Tuesday, July 26, 2016

समय-प्रबंधन ..(Time management ..)


Image result for Time management

समय को जिंदगी के समान माना गया है। कहते हैं कि अगर आप समय को बर्बाद कर रहे हैं तो अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं। खोए समय को वापस नहीं पाया जा सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने समय का सही उपयोग करे। समय सबसे बलवान होता है। इसलिए कहा गया है कि व्यक्ति बलवान नहीं होता है, समय बलवान होता है। दुनिया के सारे सफल लोगों ने दूसरों की तुलना में अपने समय का ज्यादा सदुपयोग किया। इसलिए वे दूसरों से आगे निकल सके। समय अपनी गति से चलता रहता है, न तो वह किसी की प्रतीक्षा करता है, न किसी के लिए अपनी चाल तेज या धीमी करता है और न ही समय किसी के रोकने से रुकता है। समय का महत्व समझने वाला व्यक्ति अपनी बुद्धि और क्षमता के अनुसार समय का सही उपयोग करता है। भगवान सभी को हर दिन 24 घंटे का समय देते हैं, जो लोग अपने 24 घंटे का सही उपयोग करते हैं, वे दूसरों से आगे निकल जाते हैं, जबकि समय बर्बाद करने वाले केवल तमाशा देखते रह जाते हैं। एडिसन को समय का उपयोग करने की आदत ने ही एक महान वैज्ञानिक बनाया। उन्होंने अपने जीवन में छोटे-बड़े लगभग 2500 अविष्कार किए, जबकि कोई और वैज्ञानिक उनके आसपास तक नहीं पहुंच पाया, क्योंकि शायद किसी वैज्ञानिक ने उस हद तक अपने समय का सही उपयोग नहीं किया, जितना एडिसन ने किया था।  यूं एक मिनट हमारे जीवन को नहीं बदल सकता, लेकिन एक मिनट में लिया गया निर्णय हमारे जीवन को बदल भी सकता है। किसी संत ने अपने शिष्यों से पूछा, जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी चीज क्या है, जिसे हमें न तो कभी खोना चाहिए और न ही उसका गलत प्रयोग करना चाहिए। उनके सभी शिष्यों ने अलग-अलग जवाब देते हुए पैसा, प्यार, मां-बाप, परिवार, धैर्य, साहस, ताकत, ज्ञान, भक्ति, गुरु और सांसों को सबसे जरूरी बताया, लेकिन उनके सबसे प्रिय शिष्य ने समय को सबसे ज्यादा जरूरी बताते हुए कहा कि सांसों के अलावा सभी चीजों को हम खोने के बाद भी प्राप्त कर सकते हैं और सांसों को भी हमें कभी न कभी छोड़ना ही पड़ेगा, लेकिन केवल समय ही जिंदगी की ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जो कोई भी हमें वापस नहीं दिला सकता। दुनिया में केवल समय ही है जो हर इंसान को सीमित मात्र में मिला है, बाकी सब चीजें असीमित हो सकती हैं। 

जय गुरूजी. 

In English:

(Time is equated with life. Let's say you are wasting time, wasting your life. Back up the lost time can not be found. So that each person must make correct use of their time. The time is strong. So that the person is not strong, the time is strong. Many successful people in the world than others to utilize their time more. So they can get ahead of others. Time moves at their own pace, not wait for someone he does not make any fast or slow your move to stop any time nor stays. His intelligence and ability to understand the value of time a person uses the right time. 24 hours a day to give God all the time, people who have perfect use of their 24 hours, they are ahead of the others, while only a waste of time and watch the show go live. Addison using the time as a great scientist who made a habit of. In her career around 2500 large and small grants, while another scientist did not reach around them, perhaps to the extent that any scientist of his time not used correctly, as Edison had done. You can not change a minute of our lives, but the decision in a minute it can change our lives. A saint asked his disciples, the most important thing in life is that we should never lose nor should it abuse. All his disciples Replying different money, love, parents, family, patience, courage, strength, knowledge, devotion, Guru and breath the mandates, but the most important time of their most beloved disciple explains in addition to all the bad things that we can get after losing breath and we will have to leave sooner or later, but the important thing is that the only time that any life we ​​can not bring back. Only time in the world in which every human being has only limited, everything else can be unlimited.)

Jai Guruji.

No comments: