Friday, March 13, 2015

रिश्तों में मिठास के लिए लगाव के साथ त्याग भी जरूरी ..(The sweetness in relationships With attachment must sacrifice..)

त्याग से रिश्तों में मिठास आती है। यह बात अटपटी लग सकती है, लेकिन आप इस पर गहराई से विचार करेंगे तो पाएंगे कि लगाव रिश्तों को जोड़ता नहीं है। उलटे लगाव के कारण रिश्तों में दरार आती है। त्याग के कारण ही हम अपने और दूसरों के जीवन में रिश्तों की मिठास ला पाते हैं।

महात्मा गांधी ने कहा था कि यदि दुनिया के सारे धार्मिक ग्रंथ खत्म हो जाएं, कोई भी आध्यात्मिक पुस्तक न बचे। और बस ‘ईशावास्योपनिषद’ का पहला मंत्र ही बचा रहे, तब भी इससे पूरी मानवता का उद्धार हो सकता है। उस मंत्र का एक वाक्य है ‘तेन त्यक्तेन भुंञ्जीथा’। इसका अर्थ है- आप मात्र त्याग से ही भोग सकते हैं। व्यक्ति की मूल इच्छाओं में एक बड़ी इच्छा है - स्वतंत्रता पाने की। शायद कोई नहीं चाहता उसके सिर पर खड़ा होकर कोई उसे सुबह-शाम, रात-दिन आदेश देता रहे। मान लीजिए कि कोई व्यक्ति आपके बहुत करीब हो जाता है। वह कोशिश करता है कि आपसे हर समय आत्मीयता का तकाजा देकर चिपका ही रहे। वह आप पर आत्मीयता का अंकुश रखने लगे तो आप अवश्य उससे खिन्न होने लगेंगे। ऐसे में आपसी रिश्तों में कड़वाहट आ ही जाएगी। लेकिन इसके विपरीत यदि परस्पर संबंधों में हमें कोई थोड़ा-बहुत स्पेस देना पसंद करता है, अर्थात स्वतंत्रता देता है और हमारे सिर पर खड़ा होकर नाचने नहीं लगता, तो वह रिश्ता निश्चित रूप से आपसी मिठास भर देता है।

मामला वहां और गड़बड़ा जाता है जहां एक व्यक्ति से दो व्यक्ति पजेसिव हो जाते हैं तब समझ लीजिए कि गई भैंस पानी में। उदाहरण के लिए एक लड़के से उसकी मां और पत्नी, दोनों बहुत आत्मीयता भरा अधिकार रखने लगती हैं। ऐसे हालात में वह बेचारा दोनों तरफ से पिस जाता है। ऐसे ही कोई मां भी अपने बेटे और पति के बीच पिस जाती है। कबीरदास ने कहा था -

चलती चाकी देख के दिया कबीरा रोय।

दो पाटन के बीच साबुत बचा न कोय।

इसका एकमात्र इलाज यह है कि आप अपने आपको इन विषयों-व्यक्तियों से अलग करके, प्रभु के साथ जुड़ने लगें। मुक्त आप तभी हो पाएंगे जब आप किसी श्रेष्ठ विषय से युक्त होंगे। कबीर का बेटा कमाल इस पूरी चर्चा को समझा देता है। कमाल ने कहा- 

चलती चक्की देख के 

दिया कमाल ठठाय,

जो धुरी के संग लगे, 

सो ही बस बच पाय। 

संसार में मात्र प्रभु ही असल धुरी हैं। यदि व्यक्ति प्रभु से युक्त है, वह बच जाता है परंतु जो प्रभु के विचारों से दूर बैठा है वह अपने जीवन में सबसे अधिक पिसता रहता है।

जय गुरूजी

(The sweetness comes from sacrifice relationships. It may sound bizarre, but you will look into the links do not find that attachment relationships. Reverse attachment comes caused the rift. Due to sacrifice the lives of others in our relationships, we are able to bring the sweetness.

Mahatma Gandhi had said that all the religious texts of the world to end, not left any spiritual book. And just 'Ishawasyopanisd's first spell are avoided, then it could be the salvation of humanity. One of the mantra is "Ten Tykten Bhuntrgitha. This means - you can only by sacrificing the enjoyment. -The freedom of the individual to the wishes of a great desire. Perhaps no one wants to stand on his head and a morning-evening, night and day are ordered. Suppose a person is very close to you. She tries to stick by the need of intimacy that you are at all times. He began to keep a check on the intimacy will be upset that you must. That will only sour relations. In contrast, the correlations to us like a little space, that freedom is not dancing and standing on our heads, the relationship between sweetness definitely heals.

And there is the case where a person goes awry when two people are Pjesiv Let the understanding of water buffalo. For example, a boy, his mother and wife, both full rights seem very intimate. In such circumstances, the poor are suffering on both sides. Between a mother like her son and husband is alive. Kabir Das said -

Roy Kabira Chaki was moving to see.

Koy not save the whole between two stools.

The only treatment that you separate yourself from these subjects by individuals, start to connect with God. You will be free only when you are with a great theme. Kabir's son understood this whole discussion is amazing. Kamal said

Moving looking mill

Amazing given Ttay,

Engaged with the spindle,

So only just saved pie.

If only the Lord is the real axis in the world. If the person is with the Lord, but he is saved from the thoughts of the Lord is seated in your life is the most Pisata.)

Jai guru.

No comments: