Thursday, March 19, 2015

श्रद्धा का महत्व ..(The importance of trust ...)(信頼の重要性..)

Image result for shree krishna images
सामान्यत: श्रेष्ठता के प्रति अटूट आस्था को श्रद्धा कहा जाता है। आस्था जब सिद्धांत से व्यवहार में आती है तब उसे निष्ठा कहा जाता है। जब निष्ठा व्यक्ति के जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भक्ति के क्षेत्र में प्रवेश करती है तब श्रद्धा का रूप ले लेती हैं। वस्तुत: श्रद्धा एक गुण है जो व्यक्ति के सद्गुणों, सद्विचारों और उत्कृष्ट विशिष्टताओं के आधार पर उसे श्रेष्ठता प्रदान करता है। ऐसे सद्गुणी, सदाचारी और श्रेष्ठजन ही व्यक्ति को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने की सीढ़ी के रूप में सहायक सिद्ध होते हैं और उसके जीवन-पथ को आलोकित करते हैं। कर्म, ज्ञान और उपासना या भक्ति का मूल श्रद्धा ही है। इसी प्रकार भक्ति रसामृत सिंधु नामक ग्रंथ में लिखा गया है कि श्रद्धा से सत्संग, पारस्परिक सद्भाव स्नेह-आदर और सहयोग के संवर्धन के साथ ही समाज में बिखराव पर नियंत्रण और एकत्व की भावना में वृद्धि होती है। समग्र सृष्टि भगवान की ही अभिव्यक्ति है। भगवान श्रीकृष्ण ने ‘गीता’ में एक स्थान पर स्पष्ट घोषणा करते हुए कहा है कि श्रद्धावान व्यक्ति ही मुङो प्राप्त कर सकता है। सारहीन संसार का कोई भी व्यक्ति भगवान को बिना श्रद्धा के प्राप्त कर सकता है। यह श्रद्धा ही है जो समाज को गति, दिशा और सद्भाव उत्पन्न करने के साथ मनुष्यता को विकसित करती है। श्रद्धालु मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को गहराई से प्रभावित करती है। गीता में कहा गया है कि श्रद्धा अध्यात्म क्षेत्र में सात्विकी और कर्म के क्षेत्र में राजसी गुणों को उत्पन्न करती है। संत तुलसीदास ने भी ‘मानस’ में एक स्थान पर कहा है कि ‘श्रद्धा बिना धर्म नहिं होई’। भक्ति के क्षेत्र में श्रद्धा की ही प्रधानता होती है। श्रद्धा और विश्वास के साथ अर्जित ऊर्जा विलक्षण प्रभाव प्रकट करती है। भौतिकता और पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव के कारण हम अपने गौरवशाली अतीत को भूलते जा रहे हैं। वस्तुत: श्रद्धा व्यक्ति के जीवन का उत्कृष्ट आभूषण है। तभी कहा गया है कि श्रद्धावान व्यक्ति ही ज्ञान को प्राप्त कर पाते हैं। यहां स्मरण रखना चाहिए कि श्रद्धा का अर्थ अंधविश्वास नहींहै। जब अंधविश्वास दूर हो जाता है तब श्रद्धा का अभ्युदय होता है।

जय गुरुजी. 

In English:

(Generally, the trust is called faith unwavering commitment to excellence. Faith in practice comes from the theory is then called loyalty. When the integrity of the individual to achieve the ultimate goal of life, enters the field of devotion that take the form of trust. Indeed, faith is a property of the individual virtues, her superiority on Sdvicharon and provides excellent specifications. Such virtuous, righteous and the nobles of the person delivering the peak are helpful as ladders to illuminate the path of his life. Karma, wisdom and faith is the core of worship or devotion. The book is written in a similar devotion Rasamrta Indus presence of the faith, mutual respect and cooperation, promotion of harmony with affection-control and a sense of integrity in society scatter increases. The overall expression of God's creation. Lord Krishna 'Gita' explained a position to announce that the devout person can get Mudo. Immaterial world anyone could get to God without faith. It is faith that society speed, direction and generate harmony with humanity evolves. Faithful deeply affects every area of ​​human life. Gita says that faith in spirituality and karma in Satviki produces majestic qualities. By Saint Tulsidas 'psyche' is a place called the "do no religion without faith Hoi. The area is dominated by faith in devotion. With faith and confidence gained energy reveals remarkable effect. Materialism and the influence of Western culture, we are going to forget her past. Indeed, the life of faith is an excellent ornament. Only that the devout persons are able to obtain knowledge. It should be recalled that the meaning of faith is not blind faith. When superstition goes away is the emergence of trust.)

Jai Guruji

Translate in Japan:


信頼の重要性

(一般的に、信頼は卓越性へのコミットメントを揺るぎない信仰と呼ばれている。実際には信仰は理論から来て、その後忠誠と呼ばれている。個々の完全性は、人生の究極の目標を達成するためにすると、信頼の形をとる献身の分野に入る。確かに、信仰は、個々の美徳の性質であるSdvicharon上の彼女の優位性と優れた仕様を提供します。はしごは、彼の人生の道を照らすためにとして、高潔な正義のピークを提供する人の貴族が役に立ちます。カルマ、知恵と信仰は、礼拝や献身の中核です。本は信仰、相互尊重、協力、愛情制御と社会散乱が増大する整合性の感覚との調和の推進の類似の献身Rasamrtaインダスの存在で書かれている。神の創造の全体的な表現。クリシュナ「ギーター」は敬虔な人はMudoを得ることができることを発表する立場を説明した。重要でない世界の誰もが信仰することなく、神に得ることができる。それは、人類の進化を社会速度、方向とは調和を生成する信仰ある。忠実な、深く人間の生活のあらゆる分野に影響を与えます。ギーターはSatvikiにおける精神性とカルマの信​​仰は、雄大な資質を生成することを言います。聖Tulsidas「精神」とは「信仰ホイアンずに無宗教もしないというところです。エリアは献身の信仰によって支配されている。信仰と自信を持ってエネルギーが顕著な効果を明らかにしました。唯物と西洋文化の影響が、私たちは彼女の過去を忘れてしようとしている。確かに、信仰の人生は、優れた飾りです。熱心な人は、知識を得ることができるだけである。それは、信仰の意味は盲信ではないことを想起すべきである。迷信がなくなったときに信頼の登場です。)

No comments: