चिंतन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें नए विचार आपके दिमाग में आते हैं जो निर्णय लेने में सहायक होते हैं। चिंतन में आए विचार की तुरंत प्रतिक्रिया होती है। विचार को आप पसंद करते हैं या नापसंद लेकिन आपका विवेक विचार को मूर्त रूप देने के लिए अच्छा या बुरा के बारे में सोचता है। और इस तरह से आप सही निर्णय को जानकर संभावनाओं का चुनाव करते हैं।
ऐसे करें चिंतन
- आप हर तरह की संभावनाओं के बारे में सोचें।
- दिमाग को खुला छोड़ दें और जो भी आपके सामने आए उस पर विचार करें।
- वास्तविक विश्लेषण करें, क्योंकि आप स्वयं जानते हैं।
- विवेक से काम लेकर असंभव शब्द को अलग कर दें।
सकारात्मक चिंतन पर सकारात्मक प्रेरक 'रॉबर्ट एच. शुलर' के विचारों से प्रेरणा लेना चाहिए। उनके विचारों के अनुसार, 'संभावनापूर्ण चिंतन विचारों का मैनेजमेंट है। औसत मस्तिष्क में हर दिन दस हजार विचार आते हैं।
इनमें से अधिकांश नकारात्मक होते हैं। संभावनापूर्ण चिंतन सकारात्मक विचारों को नकारात्मक विचारों से अलग करता है। संभावनापूर्ण चिंतक हर विचार में यह खोजते हैं कि क्या इसमें संभावना है।' इसीलिए हमेशा अपने सहयोगियों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
उनका मानना था कि महान व्यक्तियों का जीवन चरित्र बताता है कि उनकी सफलता में उनके सहयोगियों का कितना अधिक स्थान था। उन्होंने कुछ उदाहरण देकर यह बात स्पष्ट की।
- अकबर ने बादशाह बनने पर अपने नवरत्नों (सलाहकारों) की मदद से राज्य का प्रबंधन कुशल तरीके से किया।
- महाभारत-काल का अर्जुन व्याकुल था। वह कुशल योद्धा था, परंतु उसकी सोच स्पष्ट नहीं थी। अर्जुन का राज्य ले लिया गया था, अर्जुन की पत्नी द्रोपदी का अपमान किया गया, युद्ध के मैदान में भी वह निश्चित नहीं था कि वह अपने रिश्तेदारों, गुरुओं और अपने मित्रों करे या न करे। इससे अपने सखा श्रीकृष्ण को सलाहकार बनाया और तब उनके परामर्श से वह इतिहास बनाने में सफल हो सके।
- जर्मनी के जीव वैज्ञानिक एयरलिक के मधुर व्यवहार व संबंधों से प्रभावित होकर उनके सहयोगी समर्पण की भावना से काम करते थे। एक धनी विधवा ने प्रयोगशाला बनाने के लिए उन्हें धन दिया था, जिसके बदले में उन्होंने अपनी प्रयोगशाला का नाम उसके पति के नाम पर रख दिया।
- इटेलियन फिजिस्ट मारकोनी( 1874-1937) में उत्साहपूर्ण सहयोग पाने की अपूर्व क्षमता थी और इसी गुण की वजह से उन्होंने 35 वर्ष की उम्र में यानी ( 1909) में भौतिकी का नोबल पुरस्कार मिला।
- ब्रिटेन के प्रसिद्ध फिजिसिस्ट अर्नेस्ट रदरफोर्ड (1871-1937) के साथ सहयोग करने वाले कई प्रसिद्ध वैज्ञानिक भी थे। उनकी व्यंग्य शैली की क्षमता के कारण ही वह अपने साथियों का काम का बोझ हल्का करते रहते थे।
(Reflection is an important process. The new ideas come to your mind that are helpful in making decisions. The idea came in thinking react immediately. Do you like or dislike the idea, but the idea to realize your conscience thinks about the good or bad. This way you know the right decision and choose possibilities.
So the thinking
You think of all the possibilities.
Leave open mind and consider that your appearances.
Actual analysis because you know yourself.
Discard the word impossible with discretion.
Positive thinking, positive motivational "Robert h. Shuler's should take inspiration from the ideas. According to their view, "the potential is management thinking ideas. Every day an average of ten thousand thoughts that come to mind.
Most of them are negative. Potential is different from thinking negative thoughts to positive thoughts. Potential thinker whether it is likely to look for it in every thought. " Therefore, there should always consult your colleagues.
He believed that the life of the great men of character tells how his colleagues had more space in their success. They illustrate some of it clearly.
On becoming emperor Akbar Navratanas (consultants) to help manage the efficient way.
Arjuna of Mahabharata-time was distraught. He was skilled warrior, but he was not clear on that. Arjun took the kingdom, was an insult to Dropdi Arjun's wife, even he was not sure of the battlefield that his relatives, teachers and friends or not. It made my consultant friend of Krishna and then to be able to make their consultation history.
Germany's sweet treats and relationships influenced by biological Ayrlik colleagues worked with dedication. A wealthy widow gave the lab to make them money, which in turn named his lab put her husband's name.
Italian Fijist Marconi (1874-1937) was a prodigious talent and to get the enthusiastic cooperation of the property at the age of 35, ie (1909) Nobel Prize in Physics.
Britain's famous physicist Ernest Rutherford (1871-1937), who collaborated with many famous scientists said. His satirical style and the ability to lighten the workload of his colleagues lived.
Jai guru ji.
No comments:
Post a Comment