Thursday, March 26, 2015

सब सुखी हों ...(All are happy ..)


एक अच्छी और सच्ची जिंदगी जीने के लिए मनुष्य के पास उन रास्तों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, जो उसे अपने लक्ष्य तक पहुंचाते हैं। इन्हीं रास्तों पर आगे बढ़ते हुए हर मनुष्य की सब सुखी हों - यह भावना होनी चाहिए। हम अपने कर्म और वाणी से ऐसा एक भी शब्द न निकालें और न ऐसा कृत्य करें, जो दूसरों को कष्ट पहुंचाता हो। यह वाणी के संयम और कर्म के विवेक से ही संभव हो सकता है, लेकिन हमारी स्थिति आज उस सुंदरी की तरह है, जो चाहती है कि सारी दुनिया उसे प्यार करे परंतु वह किसी को प्यार न करे। अक्सर हम भूल जाते हैं कि यह संसार आदान-प्रदान पर चलता है। जैसा हम बोएंगे, वैसा फल हमें मिलेगा। पाश्चात्य दार्शनिक वेंडल विल्की ने लिखा था कि जिस प्रेम, सहिष्णुता, परदुखकातरता, परोपकार, संवेदना और भाईचारे की जरूरत है, उसका लोगों में अभाव है। विल्की का स्वप्न अधूरा ही रह गया। यह स्वप्न कोरा विल्की का ही नहीं महावीर, बुद्ध, गांधी, आचार्य तुलसी जैसे महापुरुषों का भी था, जो अधूरा ही रह गया। इसमें कोई संदेह नहीं कि आपसी प्रेम और आपसी मेल का अपना महत्व है और उससे वह शक्ति उत्पन्न होती है, जो और किसी चीज से पैदा नहीं हो सकती, लेकिन आज का मानव व्यापक हितों को नजरअंदाज कर अपने निजी स्वार्थो को देख रहा है। वर्तमान समय की सारी व्याधियां इन्हीं क्षुद्र, स्वार्थ  और संकीर्ण मानसिकता के कारण हैं। संसार में जितने भी संत-मनीषी हुए हैं, उन्होंने सदा दूसरों के सुख और परोपकार के लिए प्रयत्न किया है। वे उस मां के समान हैं जो सबको पुत्रवत मानती है और सबको खिला-पिलाकर स्वयं खाती पीती है और सबको सुलाकर स्वयं सोती है। उसके सामने ‘पर’ का महत्व होता है, ‘स्व’ का नहीं। यही वह तत्व है, जिसके कारण वह स्वयं गीले में सोती है और अपनी संतान को सूखे में सुलाती है। मां स्वयं कष्ट सहन करके भी अपनी संतान को सुख सुविधा पहुंचाने के लिए लालायित रहती है। अगर जीवन को ऊंचाई देनी है, तो बुनियाद उतनी ही गहरी होनी चाहिए। मकान उतना ही ऊंचा और मजबूत बनता है। ‘सब सुखी हों’ की आदर्श स्थिति स्थापित करने के लिए एक साथ अनेक अच्छाइयों का अभ्यास करना होता है। इस कठिन साधना और जीवन मूल्यों की श्रेष्ठता से जुड़कर ही हमारा व्यक्तित्व आदर्श बनता है। 

जय गुरुजी. 

In English: 



(A good and honest man to life is very important to have knowledge of the paths, which are passed on to his goal. Every man on the move all of these paths are happy - it's the spirit. We affirm our deeds and words do not, and neither do any such acts which have persecuted others. The restraint of speech and action is possible only at the discretion of, but our situation today is like the beauty queen, who wants the whole world to love her, but she does not love. Often we forget that the world runs on an exchange. As we Boange, so the fruit will get us. Western philosopher Wendell Wilkie wrote that the love, tolerance, Prdukkatrta, benevolence, compassion and brotherhood is needed, it is the lack of people. Wilkie's dream remained unfulfilled. It's not a dream Wilkie blank Mahavira, Buddha, Gandhi, was also of great men such as Acharya Tulsi, which remained unfulfilled. No doubt that is his sense of mutual love and accord him the power is generated, which can be created from nothing, but today undermines human broader interest is to see their personal interests. Currently, all the diseases these petty, selfish and narrow-minded reasons. All the saints are wise in this world, he has always been able to others, happiness and benevolence. They are like the mother who holds all Putrwat and self administered with food to feed everyone and everyone sleeps Sulakr themselves. In front of him on 'the importance of the self's. This element, which is why he sleeps in wet and sleep in your child's dry. By self-suffering mother bear is desperate to bring your child well being. If life is given height, the foundation should be much deeper. Houses are made, the higher and stronger. "All are happy" to establish the ideal situation is to practice multiple strengths. Superiority of spiritual values ​​associated with this difficult and it is ideal for our personality.)

Jai Guruji.

No comments: