद्ध पुरुषों के आत्मज्ञान की दुनिया में कोई संशय नहीं, कोई तर्क नहीं, आगे बढ़ जाने की कोई होड़ नहीं, आवागमन का कोई भय नहीं, छल-प्रपंच के लिए कोई जगह नहीं होती। आज ही प्रयास करें, कल के भरोसे न रहें। स्वयं के अस्तित्व की तलाश में जुटें। स्थितप्रज्ञ बनने का प्रयास करें। यही जीवन का सच्चा रूपांतरण होगा।

जय गुरुजी. 

In English: 

(Humans always run from today's confidence for tomorrow. But how long will it be tomorrow or escape from their current beliefs? If anyone has ever with tomorrow? What ever is coming tomorrow? Tomorrow is an endless wait, a trust. A hope, an illusion, a future which can be lived with a certain time. Yesterday to tomorrow knowing why you want to lose today. The human nature is a mirage, without which we could fight can not expect much better. Mrityuwahk of yesterday is the hope of life, the life. Tomorrow is the fate, is also home to the mishap. Tomorrow is always iffy. Tomorrow they will be relieved from today, which is tactics, reflexes, which Atmdrshn Kriyashkti and Gyanashakthi to develop. We often do not pay attention to the surrounding environment, but the fact is that everyone tries to use us. As relationship-related material of all life and the relationship we have a world of memories, which are atonement and repentance Tpate us from fire. 1 yogi can not always in trance. When death comes - the sacrament, as the karma of destiny respectively as speed. All can be deceiving, but not death. If everyone is loyal to the death, then life can never be unfaithful. Unfortunately, knowing and understanding all the people engaged in competing with each other to move forward. That person will be fine now, which is stopped. Neither is currently a celebration for him, nor mourning tomorrow. Buddha's enlightenment in the world of men, no doubt, no argument, no race to go ahead, the traffic is no fear, there is no room for maneuver-delusion. Try it today, tomorrow may not be dependable. Looking own existence boot. Try to be self-collected. That life would be true conversion.)

Jai Guruji

No comments: