बालों में सफेदी आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। लेकिन उम्र से पहले यदि बाल सफेद होने लगते हैं तो इसे एक समस्या मानना चाहिए। असमय सफेदी के कई कारण हो सकते हैं।
शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी, स्त्रियों में मुख्य रूप से रक्तल्पता, कोई बीमारी जो लंबे समय तक रही हो, कुछ ऐलोपैथी दवाइयां भी असमय सफेदी का कारण हो सकती हैं।
प्रायः लोग असमय सफेदी की स्थिति में बालों में मेहंदी लगाते हैं। मेहंदी कौन-सी लें एवं इसमें कौन सी जड़ी-बूटियां डालें, इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती। मेहंदी का मिश्रण यदि संतुलित न हो तो बालों में रुखापन आ सकता है अथवा सफेदी बढ़ भी सकती है।
अक्सर लोग विभिन्न जड़ी बूटियां उचित मात्रा का ध्यान रखे बिना अंदाज में डाल देते हैं। यह भी याद रखना जरूरी है कि जो जड़ी-बूटियां बाजार से ली जा रही हैं, वे अधिक पुरानी न हों। जड़ी-बूटियों की भी एक्सपायरी डेट होती है लेकिन अभी हमारे देश में इस दिशा में अधिक शोध नहीं हुए हैं। बाजार में किराने की दुकानों में जड़ी-बूटियां कब से हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती। इसी तरह घर में भी अधिक समय तक इन्हें नहीं रखा जा सकता। अक्सर बाज़ार में मिलने वाली काली मेंहदी को लोग सुरक्षित मान लेते हैं। यह हमेशा सुरक्षित नहीं होती क्योंकि निर्माता अक्सर इसमें घातक रसायन मिलाते हैं।
टिप्स :
यदि आप बालों में मेजेंटा रंग देखना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूल क्रश करके डालें।
सर्दियों में मेहंदी लगाएं, तो मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग डाल दें। यह ठंड से बचाएंगी।
ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर सकते हैं।
हिना बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे।
दो चम्मच संतरे के रस में दो चम्मच मेहंदी पाउडर मिलाएं और शैंपू करने के बाद बालों पर लगाएं तथा दस मिनट बाद धो दें।
बालों को रंगने के लिए अगर मेहंदी का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसमें दो चम्मच चाय का पानी मिला लें। बालों का रंग निखर जाएगा।
अगर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल भूरे नहीं काले ही चाहिए तो काली मेहंदी लगाएं या कोई भी हेयर डाई लगाने के बाद मेहंदी के पानी का इस्तेमाल बतौर कंडीशनर करें।
अगर आप लंबी बीमारी से उठी हैं और बाल बेतहाशा झड़ रहे हैं तो मेहंदी को गर्म पानी में घोल कर हर दो-तीन दिन में बालों की जड़ों में लगाएं। बालों का झड़ना कम हो जाएगा।
जय गुरूजी
In English:
(Hair come whiteness is a natural process. But before age seem to be the hair white, it should be considered a problem. There are many causes of premature whiteness.
Lack of essential nutrients in the body, mainly in women Anemic, a disease which are longer, some alopathic medicines may also cause premature whiteness.
Often people in the event of premature white hair and apply henna. What Do Henna What herbs and insert it, no idea about this. If you are not balanced mix of henna hair may moroseness could rise or whitewash.
Various herbs are often put in the proper manner irrespective of the amount. It is also important to remember that the plants have been taken off the market, they are not old. There is also the expiry date of herbs but more research in this direction in our country are not. Grocery stores in the market when the plants do not get any information from it. Similarly, they can not be at home longer. Often in the market to get people safely assume black henna. It is not always safe, because manufacturers often shake the deadly chemicals.
Tips:
If you want to see the color magenta hair, and then enter a crush for hibiscus.
Find winter henna, henna paste, then put some cloves. It will save you from the cold.
More trouble than cold, you henna oil, tea or coffee there Mix water. Dry Amala, turnip juice, cinnamon, walnuts, coffee has some elements that you can mix in henna.
Henna hair before applying the henna powder in a camphor and mix one teaspoon of fenugreek. Save the hair from premature graying.
Mix two tablespoons of orange juice and two tablespoons of henna powder and put it on the hair after shampoo and rinse after ten minutes.
If you are using henna for hair dyeing, so the water and mix two teaspoons of tea. Hair color will sparkles.
After you use henna hair brown or even black hair dye has to find the black after applying mehandi henna to use water as a conditioner.
If you woke up from a long illness and then henna hair wildly discharge dissolved in hot water every two to three days to find the roots of the hair. Hair loss will be reduced.)
Jai guruji.
No comments:
Post a Comment